कबड्डी अंडर 16 में समस्तीपुर चैंपियन, 14 में रही उपविजेता नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर : शहर के पटेल मैदान में स्पोर्ट्से जा रहे चार दिवसीय जिला स्तरीय प्रतिभा खोज मशाल स्पोर्ट्सकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को अंडर-14 व 16 आयु वर्ग में बालिका खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन रहा। कबड्डी प्रतियोगिता के अंडर 16 आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में समस्तीपुर प्रखंड की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का ताज अपने नाम किया वही अंडर 14 में विजेता रही। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एथलेटिक्स, क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद और कबड्डी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। रुक रुक कर हो रही बारिश भी खिलाड़ियों के हौसले को कम नहीं कर सकी। क्रिकेट बॉल थ्रो के बालिका अंदर-14 वर्ग में उजियारपुर की साक्षी कुमारी, मोहिउद्दीननगर की सोनाली कुमारी व विभूतिपुर की लक्ष्मी कुमारी एंव अंडर-16 में मोरवा की अन्नु कुमारी, पूसा की विभा कुमारी व उजियारपुर की सुहानी स्वराज ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. वही लंबी कूद अंडर 14 वर्ग में उजियारपुर की सौम्या परवीन, समस्तीपुर की बेबी कुमारी व अंशु कुमारी और अंडर 16 में पूसा की अंशु कुमारी, उजियारपुर की सुरुचि कुमारी व स्वाति कुमार क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा एथलेटिक्स अंडर 16 बालिका वर्ग के 100 मीटर फर्राटा दौड़ में पटोरी की रिया कुमारी ने गोल्ड मेडल, रोसड़ा की पुतुल कुमारी ने सिल्वर व विभूतिपुर की बबीता कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया. वही 800 मी दौड़ में सरायरंजन की अंजली कुमारी, मोरवा की अनन्या कुमारी व उजियारपुर की प्रियंका कुमारी ने क्रमश गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इसी तरह अंडर 14 बालिका वर्ग के 600 मीटर दौड़ में पूसा की आंचल कुमारी, दलसिंहसराय की गुंजन कुमारी व कल्याणपुर की प्रिया हिंदुस्तानी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। इधर साइकिलिंग रेस के अंडर 14 वर्ग में पूसा की शिवानी कुमारी हसनपुर की अभिलाषा कुमारी व समस्तीपुर की रजिया प्रवीण एंव अंडर-16 में पूसा की नेहा कुमारी शिवाजीनगर की सलिसा सिंह व मोहनपुर की अंजली कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। इसके अलावा टीम इवेंट अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के संघर्षपूर्ण मुकाबले में विधान ने समस्तीपुर की टीम को 4 अंक से एंव अंडर-16 आयु वर्ग में समस्तीपुर ने उजियारपुर की टीम को 12 अंकों से पराजित कर चमचमाती ट्राफी पर कब्जा जमाया. वही कबड्डी अंडर 14 में सरायरंजन ने शिवाजीनगर को पांच अंको से और अंडर 16 में शिवाजीनगर की टीम ने विभूतिपुर को आठ अंकों से हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया. मौके पर जिला स्पोर्ट्स पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रितेश कुमार सिंह ने सभी विजेताओं को चमचमाती ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।