कटिहार में बाढ़ का कहर: गंगा ने छीना घर, भूख-प्यास और लापरवाही से जूझ रहे 400 परिवार; जानें हाल
Bihar: स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन इस भीषण संकट में भी हाथ पर हाथ धरे बैठा है। न पीने के साफ पानी की व्यवस्था है, न खाने का इंतजाम और न ही बीमारों के इलाज के लिए मेडिकल टीम मौजूद है।