Hot News

August 15, 2025

समस्तीपुर

समस्तीपुर के पटेल मैदान में किया गया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह

डीएम ने किया ध्वजारोहण, कई योद्धाओं को किया गया सम्मानित   नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर : ज़िलें के ऐतिहासिक पटेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस को लेकर मुख्य समारोह आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद ध्वजारोहण करते हुए झंडे को सलामी दी। जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए जिले की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं जिले में संभावित योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की। मौके पर एमएलसी डॉक्टर तरुण कुमार, नगर निगम की मेयर अनीता राम, जिला परिषद अध्यक्ष,भाजपा जिला अध्यक्ष नीलम देवी, डीडीसी शैलजा पांडे, एडीएम ब्रजेश कुमार सहित सभी पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कई लोगों को सम्मानित किया। क्रिकेट की दुनिया में जिले का रौशन करने के लिए वैभव सूर्यवंशी के भाई को प्रस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के जिला सलाहकार डॉ ज्ञानेंद्र कुमार, उद्योग क्षेत्र में दामोदर प्लाटिन, अभिनव झा, अतुल कुमार, जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा साक्षी गुप्ता, आयुषी आनंद, समाज के क्षेत्र में राहुल कुमार,अस्पताल संचालन में डीएस डॉक्टर गिरीश कुमार, सड़क दुर्घटना मे ससमय अस्पताल पहुँचाकर ईलाज कराने वाले योद्धा यातायात थाना अध्यक्ष सुनील कांतसिन्हा , शंकर नाथ मिश्रा, दीपक कुमार यातायात थाना समस्तीपुर, मोहम्मद एजाज । विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वालों में परिवहन विभाग के मुकुल कुमार,संतोष प्रसाद सिंह, अभिषेक कुमार, अभिषेक आनंद, पवन कुमार, मोहम्मद हबीब, विश्वनाथ प्रसाद, आंगनबाड़ी सेविका खानपुर की अर्चना कुमारी, सुमन कुमारी, वर्षा सिंह सिन्हा सहित अन्य को सम्मानित किया गया।

समस्तीपुर

80 लाख की लागत से शहर के पेठिया गाछी में केंद्रीय पुस्तकालय का विधायक ने किया शिलान्यास

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर। शुक्रवार को समस्तीपुर शहर के पेठिया गाछी स्थित नवजीवन क्लब के पास लगभग 80 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले केन्द्रीय पुस्तकालय के नए भवन का शिलान्यास फीता काट कर तथा नारियल फोड़ कर स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया l समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी सह नगर पार्षद प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने की। संचालन स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन लाइब्रेरियन विनोद कुमार राय ने की l विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि जिले में लंबे समय से केंद्रीय पुस्तकालय भवन की कमी महसूस की जा रही थी। लेकिन अब यह सपना साकार होने जा रहा है। उनके अथक पहल और सतत प्रयासों से इस परियोजना को मंजूरी मिली है। किसी भी स्थान पर पुस्तकालयों का होना उस समाज के विकास में अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि पुस्तकालय ना केवल ज्ञान का भंडार होता है, बल्कि वह सामाजिक समरसता और सामूहिक जागरूकता को भी बढ़ावा देता है। मौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, समाजसेवी ई. राजेश कुमार, सहायक प्रोफेसर जितेंद्र प्रसाद ननकी, समाजसेवी सह नगर पार्षद प्रतिनिधि रवि गुप्ता , पूर्व नगर पार्षद मन्नू पासवान, मो. अब्दुल, राजा साह, नितिन रैना , मोo नौशाद , मो. नैयर आलम नवाब , व्यवसायी हरेंद्र कुमार , मो. पप्पू मस्तान , लाइब्रेरियन विनोद कुमार राय, सनी पोद्दार ,जॉनी जी , मोo कादिर, अमरनाथ कुमार, वरीय समाजसेवी अशोक कुमार गुप्ता, मो. पप्पू खान, रंजीत कुमार रंभू, मनोज कुमार राय, मो. परवेज आलम, रवि आनंद, राजन राम, मोo शौकत अली, मो. महफूज आलम, अनुभव कुमार सहित सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे l

समस्तीपुर

बीआरबी कॉलेज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

देश प्रेम एवं बलिदानों के कारण ही आज हमें स्वतंत्रता दिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ : प्राचार्य नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर। महाविद्यालय के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ जगदीश प्रसाद वैशयंत्री ने झंडातोलन किया। झंडातोलन के समय एनएसएस, बीआरबी इकाई के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। राष्ट्रगान के बाद प्रधानाचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपना अभिभाषण दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। उन्होंने कहा कि उनके देश प्रेम एवं बलिदानों के कारण ही आज हमें स्वतंत्रता दिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह देश सदैव उनका ऋणी रहेगा और उनको ऐसे ही गर्व और सम्मान के साथ याद करता रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने महात्मा गांधी, बाबा साहब अंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेंद्र प्रसाद, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद आदि को याद किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परंपरा के अनुरूप महाविद्यालय के संस्थापक शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को प्रधानाचार्य के द्वारा आमंत्रित किया गया। झंडातोलन के समय एन एस, एस बी आर बी इकाई के स्वयंसेवक एवं एन सी सी के कैडेट्स मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया। इस अवसर पर स्वयंसेवक आयुष्मान कुमार ने स्वलिखित देशभक्ति कविता का पाठ किया। स्वयंसेवक सुप्रिया कुमारी ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ संगीत प्रस्तुत किया जिससे पूरा परिसर देश भक्ति के भाव से ओत प्रोत हो गया। झंडा तोलन कार्यक्रम के समापन के बाद स्वतंत्रता दिवस की शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य जब डॉक्टर जगदीश प्रसाद बाय संत्री के द्वारा पूर्व प्रधानाचार्य प्रोफेसर बालेश्वर राय की पुस्तक ‘इंग्लिश ग्रामर’ का विमोचन किया गया। जिसमें सभी संस्थापक शिक्षक डॉ अब्दुल जब्बार अली, डॉ गोपाल चंद्र गुप्ता, डॉ अरुण कुमार घोष, डॉ कैलाश साहू, प्रो.(डॉ) कृष्ण कुमार सिंह के साथ संस्थापक शिक्षकेतर कर्मी अरुण कुमार गुप्ता, योगेंद्र राय, लाल बहादुर राय, नारायण पोद्दार आनंद, राम नारायण चौरसिया, सत्यनारायण ठाकुर, दंगल कुमार सिंह, रामभरोस शर्मा, चंदेश्वर साहनी, बिंदेश्वर सहनी, रामचंद्र राय, नागेंद्र राय, मोहन कुमार अजीत राम के साथ वर्तमान में कार्यरत शिक्षाक एवं शिक्षकेतर कर्मी करने मौजूद रहें।स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन स्वयंसेवकों ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई उसमें अनमोल, अनिकेत, गोविन्द, रिशु, शिव शंकर, धीरज, नवीन, कंचन, आयुष्मान, सुप्रिया, आंचल, मुश्कान, अंजली, पुष्पांजलि, प्रिया, सिमरन, मनीष आदि रहे।

समस्तीपुर

सरायरंजन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

नया विचार न्यूज़ सरायरंजन। प्रखंड से लेकर गांव तक में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय एवं पंचायत समिति भवन पर प्रमुख वीणा कुमारी ने झंडोतोलन की। श्री राम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के परिसर में सुपरीटेंडेंट डॉक्टर जीसी कार्ड ने झंडोत्तोलन किया। आंगनबड़ी कार्यालय पर सीडीपीओ पुष्पराज हिमांशु ने झंडोतोलन किया। व्यापार मंडल पर ललन कुमार ईश्वर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार, सरायरंजन थाना परिसर में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, मुसरीघरारी थाना परिसर में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, घटहो थाना में थानाध्यक्ष मंजुला मिश्रा, मनरेगा कार्यालय पर कार्यक्रम पदाधिकारी राहुल कुमार, प्रखंड भाजपा कार्यालय पर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बबलू झा, प्रखंड जदयू कार्यालय पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, सरायरंजन नगर पंचायत कार्यालय पर मुख्य पार्षद पूजा कुमारी, सरायरंजन पश्चिमी पैक्स पर पैक्स अध्यक्ष नीतू देवी, मध्य विद्यालय गंगापुर में प्रधानाचार्य अखिलेश ठाकुर, राजकीय मध्य विद्यालय गुढमा में प्रधानाध्यापिका शांति कुमारी, केएसआर इंटर कॉलेज पर प्रधानाचार्य बद्रीनाथ, केएसआर डिग्री कॉलेज पर प्रधानाचार्य डां. बिपिन झा, इंजीनियरिंग कॉलेज नरघोघी में प्राचार्य डॉ. राजकिशोर तुगनायत, रायपुर बुजुर्ग पंचायत में पंचायत प्रशासन भवन पर मुखिया राधा देवी, धर्मपुर पंचायत में मो. अलाउद्दीन उर्फ पातोजी, मुखिया मुसरीघरारी नगर पंचायत कार्यालय पर मुसरीघरारी की मुख्य पार्षद ने झंडोत्तोलन किया गया। मौके पर बीडीओ सुनील कुमार, सीओ निशांत कुमार, विपिन कुमार ईश्वर, उप प्रमुख संजीव कुमार ठाकुर, अजीत कुमार झा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कुमार विश्वनाथ, बैद्यनाथ ठाकुर, पूर्व जिला पार्षद हरेराम सहनी, मुकेश राय कुमार, विश्वनाथ पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष मुकेश झा, समाज सेवी चंदन कुमार झा, पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश राय, गंगसारा पंचायत के उप मुखिया संतोष कुमार, डीलर अजय कुमार राय, अरुण सोनी, राजीव रंजन, पूर्व मुखिया जितेंद्र राय, सुनील कुमार ईश्वर आदि मौजूद थे।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर

मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज में निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में सेंटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से मजदूर अरुण कुमार की मौत हो गई, जबकि संटू यादव गंभीर रूप से बीमार है।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar: दरभंगा एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट फ्लाइट SG115 लगातार दूसरे दिन रद्द, यात्रियों का फूटा गुस्सा

दरभंगा एयरपोर्ट पर मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट SG115 लगातार दूसरे दिन रद्द कर दी गई, जिससे यात्रियों में भारी नाराजगी देखी गई।

समस्तीपुर, हादसा

सरायरंजन में डूबने से एक युवक की हुई मौ’त 

नया विचार न्यूज़ सरायरंजन । सरायरंजन थाना क्षेत्र के गंगसारा पंचायत के गंगसारा गांव में शुक्रवार की सुबह तालाब में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान उक्त गांव निवासी रंजीत साह (35) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में लोगों एवं परिजनों ने बताया की उक्त युवक सुबह में मछली मारने एवं घोंघा चुनने गया था।घोंघा एवं मछली मारने के दौरान युक्त युवक ने गहरे पानी में चला गया।जिस कारण पानी से नहीं निकल पाया और दम घुटकर मौत हो गया। पानी में डूबकर मौत होने की सूचना पर ग्रामीणों एवं मछुआरों ने पहुंचकर शव को पानी से भरी मसक्कत से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में समस्तीपुर भेज दिया है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक युवक के घर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लगा हुआ है।शोक संवेदना जताने वालों में हरे राम सहनी, मुकेश कुमार,बजरंगी सहनी, संजीत साह,अमित सिंह, कनैया सिंह, गुड्डू सिंह, विशुनदेव साहनी, मुकेश झा, अशोक ईश्वर, बड़ेलाल राय, सोहन साह, रामनाथ सहनी आदि सामिल है।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News : राजधानी में मचा हड़कंप, गाड़ी में मिला दो मासूम बच्चों का शव; जांच में जुटी पुलिस

Bihar : राजधानी पटना में दो बच्चों का शव बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar: जन्माष्टमी पर जमालपुर को बड़ा तोहफा, हावड़ा के लिए दौड़ेगी वंदे भारत, 6 घंटे 35 मिनट में तय होगा सफर

जमालपुर से हावड़ा के बीच वंदे हिंदुस्तान एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ जन्माष्टमी के अवसर पर किया जाएगा। 17 अगस्त से यह ट्रेन नियमित रूप से चलेगी और शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन परिचालन होगा।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: खून से सना कमरा, सिर कटे मिले अधेड़ और पत्नी, समस्तीपुर में दहशत

समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र के सुरहा गांव में गुरुवार रात धारदार हथियार से 45 वर्षीय गंगा प्रसाद यादव की हत्या कर दी गई, जबकि उनकी पत्नी संजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतक की बेटी ने दामाद पर शक जताया है।

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top