Bihar News : क्या आपका सिम 4G है? इसे 5G में बदल लीजिये; अगर ऐसे कॉल आएं तो क्या करें?
Bihar : आपके मोबाइल पर अगर कोई कॉल कर के यह कहे कि आपके फोन में लगा हुआ सिम 4G है, इसको आप 5G में बदल लीजिये, तो थोड़ा संभलिये। यह आपके अकाउंट को खाली करने का न्योता मिल रहा है। आप तुरंत पुलिस के पास जाएं वरना आप भी उसी स्त्री की तरह पछतायेंगे।