नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में मंगलवार को प्रखण्ड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता रामाश्रय प्रसाद एवं संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति सचिव सुनील कुमार ने किया। बैठक में अंचल, नगर पंचायत,स्वास्थ्य,जनवितरण प्रणाली, विद्युत विभाग,बैंक,मनरेगा, कृषि विभाग,बाल विकास सहित प्रशासन द्वारा संचालित सभी प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के संचालन से संबंधित सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। मौके पर सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ–साथ समिति उपाध्यक्ष महेश रजक,सदस्य प्रो. अमरेन्द्र कुमार,जय कुमार सिंह,अजय राय, संजय राय, बबलू झा,बिनोद वाजपेयी,मिलन कुमार सिंह,विदेशी राय,मो. शाकिर रजा,सोनेलाल सहनी,कृष्णा देवी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।