Hot News

August 19, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar : प्रोफेसर के बेटे का अपराधियों ने किया अपहरण, पुलिस को देखकर गाड़ी से कूदकर भागा बच्चा

Bihar : अचानक भीड़ में अफरातफरी का माहौल हो गया, जब भागता हुआ एक बच्चा पुलिस के पास आया और कहने लगा कि कुछ लोग उसका अपहरण कर भाग रहे थे। किसी तरह वह भागकर उनके पास आया है।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar : पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने किया आह्वान, कहा- बेरोजगारी दूर करने और पलायन रोकने के लिए दें साथ

Bihar : मुझे संगठन से निष्कासित करवा दिया, मगर हमें जनता के दिल से बाहर नहीं करवाया और जो जनता के दिल मे डेरा बना लिया वह बिहार के दिल मे डेरा बना लिया। ऐसे लोगों को यहाँ से शिकस्त दें।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: गया जी से दिल्ली के लिए 22 अगस्त को चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Bihar: ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें शयनयान श्रेणी के आठ, साधारण श्रेणी के 11, पैंट्रीकार का एक तथा एसएलआर के दो कोच शामिल होंगे।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar: मुंगेर में वोटर अधिकार यात्रा को लेकर संशय, ठहराव स्थल की तलाश में जुटे नेता; प्रशासन पर लगाया ये आरोप

Bihar: जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायक अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन विपक्ष को तवज्जो नहीं दे रही है। अगर विपक्ष की अनदेखी हुई तो लोकतंत्र कमजोर होगा।

समस्तीपुर

सहारा पढ़ने का, सहारा बढ़ाने का योजनांतर्गत बायोजायम प्रगति छात्रवृत्ति वितरण समारोह उ उ मा वि बेला पंचरुखी में आयोजित किया गया

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर–  समस्तीपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर बेला पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी के वर्ग दशम के 10 चयनित छात्राओं को “सहारा पढ़ने का, सहारा बढ़ाने का” योजना अंतर्गत बायोस्टेडट इंडिया लिमिटेड के द्वारा बायोजायम प्रगति छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अंजनी कुमारी ने किया, जबकि संयोजन शिक्षक शिव शंकर प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन अर्चना कुमारी ने किया।कार्यक्रम की शुरूआत छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत,स्वागत ताली और बुके प्रदान कर किया गया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक महिपाल ने बच्चों के विकास के लिए सहयोग देने हेतु बायोस्टेडट कंपनी को साधुवाद दिया। वहीं संस्था के एरिया सेल्स अफसर सुबोध कुमार, संतोष कुमार और नवज्योति फर्टिलाइजर के निदेशक सोनू कुमार ने छात्रवृत्ति के औचित्य और इसके उपयोग से बच्चों के विकास पर प्रकाश डाला और सभी दस बच्चों को पारितोषिक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि सभी दसों बच्चों के बैंक खाता में पच्चीस सौ रुपए की दर से राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।इस प्रोत्साहन से छात्र छात्राओं में खुशी का माहौल दिखाई दिया।

समस्तीपुर

विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के सफल क्रियान्वयन को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ने की बैठक

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर –  मंगलवार को समस्तीपुर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार के अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ट में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त सभी नेतृत्वक दलो के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक मे प्रखंड विकास पदाधिकारी कल्याणपुर भी उपस्थित थे। बैठक मे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशो पर विस्तारपूर्वक विचार-विर्मश किया गया मान्यता दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण नये पात्र मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपित करने तथा सभी पात्र नागरिको का नाम निर्वाचक नामावली मे दर्ज कराने हेतु सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया। बैठक के प्रमुख निर्णय इस प्रकार रहे: 1. सभी नेतृत्वक दल अपने अपने स्तर से पात्र नगरिको को प्रपत्र भरने हेतु प्रेरित एवं जागरूक करेगें। 2. बी॰एल॰ओ॰ द्वारा घर-घर जा कर मतदाता सत्यापन कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। 3. 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके समस्त पात्र नागरिको का नाम निर्वाचक नामावली मे अनिर्वाय रूप से जोड़ा जाऐगा। 4. निर्वाचक नामावली संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत/आपत्ति के त्वरित निष्पादन हेतु अनुमंडल स्तर पर विशेष हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है। 5. निर्वाचन कार्य से संबंधित समस्त गतिविधियो मे पारदर्शिता एवं शुचिता सुनिश्चित करने हेतु सभी दलों से सहयोग अपेक्षित है। साथ ही सभी नेतृत्वक दलो से अपेक्षा की गयी की वे पुनरीक्षण कार्य मे सक्रिय रूप से सहयोग करेगे तकि निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं अध्यतन बनाय जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशो का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाना अनिर्वाय है तथा इसमे किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी।

समस्तीपुर

उमावि बथुआ बुजुर्ग में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 

नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बथुआ बुजुर्ग में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के पश्चात उन्हें मेडल एवं कलम देकर सम्मानित किया गया। समारोह का उद्घाटन संयुक्त रूप से राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राज किशोर दुगनायत, समाजसेवी रंजीत निर्गुणी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक रवींद्र मोहन कंठ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में रंजीत निर्गुणी ने कहा कि छात्र जीवन में समय के महत्व को जानना एवं अनुशासन की भावना को विकसित कर भविष्य की ओर बढ़ना आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगाने एवं उसे जीवित रखने का संकल्प करवाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ .राज किशोर दुगनायत ने ऐसे कार्यक्रमों की महत्ता एवं भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी गुणवत्ता के आकलन के लिए प्रतियोगिताओं का होना आवश्यक है।प्रतिभाओं का सही मूल्यांकन एवं उसे उचित स्थान मिलने से ही समाज गौरवान्वित होता है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में छात्र-छात्राओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। स्वयं के निर्माण से ही राष्ट्र का निर्माण संभव है। इसके पूर्व आगत अतिथियों को मिथिला की परंपरा के अनुसार चादर, माला एवं पाग भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक विश्वनाथ राम एवं धन्यवाद ज्ञापन रतन कुमार ने किया। मौके पर संजीव कुमार, रणधीर कुमार, केशव कुमार, नीलेश कुमार, चंपिका,रश्मि शांडिल्य, डॉ . रेणु कुमारी, शशिकला, संजना कुमारी, रितु कुमारी,विजय कुमार चौरसिया आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतिभा सम्मान समारोह में 90 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

समस्तीपुर

प्रखंड 20 सूत्री की बैठक में की गई विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा

नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में मंगलवार को प्रखण्ड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता रामाश्रय प्रसाद एवं संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति सचिव सुनील कुमार ने किया। बैठक में अंचल, नगर पंचायत,स्वास्थ्य,जनवितरण प्रणाली, विद्युत विभाग,बैंक,मनरेगा, कृषि विभाग,बाल विकास सहित प्रशासन द्वारा संचालित सभी प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के संचालन से संबंधित सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। मौके पर सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ–साथ समिति उपाध्यक्ष महेश रजक,सदस्य प्रो. अमरेन्द्र कुमार,जय कुमार सिंह,अजय राय, संजय राय, बबलू झा,बिनोद वाजपेयी,मिलन कुमार सिंह,विदेशी राय,मो. शाकिर रजा,सोनेलाल सहनी,कृष्णा देवी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

समस्तीपुर

रूदौली चौक पर मारपीट में एक छात्र घायल 

नया विचार न्यूज़ सरायरंजन –  मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रूदौली चौक पर मंगलवार की शाम मारपीट में एक छात्र बुरी तरह से घायल हो गया । घायल छात्र की पहचान बिक्रम पुर बांदे निवासी विशाल कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया है की उक्त छात्र कुछ दोस्त के साथ उक्त चौक पर था ।किसी बात को लेकर अनबन हो गया।इसी अनबन को लेकर अन्य दोस्तों ने लाठी डंडा से मारपीट कर जख्मी कर दिया। हालांकि मारपीट की घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।छात्र के जख्मी होने की सूचना पर पहुंचे 112 की टीम ने एक दोस्त के मदद से इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल ले गया जहां घायल की इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया की घटना में हुए घायल की ओर से आवेदन नहीं आया है आवेदन आने के बाद दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

समस्तीपुर

मुरादपुर में देसी कट्टा और गोली के साथ अपराधी गिरफ्तार, स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बड़ी वारदात टली

नया विचार न्यूज़ रोसड़ा/समस्तीपुर – रोसड़ा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में सोमवार की देर शाम एक संदिग्ध युवक को हथियार के साथ दबोचकर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की पहचान बेगूसराय जिले के मटिहानी गांव निवासी श्याम ठाकुर का पुत्र कौशल ठाकुर के रूप में हुई है। उसके पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक, मुरादपुर गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी सौरभ कुमार झा की कपड़ा दुकान के पास ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को देखा। उसके हाव-भाव पर शक होने पर जब लोगों ने तलाशी ली तो हथियार और गोली बरामद हुई। तत्पश्चात, ग्रामीणों व दुकानदारों ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया और रोसड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ पीएसआई अनीश कुमार, चंदन कुमार और जितेंद्र कुमार भी मौजूद थे।सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवक जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी के कहने पर हत्या की नीयत से मुरादपुर गांव पहुंचा था। स्थानीय लोगों की सतर्कता और साहसिक पहल से बड़ी वारदात होने से टल गई। थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कौशल ठाकुर का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ रोसड़ा थाना में पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस बार हथियार और कारतूस बरामदगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top