नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर : जिला स्वास्थ्य समिति, समस्तीपुर द्वारा आज सिद्धार्थ गार्डन, काशीपुर में HMIS पोर्टल पर निजी स्वास्थ्य संस्थानों की मैपिंग एवं रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला-सह-समन्वय बैठक का सफल आयोजन डॉ संजय कुमार चौधरी, सिविल सर्जन समस्तीपुर के अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यशाला में प्रशिक्षक जिला योजना समन्वयक श्री आदित्य नाथ झा एवं जिला अनुश्रवण पदाधिकारी श्री आलोक कुमार ने की। इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन की टीम ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। कार्यशाला में जिले के सभी पंजीकृत नर्सिंग होम, निजी क्लिनिक एवं नवजात देखभाल केंद्रों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-5, 2019-20) के आंकड़ों के अनुसार बिहार में 76.2 प्रतिशत प्रसव संस्थागत हैं, जिनमें 56.9 प्रतिशत प्रशासनी एवं 19.3 प्रतिशत निजी संस्थानों में होते हैं। जबकि समस्तीपुर जिले में यह अनुपात 71.9 प्रतिशत प्रशासनी एवं मात्र 11.5 प्रतिशत निजी संस्थानों का है। इस परिप्रेक्ष्य में निजी स्वास्थ्य संस्थानों की HMIS पोर्टल पर अनिवार्य मैपिंग एवं नियमित रिपोर्टिंग अत्यंत आवश्यक है।कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को HMIS पोर्टल पर संस्थानों की मैपिंग की प्रक्रिया, डेटा अपलोडिंग के चरण तथा नियमित रिपोर्टिंग की तकनीकी जानकारी दी गई। साथ ही पोर्टल पर समयबद्ध एवं सटीक रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समस्तीपुर जिले के सभी निजी स्वास्थ्य संस्थान अनिवार्य रूप से HMIS पोर्टल पर पंजीकरण कराएंगे एवं निर्धारित समयावधि में अपनी सेवाओं से संबंधित आंकड़ों की रिपोर्टिंग करेंगे। जिला स्वास्थ्य समिति ने सभी निजी स्वास्थ्य संस्थानों से अपील की है कि वे इस दिशा में सक्रिय सहयोग प्रदान कर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने में सहभागी बनें।