नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर- महागठबंधन उजियारपुर के तत्वावधान में रविवार को विधायक आलोक कुमार मेहता के द्वारा डढ़िया मुरियारो, अंगार घाट एवं चैता दक्षिणी पन्चायत के विभिन्न पन्चायतो में जन सम्पर्क और जन सभा की। आलोक कुमार मेहता ने अपने विधायक कार्यकाल की विभिन्न विकास योजनाओं का शृंखला का चर्चा करते हुए कहा कि मैं अपने विधायक कार्यकाल में उजियारपुर विधानसभा में 267 सड़क का निर्माण,11 पन्चायतो में पुस्तकालय का निर्माण, सभी उच्च विद्यालयों में 100 कमरा और उसमें बेन्च डेस्क की व्यवस्था,20 सामूदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी पन्चायतो में पुस्तकालय का निर्माण आधुनिक तकनीक सुविधाओं से सुसज्जित कर बनाने की योजना है। जो ज्ञान शिक्षा केन्द्र के रूप में काम करेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव बिहार को बचाने के लिए हो रहा है। संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हो रहा है। सभा को भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार,राजद के राम लवलीन राय, भाकपा के आनन्द वर्द्धन सिंह और सूर्यदेव पाण्डेय,प्रभु नारायण राय, विजेन्द्र राम, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, कामेश्वर राय,देव चन्द्र यादव, दिलीप कुमार राय, समीम मन्सुरी, श्री राम यादव, दुर्गेश राय, शोभा कान्त राय, अरुण पासवान, महेश राय, सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।