Hot News

September 8, 2025

शिक्षा, समस्तीपुर

समस्तीपुर में बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा को लेकर जिला अधिकारी ने दिए कई निर्देश

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर।आज समाहरणालय सभागार, समस्तीपुर में जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आगामी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (विज्ञापन संख्या-37/2025, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना) के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु बैठक आयोजित की गई। यह परीक्षा दिनांक 10 सितंबर 2025 को जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 2:15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा की शुचिता एवं विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कुल 08 ज़ोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी तथा 20 स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं कड़ाई से दायित्व निर्वहन करने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था के साथ-साथ आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

समस्तीपुर

समस्तीपुर अपर समाहर्ता ने किया राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर– अपर समाहर्ता समस्तीपुर श्री ब्रजेश कुमार द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। इस अवसर पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता , सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी वीडियों कान्फ्रेंसिंग से जुडे रहे। बैठक में आंतरिक संसाधन तथा राजस्व संबंधी प्रतिवेदन की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। विभिन्न कार्यालयों द्वारा माह अगस्त 2025 तक की राजस्व वसूली प्रगति प्रस्तुत की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कई विभागों एवं कार्यालयों ने निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व अर्जित किया है, वहीं कुछ विभागों में उपलब्धि अपेक्षित स्तर से कम रही। जिलाधिकारी ने ऐसे विभागों को लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया। म्यूटेशन (Mutation) से संबंधित प्रगति की समीक्षा में बताया गया कि जिले में अब तक कुल 37,565 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 31,520 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं तथा 3,938 आवेदन रिवर्टेड हुए हैं। वर्तमान में 6,045 आवेदन लंबित हैं, जिनमें से 4,719 आवेदन 20 दिनों से अधिक समय से लंबित पाए गए। अपर समाहर्ता ने संबंधित अंचलाधिकारियों एवं राजस्व पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित आवेदनों का शीघ्र एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें। बैठक में Parimarjan Plus (डिजिटाइज्ड एवं छूटे हुए जमाबंदी), ROR Verification Report, प्रशासनी भूमि सत्यापन एवं म्यूटेशन, Abhiyan Basera-2, आधार सीडिंग, ई-मैपिंग (E-Mapi Online Filling), RCMS Mutation Appeal, Rent Collection एवं LPC जैसे विषयों की भी गहन समीक्षा की गई। अपर समाहर्ता ने कहा कि सभी ऑनलाइन सेवाओं को पारदर्शी एवं जनसुलभ बनाया जाए ताकि आम जनता को न्यूनतम समय में सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि राजस्व संग्रहण को लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए, लंबित मामलों की साप्ताहिक समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए, तथा संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का समयबद्ध निर्वहन करें।

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाएं एनडीए कार्यकर्ता – उमेश सिंह कुशवाहा

नया विचार न्यूज़ पटना-  सीतामढ़ी के बेलसंड विधानसभा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार जनता दल (यू) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि डबल इंजन की एनडीए प्रशासन विकसित बिहार के सपनों को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि केंद्र में मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा राज्य में मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की जोड़ी आम जनमानस के हित में निरंतर समर्पित रूप से कार्यरत है। श्री कुशवाहा ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2005 में सुशासन का नया अध्याय शुरू करते हुए बिहार को पिछड़ेपन के चंगुल से मुक्त कर विकास की राह पर अग्रसर किया। उनकी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहा है। उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा पर श्री नीतीश कुमार गहरा आभार व्यक्त किया, जो राज्य की बड़ी आबादी के जीवन स्तर में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री स्त्री रोजगार योजना एवं 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली जैसी ऐतिहासिक घोषणाएं समाज के हर वर्ग के लिए हितकारी साबित होंगी। श्री कुशवाहा ने बताया कि सीतामढ़ी के पुनौराधाम में भव्य माँ जानकी मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस ऐतिहासिक परियोजना के लिए राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा ₹882 करोड़ 87 लाख रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है। इसे पूरा होने से क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन को नई दिशा एवं पहचान मिलेगी, साथ ही हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जो जिले के आर्थिक विकास को नई उछाल प्रदान करेंगे।प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पाँच घटक दलों के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बेहतर समन्वय के साथ मिलकर डबल इंजन प्रशासन की उपलब्धियों को प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाएं और बेलसंड सहित संपूर्ण बिहार में एनडीए की प्रचंड विजय सुनिश्चित करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एकजुट प्रयास से आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए का परचम लहराएगा।

बिहार

परिवार नियोजन पखवाड़ा मेला का दीपप्रज्वलित कर किया गया उद्घाटन

नया विचार न्यूज़ सुपौल।सुपौल सिविल सर्जन, के अध्यक्षता में मिशन परिवार विकास अभियान कार्यक्रम अंतर्गत परिवार नियोजन पखवाडा मेला का आयोजन किया गया। इस पखवाडा के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉ ए. एसपी सिन्हा, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार, बालकृष्ण चौधरी जिला योजना समन्वयक सह प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक कुमार जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, अभिनव आनंद, अस्पताल प्रबंधक- सदर अस्पताल, उजाला सिन्हा, परिवार कल्याण परामर्शी, सदर अस्पताल, सुपौल, बंधुनाथ झा, एड्स परामर्शी सदर अस्पताल, सुपौल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर परिवार नियोजन पखवाडा मेला का उदघाटन किया गया। जिसमें परिवार नियोजन संबंधी सभी उपायों पर विशेष स्टॉल लगाकर आमजनों को परिवार नियोजन के बारे में विस्तृत परामर्श दिया गया ताकि जिला के कुल प्रजनन दर में कमी आ सके और जिले के परिवार नियोजन लक्ष्य को प्राप्त जिले का TFR घटाकर 2 तक किया जा सके। ज्ञात हो कि सुपौल जिले के सभी प्रखंडों में दिनांक 08 सितम्बर से 20 सितम्बर तक चलने वाले पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु विभिन्न माध्यमों से आमजन में जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार किया गया। यह पखवाडा काफी खास है क्योंकि इसी माह हिन्दुओ का महापर्व दशहरा, दिवाली एवम् छठ पूजा होना है जिसमे भरी संख्या में बहार में कार्य करने वाले लोग अपने परिजनों के पास आते है जिस कारण छूटे हुए सभी योग्य लाभार्थी तक सेवा पहुचाया जा सकता है। इस पखवाडा के माध्यम से सभी को सन्देश दिया गया की प्रत्येक दंपति को छोटा परिवार रखने का प्रयास करना चाहिए ताकि अपने बच्चों का सही से देखभाल कर सके। एवं लोगो में जागरूकता पैदा किया जाय जिससे परिवार नियोजन के विभिन्न उपाय यथा-स्त्री बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, पी०पी०आई०यू०सी०डी०, कॉण्डोम इमरजेंसी पिल, अंतरा एवं छाया के माध्यम से योग्य दंपति अपना परिवार नियोजन करवा सकते हैं। परिवार नियोजन के अस्थायी एवं स्थायी उपाय नव दंपति के पास निश्चित रूप से पहुंचे ताकि बच्चों में देरी एवं बच्चों में अंतराल रखने में मदद मिल सके। अभियान के माध्यम से लोगो को इसमें मिलने वाले लाभ की राशी के बारे में आमजन को बताया गया की यथा पुरुष नशबंदी कराने पर लाभार्थी को 3000 तथा उत्प्रेरक को 400 रूपए की क्षतिपूर्ति राशी दी जाती है साथ ही स्त्री बंध्याकरण हेतु गर्भपात उपरांत बंध्याकरण में लाभार्थी को 2000 तथा उत्प्रेरक को 300 रूपए और प्रसव पश्चात बंध्याकरण में लाभार्थी को 3000 तथा उत्प्रेरक को 400 रूपए की क्षतिपूर्ति राशी दी जाती है। अंतरा का इंजेक्शन लगाने पर आशा एवं लाभार्थी को भी प्रशासन से द्वारा राशी दी जाती है। परिवार नियोजन किस प्रकार माता एवं बच्चा के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है इस पर गहन चर्चा की गयी। ANM स्कूल के छात्राओं के द्वारा नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया । इस अभियान के दौरान सभी प्रशासनी स्वास्थ्य संस्थानों में PHC/CHC/SDH/DH में स्त्री बंध्याकरण तथा पुरुष नशबंदी की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध है साथ ही लाभार्थी को प्रशासन के तरफ से क्षतिपूर्ति राशी भी दी जाएगी। इसके लिए लाभार्थी चाहे तो अपने गावं की आशा / ANM दीदी से भी संपर्क कर सकती है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉ ए. एसपी सिन्हा, बालकृष्ण चौधरी जिला योजना समन्वयक सह प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक कुमार, मौजूद थे।

समस्तीपुर

सरायरंजन में मृतक के परिवार से मिले जल संसाधन मंत्री 

नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : स्थानीय जदयू विधायक सह राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी सोमवार की दोपहर प्रखंड के चिंतामनपुर गांव निवासी राजद नेता राजन प्रसाद सिंह उर्फ राजू सिंह के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजू सिंह के जेष्ठ पुत्र संजीव कुमार की हत्या पर शोक प्रकट करते हुए सांत्वना दी। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मालूम हो कि उक्त युवक को कतिपय लोगों ने विगत 1 सितंबर की अलसुबह हत्या कर शव को सरैया पुल स्थित एनएच 28 किनारे एक झाड़ी में फेंक दिया था। मृतक परिवार से मिलकर मंत्री ने कहा कि क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार के समान है। उनके दुख में शामिल होना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने मृतक के स्वजनों से कहा कि दुख की इस घड़ी में धैर्य एवं साहस से काम लेने की जरूरत है। इसके बाद मंत्री प्रखंड के खालिसपुर निवासी चंद्रभूषण प्रसाद सिंह के पुत्र शिवम कुमार के निधन पर उनके स्वजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। साथ ही प्रशासनी नियमानुसार आवश्यक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि शिवम कुमार की करंट लगने से दो दिनों पर पूर्व मौत हो गई थी। मौके पर पूर्व प्रमुख रंजीत पटेल, लालबाबू ईश्वर, संजय कुमार राय, रामलाल झा, परमानंद साह विकास कुमार ठाकुर,उमेश सिंह चंद्रशेखर सिंह,शिव कुमार सिंह,मंतोष कुमार सिंह, मिलन कुमार सिंह,शंभू सिंह राजीव सिंह,सुधीर कुमार सिंह ,अरुण सिंह आदि मौजूद रहे।

अपराध, समस्तीपुर

शिक्षिका ने पति से जान बचाने की लगाई गुहार 

नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ स्थित वास्तु विहार में रहने वाली एक शिक्षिका ने अपने पति से जान बचाने को लेकर एक प्राथमिककी दर्ज कराई है। मुसरीघरारी थाना कांड सं. 148/25 के तहत दर्ज प्राथमिकी में शिक्षिका सोनाली कुमारी ने कहा है कि वह मूल रूप से जिले के सिंघिया थाना अंतर्गत कुंडल वार्ड 11 निवासी रंजेश कुमार सिंह की पत्नी हैं। वर्तमान में वह मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के वास्तु विहार, क्वार्टर नं. 14 सी में रहती हैं। पूर्व में उनके पति ने उसके साथ काफी मारपीट की, जिसको लेकर उन्होंने स्त्री थाना में कांड सं. 65/24 दर्ज करवाई तथा बाद में तलाक बाद सं. 41/25 दाखिल करवाई । इस पर उनके पति को नोटिस भेजा गया,जिससे हुए बेहद नाराज हो गए। आक्रोशित होकर उसके पति ने बार-बार उक्त शिक्षिका के डेरा पर आकर उन्हें गला दबाकर मारने का प्रयास किया। पर आस –परोस के लोगों के जुट जाने से उसकी जान बच गई। इतना ही नहीं विगत 23 अगस्त को भी जब उक्त शिक्षिका ने बस पकड़ने के लिए वास्तु विहार के गेट पर आई तो पूर्व से घात लगाए उसके पति उसे पकड़ कर सरेआम बेइज्जती की तथा उस पर छिड़कने के लिए पॉकेट से एसिड की बोतल निकालने लगे। वह किसी तरह जान बचाकर बस में चढ़ गई। इस संबंध में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

समस्तीपुर

आठ सूत्री मांगों को ले स्वच्छता कर्मियों ने शुरू की हड़ताल 

नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में सोमवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से जुड़े कर्मियों एवं पर्यवेक्षकों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजू कुमार ने की। बैठक में मुख्य रूप से आठ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया। संघ की मुख्य मांगों में अंशकालीन से पूर्णकालीन करने, ससमय वेतन, इपीएफ और मानदेय की बढ़ोतरी करने जैसी मांगे शामिल हैं। उपस्थित संघ के सदस्यों में ओम प्रकाश, पुरुषोत्तम कुमार, अजीत कुमार साह,पंकज कुमार साह, संजय कुमार, फुलबाबू राय, सुबोध कुमार, सुमित कुमार, कौशल राय आदि शामिल थे।

समस्तीपुर

समस्तीपुर छात्र राष्ट्रीय जनता के जिला सचिव बने राकेश यादव जिलाध्यक्ष रौशन कुमार यादव ने सौंपा पत्र

नया विचार न्यूज़ मोरवा:- मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकपहाड़ पंचायत निवासी योगेन्द्र राय, उपेन्द्र राय जी के पौत्र राकेश यादव को छात्र राजद जिला सचिव समस्तीपुर बनाया गया बनने पर , मोरवा विधायक श्री रणविजय साहू, उजियारपुर संगठन जिलाध्यक्ष श्री राजेश्वर महतो, महेश्वर राय , संजय कुमार सुमन , नवीन कुमार, रामचंद्र राय , रंजीत राय, चंदन कुमार यादव, संतोष यादव , पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार राय, सरपंच पति अविनाश राय , जितेन्द्र राय , अर्जुन राय तबरेज आलम, पंचायत समिति पवन कुमार यादव, रजनीश कुमार, अजहर मिकरानी, छत्रधारी यादव , देवानंद राय , सुरेश राय , रंधीर कुमार, चमन यादव, दीपक कुमार, प्रियांश कुमार, आलोक यादव , रमेश कुमार, शशिकांत राय , रत्नेश कुमार, बबलू यादव , अभय कुमार, छोटू कुमार, बांबी राय , सोनू कुमार, आदि लोगों ने बधाई दी!!

राजनीति, समस्तीपुर

तेजस्वी यादव की पत्नी को राजबल्लभ यादव द्वारा विवादित टिप्पणी के बाद समस्तीपुर राजद महिला सेल ने की कार्रवाई की मांग

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – तेजस्वी यादव की पत्नी को राजबल्लभ यादव द्वारा ‘जर्सी गाय’ कहने की विवादित टिप्पणी के बाद समस्तीपुर राजद स्त्री सेल की जिलाध्यक्ष सह नगर पार्षद पिंकी राय ने राजबल्लभ यादव पर करारा प्रहार किया है । राजद नेत्री ने बयान की तीव्र निंदा करते हुए कहा है कि राजबल्लभ यादव का बयान नारी समाज और सभी वर्गों का अपमान है । इस तरह की भाषा सभ्य समाज में असहनीय है ।उन्हें फिर से जेल भेजा जाना चाहिए । राजबल्लभ यादव असभ्य व अमर्यादित प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और उनका नैतिक और नेतृत्वक पतन निश्चित है ।स्त्री पर इस तरह की टिप्पणी एक अपराध है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । स्त्री आयोग को इस पर संज्ञान लेते हुए राजबल्लभ यादव पर कठोर करवाई करनी चाहिए ।

समस्तीपुर

दलसिंहसराय के बलान नदी में नहाने गई 5 साल की बच्ची कि नदी डूबने हुए मौ”त

नया विचार न्यूज़ दलसिंहसराय। नगर परिषद क्षेत्र के बलान नदी में रविवार की दोपहर स्नान करने गई 5 साल की बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई। परिजन और ग्रामीणों के काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्ची का नदी में कुछ पता नहीं चला बाद में ग्रामीणों ने एसटीएफआर की टीम को घटना की जानकारी दी जानकारी मिलने पर तुरंत घटना स्थल पर पहुंची एसटीआरफ की टीम बालन नदी में डूबी बच्ची को खोजने लगे काफी खोजबीन के बात बच्ची नहीं मिलने पर निराश हो कर एसटीआरफ साम होने के कारण टीम वापस चली जाती है।लेकिन बच्ची के परिजन और ग्रामीण नदी में बच्ची को खोजते रहे। लास्ट में करीब रात के 9 बजे के आसपास बच्ची के स्व को नदी से खोज निकालती है। बता दे कि दलसिंहसराय नगर परिषद के चकनवादा वार्ड 6 निवासी मोहम्मद आरिफ की पुत्री रिफाहत उम्र लगभग 5 साल की बताई जाती है। वही दलसिंहसराय शहर के बालन नदी में डूबने से बच्ची की मौत के होने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। वही इस घटना से आसपास के इलाके में पूरा गम का माहौल छा गया है।

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top