BPSC TRE 4: पटना में आज फिर से शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, TRE 4 के मुद्दे पर सीएम हाउस का घेराव करेंगे
TRE 4 Protest: शिक्षक अभ्यर्थी TRE 4 में 26 हजार पदों पर बहाली नहीं चाह रहे हैं। वह एक लाख पद पर बहाली की मांग कर रहे हैं। उनका तर्क यह है कि प्रशासनी स्कूल में एक लाख से अधिक पद रिक्त बचे हैं। प्रशासन ने पहले एक लाख से अधिक पदों पर बहाली की बात कही थी।