Hot News

September 25, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Crime: मुखिया की गोली मारकर हत्या, चुनावी माहौल के बीच समस्तीपुर में बड़ी वारदात

Bihar Crime: घटना की सूचना मिलते ही उजियारपुर थाना पुलिस और दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इधर, वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar : बिहार सरकार ने 10327 नए पदों का किया सृजन, जल्द होगी नियुक्ति; जानिए किस विभाग में कितनी हैं सीटें

Bihar : बिहार प्रशासन ने 10327 नए पदों का सृजन किया है। इसको लेकर प्रशासन बहुत जल्द नियुक्ति करेगी। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग से लेकर अलग-अलग कई विभागों में बहाली की जाएंगी। 

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Railway: रांची-आरा व कामाख्या के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन, बक्सर के लिए भी सुविधा; जानें कहां-कहां रुकेगी

Bihar News: रक्सौल और चर्लपल्ली के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 07052/07051 रक्सौल-चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल का टर्मिनल परिवर्तन किया जा रहा है।

समस्तीपुर

समस्तीपुर मंडल में “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025” का आयोजन

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर- समस्तीपुर रेल मंडल में दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े का उद्देश्य रेल परिसर, स्टेशनों, कार्यालयों, कॉलोनियों तथा यात्री सुविधाओं को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखने के साथ-साथ आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। पखवाड़े के दौरान मंडल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके तहत आज 25 सितम्बर 2025 (गुरुवार) को समस्त मंडल में “एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान दिवस का आयोजन किया गया। इस“एक दिन, एक घंटा, एक साथ” श्रमदान के दौरान सभी कार्यालयों में श्रमदान अभियान चलाया गया। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में भी जन सहभगिता से रेल परिसर को सुंदर बनाने का यह श्रमदान अभियान चला जिसमें काफी लोगों ने भागीदारी की और परिसर को साफ सुथरा बनाने में अपना श्रमदान किया।उल्लेखनीय है कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 02 ऑक्टुबर, 2025 तक चलेगा जिसके तहत कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

समस्तीपुर

दुर्गा पूजा को लेकर जिला अधिकारी ने की बैठक

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – जिलाधिकारी समस्तीपुर  रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा एवं आगामी दुर्गा पूजा तथा दशहरा पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था संबंधी बैठक आयोजित की गई।बैठक में पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि – 1. निर्वाचन संबंधी तैयारी निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारी को अपने दायित्वों का पूर्णतः निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। अति संवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष सतर्कता एवं निगरानी रखने को कहा गया। आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। 2. दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व की विधि-व्यवस्था सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा विद्युत, पेयजल एवं स्वच्छता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए यातायात विभाग को पूर्व से ही आवश्यक योजना बनाने को कहा गया। सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित गश्त एवं सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया। किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने तथा शांति समिति की सक्रियता बनाए रखने को कहा गया। अंत में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य एवं पर्व-त्योहार दोनों ही प्रशासन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, अतः सभी अधिकारी परस्पर समन्वय स्थापित कर दायित्वों का निर्वहन करें ताकि जिले में शांति, सौहार्द एवं विधि-व्यवस्था बनी रहे.

समस्तीपुर

सरायरंजन के नरघोघी में सेना के हेलीकॉप्टर ने किया मॉकड्रिल 

नया विचार न्यूज़ सरायरंजन । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 को सरायरंजन के नरघोघी में आगमन से पूर्व गुरुवार की दोपहर सेना के हेलीकॉप्टर ने पूर्वाभ्यास किया। सेना के हेलीकॉप्टर को नरघोघी हाई स्कूल मैदान में हैलिपैड पर उतार कर हैलिपैड को देखा और परखा।सेना के हेलीकॉप्टर आते देखकर क्षेत्र के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने मैदान में हेलिकॉप्टर को देखने पहुंच गए।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Election: बिहार सरकार के मंत्री का काला चिटठा लेकर आए पीके, सीएम से की अपील, कहा- आप करें कार्रवाई

Bihar Election : बिहार प्रशासन के मंत्री अशोक चौधरी और प्रशांत किशोर के बीच ठन गई है। आज जन सुराज ने अशोक चौधरी पर लगाये गये गंभीर आरोप को साबित करने के लिए सारा काला चिटठा सामने रख दिया। अब सीएम से अपील की है कि आप ही अब न्याय कीजिये।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: रील्स के फेर में अबतक की सबसे बड़ी घटना; गयाजी में एक साथ नौ लोग डूबे, पांच की हुई मौत

एसडीएम केशव आनंद ने बताया कि अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष की पहल पर 6 युवकों की पहचान हो गई है।

समस्तीपुर

डीएम, एसपी ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश 

नया विचार न्यूज़ सरायरंजन । प्रखंड के नरघोघी गांव स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय में 27 सितंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा पांच जिला के विधायक दस जिलाध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों एवं अन्य भाजपा के संगठित पदाधिकारियों के साथ बैठक को संबोधित करेगें। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आयोजित कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को कालेज के सभागार में डीएम रौशन कुशवाहा,एसपी अरविंद प्रताप सिंह एवं एन आई टी टीम ने जिला एवं प्रखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम,एसपी एवं एन आई टी टीम ने अधिकारियों को की आवश्यक निर्देश दिया। श्री शाह के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों से पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इंकार किया है। बैठक में विधान पार्षद डा. तरूण कुमार, समस्तीपुर दक्षिणी जिलाध्यक्ष शशिधर झा, एसडीओ दीलीप कुमार आदि दर्जनों अधिकारी मौजूद थे।

बिहार

दरभंगा कोचिंग डिपो में अमृत भारत ट्रेन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,डीएवी स्कूल, दरभंगा के बच्चों को ट्रेन की विशेषताओं के बारे में गहनता से बताया गया

बच्चों ने बड़े उत्साह से इन सबकी जानकारी ली नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर: समस्तीपुर मंडल के कोचिंग डिपो, दरभंगा में आज“अमृत हिंदुस्तान ट्रेन जागरूकता कार्यक्रम”का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दरभंगा स्थित डी.ए.वी. स्कूल के लगभग 30 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को अमृत हिंदुस्तान ट्रेन की विशेषताओं, तकनीकी संरचना तथा रख-रखाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बच्चों को यह बताया कि अमृत हिंदुस्तान ट्रेन को यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखकर विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। अमृत हिंदुस्तान ट्रेन की प्रमुख विशेषताएँ: यह ट्रेन गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है, जिसमें सामान्य यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। • डिब्बों में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट की सुविधा। • यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए एयर स्प्रिंग सस्पेंशन। • रात में सुरक्षित आवाजाही के लिए रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स। • दिव्यांगजन-अनुकूल एवं स्वच्छ प्रसाधन की व्यवस्था। • सुरक्षा के लिए फायर डिटेक्शन एवं टॉक-बैक यूनिट। • बेहतर रोशनी हेतु आधुनिक एलईडी लाइटिंग व्यवस्था। • आकर्षक और आधुनिक इंटीरियर डिज़ाइन। • गाड़ियों के बाहरी हिस्से में नयनाभिराम पेंटिंग और आधुनिक लुक। विद्यार्थियों ने कोचिंग डिपो का भ्रमण कर प्रत्यक्ष रूप से देखा कि किस प्रकार रेलवे इस “आम जन की प्रीमियम ट्रेन” का रख-रखाव करता है। बच्चों ने ट्रेन के डिब्बों के अंदर जाकर उसकी अत्याधुनिक सुविधाओं को नजदीक से देखा और समझा। रेलवे अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अमृत हिंदुस्तान ट्रेन का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर अनुभव, सुरक्षित यात्रा और आरामदायक सफर प्रदान करना है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रेलवे की आधुनिक कार्यप्रणाली से परिचित कराना, उन्हें नई तकनीकों के प्रति जागरूक करना तथा अमृत हिंदुस्तान ट्रेन जैसी आधुनिक तकनीक युक्त ट्रेनों के माध्यम से देश की नवीनतम तकनीकों और तकनीकी प्रगति अवगत कराते हुए प्रेरित करना था।

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top