गेट लगाने को लेकर दो पक्षों की नोकझोंक
प्रतिनिधि, सीवान.नगर थाना क्षेत्र के चिकटोली मोड़ पर दुर्गापूजा के लिए गेट लगाने को लेकर गुरुवार की संध्या दो पक्षों में नोक-झोक हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की संध्या चोकटोली मोड़ पर एक पक्ष द्वारा नवरात्र के अवसर पर होने वाली मेला का आयोजन को लेकर गेट लगाने का काम किया जा रहा था. तभी दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया कि यहां गेट नहीं लगेगा. इसके बाद दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई. मामला धीरे-धीरे बढ़ता गया. इसके बाद किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. जहां कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को समझा बूझकर शांत कराया. इसके बाद पुलिस के कहने पर दुर्गा पूजा गेट को हटा दिया गया. वहीं दूसरा पक्ष द्वारा लगाया गया पोस्टर को भी एक पक्ष ने हटवाने के लिए पुलिस को कही. पुलिस के निर्देश पर पोस्टर को भी हटाया गया. जिसके बाद मामला शांत हुआ .वहीं गुरुवार की पूरी रात शुक्रवार को पूरे दिन पुलिस की तैनाती की गई.ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो. रेलवे सुरक्षा बल ने बैग बरामद कर मालिक को लौटाया सीवान. रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने प्लेटफार्म नंबर तीन से एक लावारिश पिट्ठू बैग बरामद कर उसे सुरक्षित उसके मालिक आलोक कुमार तिवारी को लौटा दिया. शुक्रवार की सुबह कांस्टेबल बबलू कुमार यादव ने ओवर ब्रिज की सीढ़ी के पास बैग पाया था. सहायक उप-निरीक्षक मयंक भूषण तिवारी ने बैग में पॉकेट डायरी, आधार कार्ड, दो पासबुक, एसबीआई का एटीएम कार्ड, बंद मोबाइल फोन, कपड़े, पूजा का सामान और अन्य छोटे-छोटे आवश्यक वस्त्र मौजूद थे. डायरी और मोबाइल नंबर के आधार पर बैग मालिक का पता चला. जिसके बाद आलोक कुमार तिवारी, छपरा निवासी को लौटा दिया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post गेट लगाने को लेकर दो पक्षों की नोकझोंक appeared first on Naya Vichar.