महाविद्यालय परिसर में शिक्षक व राजद छात्र नेता भिड़े, एक-दूसरे पर लगाया आरोप
झाझा. देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय परिसर में राजद छात्र नेता व उसके सहयोगी तथा महाविद्यालय के गणित विभाग के प्राध्यापक प्रो राकेश पासवान के बीच कहा सुनी हुई. दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है. प्राध्यापक श्री पासवान ने राजद छात्र नेता नवीन कुमार व उसके सहयोगियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रत्येक दिन की भांति शनिवार को महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं से संबंधित कार्य का निष्पादन कर रहा था. तभी छात्र नेता नवीन कुमार, मनीष कुमार समेत कई लोग आया व अनाप-शनाप बात करते हुए धक्का-मुक्की करने लगा. इसके अलावा जाति सूचक शब्द का भी इस्तेमाल किया. इस कारण मैं काफी आहत हुआ हूं. इसे लेकर हमने महाविद्यालय के प्राचार्य को लिखित सूचना दी है. इधर, राजद नेता मनीष कुमार यादव, नवीन कुमार आदि ने बताया कि महाविद्यालय के शिक्षक प्रो राकेश पासवान मेरे साथ अभद्र व्यवहार, धक्का मार कर कमरे से बाहर करने व धमकी दी है. छात्र ने आरोप लगाया कि वह एनएसएस से जुड़े हुए हैं. इससे जुड़ी सारे क्रियाकलाप की जानकारी हमलोगों को नहीं देते हैं जो सरासर गलत है. इस कारण हमलोग महाविद्यालय में संचालित किसी भी तरह के कार्य से वंचित रह जाते हैं. साथ ही कहा कि वह अपने करीबी और स्वजाति के छात्र-छात्राओं के कार्य करने में रुचि लेते हैं. इनका हमेशा ऐसा व्यवहार रहता है. छात्र नेता ने श्री पासवान पर मानसिक रूप से विकृत व पूर्वाग्रह से ग्रसित होने का भी आरोप लगाया है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ अजफ़र शम्सी ने कहा कि गणित के प्राध्यापक राकेश पासवान व छात्र नेता मनीष कुमार यादव, नवीन कुमार आदि द्वारा मुझे लिखित सूचना मिली है. इसके बाद हमने चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. जिसमें कॉलेज के प्राध्यापक प्रो शाहिद अख्तर, प्रो रूबी कुमारी, प्रो अजीत कुमार यादव, प्रो ईश्वर पासवान को रखा गया है. जिसे जांच करने को कहा गया है. जांच में जो भी बातें सामने आयेगी. उस आधार पर कार्रवाई की जायेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post महाविद्यालय परिसर में शिक्षक व राजद छात्र नेता भिड़े, एक-दूसरे पर लगाया आरोप appeared first on Naya Vichar.