Navratri Day 7 Bhog Ideas: मां कालरात्रि को अर्पित करें उनका प्रिय भोग, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि
Navratri Day 7 Bhog Ideas: नवरात्रि के 7 वें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है. ऐसा माना जाता है कि मां दुर्गा के इस रूप ने कई राक्षसों का वक्ष किया था. जब भी कोई अपने आप को बहुत ज्यादा परेशानी में या फिर शत्रुओं के बीच में घिरा हुआ पता है तो वो कालरात्रि मां की आराधना करके खुद को उन सभी चीजों से मुक्त पता है. ऐसे में जो भी भक्त नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं वो भोग भी इस दुविधा में होंगे को मां का पसंदीदा भोग क्या है, तो मां कालरात्रि को गुड़ वाली चीजों का भोग लगाया जाता है. ऐसे में इस आर्टिकल में आपको गुड़ से बनने वाली कुछ रेसिपी के बारे में बताएंगे जो कि आसानी से आप घर पर बना सकते हैं. गुड़ वाली खीर खीर को भोग के रूप में हर कोई बनाता है और इसे मां का प्रिय भी माना जाता है. ऐसे में आप नवरात्रि के सातवें दिन गुड़ वाली खीर बना सकते हैं. इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है और ये काफी स्वादिष्ट भी होता है. इसे घर में तैयार करके आप भोग लगा सकते हैं और उसके बाद सभी को प्रसाद के रूप में बांट सकते हैं. Navratri day seven bhog गुड़ नारियल की लड्डू इसे बनाने के लिए पानी वाले नारियल की जरूरत लगेगी. यह बनाना आसान है इसे बनने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है. इसे बनाने के लिए आप 100 ग्राम गुड़ के साथ कद्दूकस किए हुए नारियल को इसमें मिलाकर एक सूखा पेस्ट तैयार कर सकते हैं और इसमें ढेर सारे काजू बादाम को भी डाल सकते हैं, इससे यह काफी ज्यादा स्वादिष्ट बनेगा. इसे भोग में लगाने के बाद आप सभी लोगों को प्रसाद के रूप में दे सकते हैं. Navratri day seven bhog यह भी पढ़ें: Navratri Day 7 Wishes In Hindi: मां कालरात्रि की कृपा से आपके जीवन से हर अंधकार हो दूर, नवरात्रि के 7 वें दिन भेजें ये शुभ संदेश यह भी पढ़ें: Durga Puja Special Bhog Khichuri: भोग खिचुरी के बिना अधूरा है दुर्गा पूजा का त्यौहार, आज ही घर पर बनाएं ये खास प्रसाद The post Navratri Day 7 Bhog Ideas: मां कालरात्रि को अर्पित करें उनका प्रिय भोग, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि appeared first on Naya Vichar.