कटोरिया/चांदन. चांदन प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र खिरहरतरी पर रविवार को पोषण माह के समापन पर पोषण मेला का आयोजन हुआ. कार्यकम के माध्यम से लोगों को कुपोषण दूर भगाने से संबंधित कई संदेश दिये गये. इस क्रम में पोषण से भरपूर अनाज, दलहन, हरी शाक-सब्जी आदि की प्रदर्शनी भी लगायी गयी. बिहार दलित विकास समिति व दलित मुक्ति मिशन द्वारा गठित सावित्री बाई माता समिति सदस्यों के नेतृत्व में पोषण मेला का आयोजन हुआ. संस्था प्रमुख महेंद्र कुमार रौशन ने बताया कि मेला का उद्देश्य पोषण के महत्व के बारे में जागरूक व स्वस्थ आहार के बारे में जानकारी प्रदान करना है. यह माह विशेष रूप से बच्चों, गर्भवती स्त्रीओं व स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण पर केंद्रित है. उन्होंने बताया कि स्वस्थ आहार जैसे मूली, गाजर, टमाटर, बिन्स, करेला, कद्दू, पनीर, दूध-दही, सोयाबीन, हरी साग, फल, मूंग दाल, चना दाल, अरहर दाल, कुर्थी दाल तथा खीरा-ककरी, प्याज के नियमित सेवन से कुपोषण दूर होता है. मातृ व शिशु को कुपोषण से बचाया जा सकता है. इस मौके पर स्त्री उत्प्रेरक सुनीता देवी, जीविका सीएम बेबी देवी, समिति के नेत्री रीता देवी आदि मौजूद थी. फोटो 28 बीएएन 109 पोषण मेला में उपस्थित ग्रामीण प्रतिनिधि कटोरिया/चांदन. चांदन प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र खिरहरतरी पर रविवार को पोषण माह के समापन पर पोषण मेला का आयोजन हुआ. कार्यकम के माध्यम से लोगों को कुपोषण दूर भगाने से संबंधित कई संदेश दिये गये. इस क्रम में पोषण से भरपूर अनाज, दलहन, हरी शाक-सब्जी आदि की प्रदर्शनी भी लगायी गयी. बिहार दलित विकास समिति व दलित मुक्ति मिशन द्वारा गठित सावित्री बाई माता समिति सदस्यों के नेतृत्व में पोषण मेला का आयोजन हुआ. संस्था प्रमुख महेंद्र कुमार रौशन ने बताया कि मेला का उद्देश्य पोषण के महत्व के बारे में जागरूक व स्वस्थ आहार के बारे में जानकारी प्रदान करना है. यह माह विशेष रूप से बच्चों, गर्भवती स्त्रीओं व स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण पर केंद्रित है. उन्होंने बताया कि स्वस्थ आहार जैसे मूली, गाजर, टमाटर, बिन्स, करेला, कद्दू, पनीर, दूध-दही, सोयाबीन, हरी साग, फल, मूंग दाल, चना दाल, अरहर दाल, कुर्थी दाल तथा खीरा-ककरी, प्याज के नियमित सेवन से कुपोषण दूर होता है. मातृ व शिशु को कुपोषण से बचाया जा सकता है. इस मौके पर स्त्री उत्प्रेरक सुनीता देवी, जीविका सीएम बेबी देवी, समिति के नेत्री रीता देवी आदि मौजूद थी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पोषण से भरपूर अनाज, दलहन, हरी शाक-सब्जी की लगी प्रदर्शनी appeared first on Naya Vichar.