Hot News

September 28, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

तमाम बाधाओं के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ न कभी रूका है और न कभी रूकेगा : डॉ शशांक

पिपरवार. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी सनातनी व राष्ट्रीय विचारधारा के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है. पश्चिम-उत्तर से लेकर दक्षिण हिंदुस्तान तक प्रचारकों की निर्मम हत्याओं व प्रतिबंधों के बावजूद इसके कदम न रूके है और न कभी रूकेंगे. उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रांची विभाग के महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख डॉ शशांक कुलकर्णी ने रविवार को राय में शस्त्र पूजन कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि संघ के 100 वर्ष के कार्य काल में जितने भी प्रचारकों ने मातृभूमि की सेवा के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी. शताब्दी वर्ष में उनकी आत्मा संघ के फैलाव को देख कर प्रसन्न हो रहे होंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिंदुस्तान को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य में नित्य आगे बढ़ता जा रहा है. डॉ शशांक ने संघ के पंच परिवर्तन स्व बोध अर्थात स्वदेशी, नागरिक कर्त्तव्य, पर्यावरण सरंक्षण, सामाजिक समरसता व कुटुंब प्रबंधन के संबंध में स्वयंसेवकों को विस्तार से जानकारी दी. इससे पूर्व शाखा लगा कर सशस्त्र पूजन किया गया. इसके बाद पथ संचलन किया गया. स्वयंसेवक कंधों पर दंड लिये राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीतों के साथ राय की गलियों में भ्रमण किया. पथ संचलन राय हनुमान मंदिर होते हुए स्टेशन रोड़ स्वामी नगर पहुंचा. फिर शिव मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ. मौके पर खलारी खंड के कई पदधारी व बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post तमाम बाधाओं के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ न कभी रूका है और न कभी रूकेगा : डॉ शशांक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

डीएम व एसपी ने लोगों से पूर्व शांति से मनाने की अपील

कटिहार पूजा में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से रविवार की शाम नगर थाना परिसर से भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, एसपी शिखर चौधरी स्वयं मौजूद रहे. उनके साथ नगर थाना पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स तथा बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी शामिल थे. फ्लैग मार्च नगर थाना परिसर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों से गुजरा. रास्ते में लोगों से शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी. डीएम मानेश कुमार मीणा ने कहा कि दुर्गापूजा और अन्य आगामी पर्व को देखते हुए सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जायेगी. संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जायेगी. असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसपी शिखर चौधरी ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में विश्वास कायम करना और यह संदेश देना है कि पुलिस हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि शहर में सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post डीएम व एसपी ने लोगों से पूर्व शांति से मनाने की अपील appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

संगीत प्रेमियों को सुर देने के लिए लता मंगेशकर का धरती पर हुआ था अवतरण : मधुसूदन

कोकिलकंठी हिंदुस्तानरत्न लता मंगेशकर की मनी तीसरी जयंती मुंगेर. अनुपम एवं अजेय सुर गंगा लता मंगेशकर की तीसरी जयंती संगीतिक कार्यक्रमों के बीच मनायी गयी. अखिल हिंदुस्तानीय साहित्य परिषद की ओर से आयोजित समारोह की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष मधुसूदन आत्मीय ने की. जबकि संचालन महासचिव प्रमोद निराला ने किया. मौके पर लता मंगेशकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. इसके उपरांत सृष्टि हिंदुस्तानी ने मां दुर्गा की वंदना कर हे गिरी नंदिनी… गीत पर सेमी क्लासिकल नृत्य किया. अध्यक्ष ने कहा कि 15 वर्ष पूर्व मुंबई में लगभग एक माह के प्रयास के बाद महान पार्श्वगायिका लता मंगेशकर ने मात्र 10 मिनट की मुलाकात में कहा था कि था कि संसार के संगीत प्रेमियों और ज्ञान देने के लिए प्रभु ने मुझे धरती पर भेजा है. उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु के अवतारों की तरह लता जी भी इस धरा पर मां सरस्वती की अवतार बनकर अवतरित हुई थी. उन्होंने कहा कि भाषा विज्ञान और अलंकार शास्त्र यह मानता है कि शब्द में ही शक्ति निहित है. दूसरी ओर शास्त्र में यह भी कहा गया है कि शब्द ब्रह्म है. वहीं टोक्यो यूनिवर्सिटी से वापस मुंगेर लौटे फिल्म अभिनेता राजन कुमार उर्फ चांदनी चैपलिन ने कहा कि जापान में सिर्फ चार्ली चैप्लिन का स्टेज शो करना नहीं था. अपितु हिंदुस्तानीय संस्कृति के साथ जापानी जीवन शैली और कला का एक तालमेल करना भी था. मौके पर लता मंगेशकर के गीत जागो मोहन प्यारे… एवं तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया… गीत पर नृत्य पेश किया. वहीं राजेश कुमार राजू ने हारमोनियम तथा कैलाश आनंद ने तबले की ताल पर गीत प्रस्तुत किया. निर्मल कुमार सक्सेना ने तुम मुझे यूं भुला न पाओगे… गीत गाकर उन्हें याद किया. जबकि स्वामी राजेश कुमार मंडल ने पुरस्कार राशि देकर हौसला आफजाई की. मौके पर महासचिव प्रमोद निराला, बेगूसराय से आए मिथिलेश कांति, जमालपुर की ईशा, महेश अंजना, देवकी मंडल, शिव मंडल सिंह, नूतन कुमारी, भूमि कुमारी, श्रेया एवं वर्षा रानी सहित अन्य को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post संगीत प्रेमियों को सुर देने के लिए लता मंगेशकर का धरती पर हुआ था अवतरण : मधुसूदन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

वर्षों से चली आ रही पूजा अग्रिम भुगतान की परम्परा पर संशय, आक्रोश

– कर्मचारियों में नाराजगी, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पर निकाल रहे भड़ास – दो दिन पूर्व कॉलेज प्रशासन को दिया गया था आवेदन नहीं लिया गया कोई निर्णय कटिहार डीएस कॉलेज में कर्मचारियों को मिलने वाली पूजा अग्रिम भुगतान की परम्परा पर रोक लगाये जाने से कर्मचारियों के बीच दुर्गापूजा उत्साह पूर्वक मनाने को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस वर्ष पूजा अग्रिम की राशि नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों ने डीएस कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह पूर्णिया विवि प्रक्षेत्र संघ के अध्यक्ष के विरूद्ध आक्रोश जताया है. कर्मचारियों में अनिल कुमार, अमर प्रताप सिंह, प्रकाश कुमार सिंह समेत अन्य का कहना है कि फेस्टिबल एडवांस के रूप में हर वर्ष दुर्गापूजा में कॉलेज अवकाश से पूर्व भुगतान किया जाता है. विदित हो कि यह वर्ष में दो बार दुर्गापूजा और होली में दिया जाता है. जिसे वेतन मिलने के उपरांत सामान्य पांच किस्तों में काट लिया जाता है. इसके सम्बंध में मधेपुरा विवि से पत्र निर्गत है. जिस पर अब तक पूर्णिया विवि सहमत रहा है. कर्मचारियों की माने तो पिछले वर्ष तक पूजा अग्रिम दिया गया था. इसी वर्ष होली के समय में भी पूजा अग्रिम की राशि भुगतान की गयी थी. कर्मचारियों की माने तो पूजा अग्रिम भुगतान को लेकर शुक्रवार को कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में प्राचार्य को आवेदन दिया गया था. दूसरे दिन शनिवार को भी कर्मचारी संघ के कर्मचारियों द्वारा प्राचार्य के समक्ष भुगतान की मांग की गयी. दुर्गापूजा को लेकर कॉलेज में अवकाश के पूर्व भुगतान नहीं होने से अब कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के विरूद्ध नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. उनलोगों का कहना है कि ऐन वक्त पर संघ के अध्यक्ष के अवकाश पर जाने की वजह से इस वर्ष उनलोगों को पूजा अग्रिम का भुगतान संभव नहीं हो पाया. जबकि बीते वर्ष उनके नेतृत्व में पीयू कुलपति से आग्रह कर उनलोगों को पूजा अग्रिम भुगतान कराया गया था. नये प्राचार्य के आ जाने के बाद संघ के अध्यक्ष द्वारा पूजा अग्रिम भुगतान को लेकर नरमी बरता जाना सवाल खड़ा करने के समान है. इस मामले में डीएस कॉलेज के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शंभू कुमार यादव का कहना है कि उनके द्वारा पूजा अग्रिम भुगतान को लेकर प्राचार्य को आवेदन दो दिन पूर्व दिया गया. प्राचार्य द्वारा आश्वासन दिया गया है कि दीपावली के समय भुगतान पर विचार किया जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post वर्षों से चली आ रही पूजा अग्रिम भुगतान की परम्परा पर संशय, आक्रोश appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सालमारी रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर महिला की मौत

बलिया बेलौन सालमारी रेलवे स्टेशन के पश्चिम दिशा में स्थित क्रॉसिंग मोड़ के पास रविवार को दर्दनाक हादसा में अज्ञात स्त्री की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्त्री अचानक रेल पटरी पर आ जाने से ट्रेन की चपेट में आ गयी. हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पहचान फिलहाल नहीं हो पायी है. जीआरपी बारसोई की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की. स्त्री की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है. रेलवे ट्रैक पर लगातार हो रहे हादसे लोगों की सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाये. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतका की पहचान होते ही परिजनों को सूचना देने की बात कही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सालमारी रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर स्त्री की मौत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

फारबिसगंज/ जोगबनी. फारबिसगंज अनुमंडल के जोगबनी थाना क्षेत्र के हाजी मोहल्ला वार्ड संख्या नौ में शनिवार की देर रात आपसी रंजिश के कारण किराये के मकान में रह रहे 24 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक युवक का नाम नीरज गुप्ता उम्र 24 वर्ष पिता कैलाश गुप्ता वार्ड संख्या 04 थाना अररिया आरएस का निवासी है. युवक को गोली लगने के बाद उसके साथियों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. गोली युवक की कनपट्टी में लगी है. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, जोगबनी थाना के अनि रविराज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर अस्पताल में मौजूद मृतक युवक साथियों व परिजनों से घटना के संदर्भ में जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. अनुमंडलीय अस्पताल में शव के समीप मौजूद मृतक के साथी युवकों से एसडीपीओ ने घटना के संदर्भ में गहन पूछताछ की. कोल्ड ड्रिंक का सप्लायर था युवक इस क्रम में मृतक युवक के साथी युवक इटहारा वार्ड संख्या 07 अररिया निवासी सन्नी कुमार पिता छब्बू सिंह ने पुलिस को बताया कि मृतक युवक नीरज कुमार गुप्ता कोल्ड ड्रिंक सहित विभिन्न सामानों की सप्लाई करता था. शनिवार को वह और उसका दोस्त युवक नीरज कुमार गुप्ता व अररिया आरएस निवासी छोटू कुमार पिता विजय सिंह तीनों ट्रेन से जोगबनी आये थे. युवक सन्नी कुमार ने पुलिस को बताया कि वह और उसका बड़ा भाई जोगबनी सहित अन्य रेलवे स्टेशन पर केटरिंग चलाते हैं. इसलिए जोगबनी के हाजी मोहल्ला में किराये के मकान में रहता है. रात में छोटू कुमार ट्रेन से अपने घर चला गया. मृत युवक के साथी सन्नी कुमार ने घटना के संदर्भ में पुलिस को बताया कि उसका साथी मृतक नीरज कुमार गुप्ता व एक अन्य दोस्त घर में सो रहे थे. तभी रात्रि लगभग दो बजे आपसी रंजिश के कारण एक युवक ने उसके साथी युवक नीरज कुमार गुप्ता को गोली मार कर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद वे लोग घायल मित्र नीरज को अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतक युवक के साथियों ने मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को गोली मारने वाले आरोपित युवक का नाम भी बताया है. घटना के बाद विधि विज्ञान प्रयोग शाला से एफएसएल की टीम अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची और मृतक युवक के शव को देखा. वहीं घटनास्थल पर पहुंच कर भी जांच की. परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल युवक नीरज कुमार गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने की सूचना मिलते ही अररिया आरएस से बड़ी संख्या में मृतक के परिजन व स्थानीय लोग अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना की जानकारी मिलते ही अररिया उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह, विजय कुमार गुप्ता, ईश्वर कुमार गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिप उपा अध्यक्ष शंभु साह सहित अन्य अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंचे. बताया जाता है कि मृतक युवक नीरज कुमार गुप्ता अपने घर का इकलौता कमाने वाला था. वह भाई में अकेला था दो बहन है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. भाई ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप अररिया. मृतक के भाई ईश्वर गुप्ता ने बताया कि देर रात करीब दो बजे मेरे भाई को उसके दोस्तों ने ही गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने वाला आरा का रहने वाला है जो जोगबनी में कैंटीन चलाता है. जबकि नीरज कोल्ड ड्रिंक्स के एजेंसी में काम करता था. वह जोगबनी कलेक्शन करने आया था. कुछ दिन पूर्व आरा के रहने वाला युवक से बहस हुई थी. शनिवार को सब खाना खाकर वहीं सो गया था. इसके बाद रात में गोली मार हत्या कर दी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

विश्व नदी दिवस पर गंगा पूजन कर समृद्धि की कामना की

बरारी प्रखंड के गंगा घाट काढागोला में गंगा समग्र ने विश्व नदी दिवस के पावन अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रातः काल काढ़ागोला घाट पर व्यापक रूप से स्वच्छता व जन जागरूकता कार्यक्रम का आगाज हुआ. गंगा समग्र जिला संयोजक नवीन चौधरी, सहसंयोजक मनोज साह ने गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को नदियों में किसी भी प्रकार का कुड़ा कचड़ा नहीं फेंकने की अपील किया. नदियों में कूड़ा कचरा फेंकने से नदियों के जल को व उसमें पलने वाले जीवों को भारी नुकसान के विषय में विस्तार से बताया गया. नवीन ने कहा कि नदियां सनातन संस्कृति की. अमूल्य धरोहर है. उसे हमारे देश में मां का दर्जा दिया गया है. जिस प्रकार से मां हमारा पालन पोषण करती है. उसी प्रकार नदियां हमारा पोषण करती है. कई लोगों की जीविका नदियों से ही होती है. नदियों को स्वच्छ रखना उसे बचाना हम सबों का कर्तव्य है. जिला संयोजक ने बताया कि गंगा समग्र के स्वयंसेवक मां गंगा के प्रति जागरूकता के लिए काढ़ागोला घाट पर लगातार कार्यक्रम करती रहती है. जिसमें प्रत्येक रविवार स्वच्छता कार्यक्रम एवं प्रत्येक माह गंगा आरती का विशेष आयोजन करती है. गंगा किनारे देववृक्ष पीपल का पौधरोपण किया गया संध्या काल में पुरोहित प्रमुख पंडित दिवाकर मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत गंगा पूजन एवं भव्य गंगा आरती किया गया. पूरा वातावरण शंखनाद एवं मां गंगा के जयकारों से गूंज उठा. जिला संयोजक नवीन चौधरी, सहसंयोजक मनोज साह,आरती प्रमुख जीवछ गुप्ता, मनोज गुप्ता, योगेश पाल, किशोर कुमार, मुनिलाल मंडल सहित श्रद्धालु मौजूद रहे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post विश्व नदी दिवस पर गंगा पूजन कर समृद्धि की कामना की appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बाइक व साइकिल की टक्कर में दो घायल, एक रेफर

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय रोड पर रविवार को एक साइकिल व बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस टक्कर में बाइक सवार एवं 13 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि मुरादे गांव निवासी काली यादव का 13 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार साइकिल से अपने घर जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से बाइक सवार छोटी मंझगांय गांव निवासी मुरारी मांझी का पुत्र रविश कुमार ने साइकिल में सीधी टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार रविश कुमार तथा बिट्टू कुमार साइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल बिट्टू का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज हेतु मुंगेर रेफर कर दिया. वहीं बाइक सवार का इलाज कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बाइक व साइकिल की टक्कर में दो घायल, एक रेफर appeared first on Naya Vichar.

बिहार, समस्तीपुर

बिहार को मिलेगी तीन नई अमृत भारत ट्रेनें नई सौगात, चार पैसेंजर गाड़ियों का भी परिचालन होगा प्रारंभ

नया विचार न्यूज़ नई दिल्ली/पटना/समस्तीपुर- बिहार को आधुनिक रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटना जं. से 07 ट्रेनों की सौगात बिहार को देंगे, जिनमें 03 अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। मध्यम वर्ग और आम लोगों की लोकप्रिय ट्रेन के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बना लेने वाली अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस की 12 सेवाएं अभी देश भर में चल रही हैं जिनमें 10 ट्रेन बिहार से चलती हैं। तीन नई अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत हो जाने के बाद इस श्रेणी की रेलगाड़ियां की संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी जिसमें 13 ट्रेनों का परिचालन बिहार से होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बिहार वासियों के लिए यह बड़ी सौगात है। रेल सेवाओं में आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा पटना-बक्सर, झाझा-दानापुर, पटना-इसलामपुर तथा शेखपुरा-बरबीघा के रास्ते नवादा से पटना के लिए पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। शेखपुरा-बरबीघा-बिहार शरीफ के रास्ते नवादा से पटना के लिए पैसेंजर ट्रेन के चालू हो जाने से बरबीघा-अस्थावां-बिहार शरीफ रेलखंड पर (जिसका पिछले दिनों सीआरएस निरीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया गया है) ट्रेनों के परिचालन का इस क्षेत्र के लोगों का वर्षों पुराना सपना पूरा हो जाएगा । पटना-इसलामपुर पैसेंजर एवं नवादा-पटना पैसेंजर का परिचालन नई लाइन जट डुमरी-फाजिलचक-तोपसरथुआ-दनियावां के रास्ते किया जाएगा जिससे इस क्षेत्र लोगों को भी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी । इस समारोह में बिहार को एक और महत्वपूर्ण सौगात मिलने जा रही है। रेल मंत्री और उप मुख्यमंत्री 03 अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस – मुजफ्फरपुर से हैदाराबाद के समीप चर्लपल्ली के मध्‍य, दरभंगा से अजमेर के समीप मदार जं. के मध्‍य तथा छपरा से आनंद विहार टर्मिनल के मध्‍य अमृत हिंदुस्तान ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली के चलने वाली अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से दक्षिण हिंदुस्तान के लिए पहली अमृत हिंदुस्तान ट्रेन होगी जबकि छपरा-आनंद विहार अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस बिहार से दिल्ली के लिए छठी अमृत हिंदुस्तान ट्रेन होगी । यह अत्याधुनिक स्वदेशी ट्रेन यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव देगी। ये ट्रेनें बिहार को देश के विभिन्न हिस्सों, विशेषकर उत्तर हिंदुस्तान और दक्षिण हिंदुस्तान से तेज़ और सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। इनके संचालन से राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा और पर्यटन, व्यापार तथा रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। हिंदुस्तानीय रेलवे द्वारा विकसित अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस आज देश की रेलवे प्रणाली के आधुनिकीकरण की मिसाल बन चुकी है। यह ट्रेन सिर्फ एक तेज़ और किफायती यात्रा का विकल्प नहीं है, बल्कि इसमें सेमी-ऑटोमेटिक कपलर, फायर डिटेक्शन सिस्टम, सील्ड गैंगवे, और टॉकबैक यूनिट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। पहली बार नॉन-एसी कोच में भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए उन्नत तकनीक अपनाई गई है। इससे पहले बिहार को 10 अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा मिल रही है और अब इन 03 नई अमृत हिंदुस्तान ट्रेनों के शुरू होने से राज्य की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। यह विकसित बिहार से विकसित हिंदुस्तान के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस ट्रेनों का संक्षिप्त विवरण – 1. गाड़ी सं. 15293/15294 मुजफ्फरपुर-चर्लपल्लीा-मुजफ्फरपुर अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस (सप्ताहिक) – यह एक्सलप्रेस हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्ससर, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, काजीपेट के रास्तेह चलायी जाएगी । 2. गाड़ी सं. 19623/19624 मदार-दरभंगा-मदार अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस (सप्ताहिक)- यह एक्सरप्रेस कमतौल, सीतामढ़ी, रक्सौाल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गोमतीनगर, कानपुर, टुंडला, जयपुर के रास्ते् चलायी जाएगी । 3. गाड़ी सं. 15133/15134 छपरा-आनंद विहार-छपरा अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस (सप्तााह में दो दिन)- यह एक्सशप्रेस सिवान, थावे, कप्ताजनगंज, गोरखपुर, बस्तीु, गोंडा, ऐशबाग (लखनऊ), कानुपर के रास्तेे चलायी जाएगी । पैसेंजर ट्रेनों का संक्षिप्त विवरण – 1. गाड़ी सं. 75271/75272 नवादा-पटना-नवादा डेमू पैसेंजर – यह पैसेंजर शेखपुरा, बरबीघा, अस्थाववां, बिहार शरीफ, नुरसराय, दनियावां, तोप सरथुआ, फाजिलचक, जटडुमारी, पुनपुन के रास्तें रविवार को छोड़कर सप्तानह में छ: दिन चलायी जाएगी । 2. गाड़ी सं. 75273/75274 इसलामपुर-पटना-इसलामपुर डेमू पैसेंजर – यह पैसेंजर पुनपुर, जटडुमरी, फाजिलचक, तोप सरथुआ, दनियावां, हिलसा के रास्तेच रविवार को छोड़कर सप्ताडह में छ: दिन चलायी जाएगी । 3. गाड़ी सं. 53201/53202 पटना-बक्स र-पटना फास्टा पैसेंजर – यह पैसेंजर दानापुर, आरा के रास्ते/ रविवार को छोड़कर सप्ता ह में छ: दिन चलायी जाएगी । 4. गाड़ी सं. 53203/53204 झाझा-दानापुर-झाझा फास्टे पैसेंजर – यह पैसेंजर जमुई, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, फतुहा के रास्तेै रविवार को छोड़कर सप्ताुह में छ: दिन चलायी जाएगी ।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Weather Warning: फिर रफ्तार में आया मानसून, 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बिजली-बारिश की संभावना, दुर्गा पूजा में खलल!

Weather Warning: पूरे देश में दुर्गा पूजा की धूम है. भव्य पंडाल बनाए गए हैं, मेला सजा है, लेकिन बारिश रंग में भंग कर रहा है. देश के कई राज्यों में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. बारिश का नया दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियों में और इजाफा हो सकता है. उत्तर हिंदुस्तान, पूर्वोत्तर राज्य, पश्चिम हिंदुस्तान, मध्य और दक्षिण हिंदुस्तान के कई राज्यों में आने वाले दिनों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. शनिवार की रात मुंबई में रात भर बारिश होती रही, कुछ इलाकों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने रविवार को भी मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. सिक्किम में भारी बारिश के कारण दशहरे का मजा किरकिरा हो गया है. झारखंड में भी दशहरे के मौके पर राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. क्या निम्न दबाव के कारण बदला है मौसम? मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम विदर्भ और उससे सटे उत्तरी मध्य महाराष्ट्र पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान इसके और कमजोर होने की संभावना है. इसके प्रभाव से 28 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर के दौरान कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 28 सितंबर को मुंबई सहित उत्तरी कोंकण, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्र और 29 सितंबर को सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. मुंबई के कुछ इलाकों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश मुंबई में शनिवार की पूरी रात बारिश होती रही. रविवार को सुबह भी बारिश का दौर जारी रहा, हालांकि इसकी तीव्रता में कुछ कमी आई. हिंदुस्तान मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में दक्षिण मुंबई के कुछ हिस्सों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मुंबई में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे, भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बिजली चमकने और मुंबई एवं उपनगरों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में कोलाबा वेधशाला ने 120.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जबकि सांताक्रूज वेधशाला ने 83.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की. गोवा में चार दिनों तक बारिश का अनुमान हिंदुस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने गोवा में 28 सितंबर से लेकर एक अक्टूबर तक चार दिनों के लिए भारी बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा कि इस दौरान मौसम तूफानी रहेगा और हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. वहीं, तटीय इलाकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. बिहार में आगामी दिनों में बारिश की संभावना बिहार के कई राज्यों में आगामी दिनों में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अपने अपडेट में बताया कि 3 अक्टूबर तक राज्य के कई हिस्सों बादलों का डेरा रह सकता है. झारखंड में दुर्गा पूजा के दौरान पड़ सकता है बारिश का खलल झारखंड में दशहरे के मौके पर राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. हिंदुस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में दो अक्टूबर से तीन अक्टूबर तक 7 से 11 मिमी बारिश की संभावना है. विभाग के मुताबिक रविवार सुबह साढ़े 8 बजे तक 24 घंटे में पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया में राज्य में सबसे अधिक 38.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. सिक्किम में भारी बारिश ने फीका पड़ सकता है दुर्गा पूजा का उत्साह सिक्किम में भारी बारिश से दुर्गा पूजा में खलल पड़ सकता है. गंगटोक मौसम केंद्र के निदेशक गोपीनाथ राहा ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे पूरे राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है. राहा ने कहा “एक अक्टूबर से राज्य में बादल छाने की संभावना है. दो अक्टूबर से बारिश के जोर पकड़ने की संभावना है और यह चार से पांच दिनों तक जारी रहेगी, जिसका असर दशहरा उत्सव पर देखने को मिल सकता है.” मौसम विभाग ने अचानक गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना जाहिर की है. The post Weather Warning: फिर रफ्तार में आया मानसून, 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बिजली-बारिश की संभावना, दुर्गा पूजा में खलल! appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top