Bokaro News : कसमार पुलिस ने किया बाइक लूट कांड का उद्भेदन, कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
Bokaro News : कसमार पुलिस ने चार वर्ष पुराने बाइक लूट कांड का खुलासा करते हुए एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए कांड के अभियुक्त सन्नी कुमार साव (32 वर्ष) को दबोच लिया. सन्नी बोकारो जिला के चास थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी दिलीप कुमार साव का पुत्र है. यह जानकारी रविवार को थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सन्नी का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. उस पर चास थाना कांड संख्या 15/20 (धारा 394), कसमार थाना कांड संख्या 17/20 (धारा 307, 353, 341, 34), ओरमांझी थाना (रांची) कांड संख्या 104/21 (धारा 392), बीएस सिटी थाना कांड संख्या 160/22 (धारा 302, 201, 34) और चास थाना एससी/एसटी कांड संख्या 146/20 जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. ऐसे पड़ा अपराध की दुनिया में : सन्नी ने वर्ष 2012 में बारहवीं पास की थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख सका. परिवार का भरण-पोषण करने के लिए वह ठेला पर अंडा बेचने लगा. इसी बीच गलत संगत में पड़कर शराब और नशे का आदी हो गया और धीरे-धीरे आपराधिक गिरोहों से जुड़ गया. 2020 के बाद से वह लगातार लूटपाट, चोरी और हत्या जैसे अपराधों में सक्रिय हो गया. 2020 से अब तक उस पर हत्या, डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं. कबूली बाइक लूट की वारदात : पूछताछ में सन्नी ने कसमार थाना क्षेत्र में बाइक लूट की वारदात को कबूल किया. उसने बताया कि वर्ष 2021 में अपने साथी मंटू सिंह के साथ पेटरवार की ओर जाते वक्त कमलापुर के पास एक बाइक (जेएच-09 एएम-0710) सवार को ओवरटेक कर वाहन लूट लिया. दोनों अपराधी लूटी हुई बाइक से रांची की ओर भागे. रास्ते में उनकी दूसरी बाइक का तेल खत्म हो गया, जिसे उन्होंने पुलिस से बचने के लिए झाड़ियों में छिपा दिया. रांची पहुंचने पर जब ट्रैफिक पुलिस ने कागजात मांगे तो सन्नी कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया और पकड़ लिया गया. इसके बाद उसे जेल भेजा गया. छापामारी दल की सफलताइस कार्रवाई में जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो, एसआई रोजिद आलम, चास थाना एएसआइ मुकेश दयाल और दोनों थानों के सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bokaro News : कसमार पुलिस ने किया बाइक लूट कांड का उद्भेदन, कुख्यात अपराधी गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.