Hot News

October 4, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Madhubani News : बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित

बाबूबरही. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शनिवार की सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. बारिश के कारण लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की स्थिति है. बाबूबरही बाजार, पीएनबी बैंक से पूर्वी बाजार जाने वाली रोड, मुरहद्दी छोटकी टोल, छौरही, ग्रामीण बैंक भूपट्टी के निकट सहित अन्य जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गया हैं, हालांकि मूसलाधार बारिश होने से चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी से जहां लोगों को राहत मिली है. वहीं, धान की फसल के लिए यह अमृत साबित हुआ है. बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Madhubani News : बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Madhubani News : जन सुराज कार्यकर्ताओं ने विस चुनाव की तैयारी पर की चर्चा

बेनीपट्टी. जन सुराज पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. क्षेत्र में संस्थापक व प्राथमिक सदस्यों की बैठक हुई. इसी क्रम में शनिवार को बेनीपट्टी विधानसभा में बेनीपट्टी के ब्लॉक रोड स्थित एक विवाह भवन में जन सुराज के संस्थापक व प्राथमिक सदस्यों, संभावित प्रत्याशियों, संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षकों की निगरानी में हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंद्र शेखर झा ने की. वहीं, पर्यवेक्षक तमन्ना कमाल और राम कुमार मंडल की निगरानी में बैठक हुई. बैठक में अवध किशोर झा, अशोक कुमार झा, मनीष कुमार, रंधीर कुमार झा शामिल रहे. इस दौरान जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला संगठन महामंत्री और जिला चुनाव अभियान समिति के संयोजक के साथ ही सभी संबंधित प्रखंड अध्यक्ष भी शामिल रहे. बातें सुनने के बाद संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों ने अपनी राय बंद लिफाफे में मौजूद पर्यवेक्षक को सौंपी. राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षक इन संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों की राय के आधार पर अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे. यह कार्यक्रम 3 से 8 अक्टूबर तक बिहार के सभी विधानसभाओं में आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले सभी विधानसभा में प्रत्याशी चयन को लेकर दो स्तरों पर संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की राय ली गई है. मौके पर अशोक कुमार झा, मनीष कुमार, रंधीर कुमार झा के साथ जन सुराज के वरीय पदाधिकारी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Madhubani News : जन सुराज कार्यकर्ताओं ने विस चुनाव की तैयारी पर की चर्चा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Madhubani News : विधायक ने रामपट्टी- राजनगर सड़क का किया शिलान्यास

रामपट्टी. राजनगर प्रखंड स्थित रामपट्टी लाल चौक से राजनगर तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ रामप्रीत पासवान ने किया. उन्होंने कहा कि कुछ कारण बस इस रोड को बनने में विलंब हुआ, लेकिन अब यह बरसात के बाद बनना शुरू हो जाएगा. इस अवसर पर मुखिया अरुण चौधरी, पूर्व सरपंच, राम सुंदर महतो, महेंद्र पासवान, राजीव झा, राकेश पासवान, सुमन, सुनील कुशवाहा, विनोद ठाकुर, उपेंद्र कुमार मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Madhubani News : विधायक ने रामपट्टी- राजनगर सड़क का किया शिलान्यास appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bhagalpur news पुत्री की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाने एसपी को दिया आवेदन

नवगछिया झंडापुर थाना तेलघीटोला के शंकर मंडल की पत्नी मीणा देवी नवगछिया एसपी को आवेदन देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाने की मांग की है. मीणा देवी के आवेदन के अनुसार अपनी पुत्री बुधा कुमारी की शादी ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा के फोटो राय के पुत्र अजीत कुमार राय से हिंदू रीति रिवाज से की थी. अजीत राय की यह दूसरी शादी थी, जिसका पता हम लोगों को बाद में चला. मुझे धोखे में रखा गया था. शादी के कुछ दिन बाद पति अजीत राय, ससुर फोटो राय, देवर रंजीत कुमार, सास, गोतनी, भैसूर सभी एक मत होकर मेरी पुत्री बुधा कुमारी को प्रताड़ित करते थे. दहेज की मांग भी करते थे. मेरी पुत्री से कहा कि अपने माता-पिता से चार लाख रुपये, एक बाइक, पलंग सहित अन्य सामान मांगों. दहेज नहीं देने पर हत्या करने की धमकी देते थे. 20 अगस्त को मेरी पुत्री ने फोन कर कहा कि मेरे पति, सास-ससुर व अन्य लोग ने मेरे साथ मारपीट कर मुझे कमरे में बंद कर दिया है. वह रोते हुए बोल रही थी कि मैं बात नहीं कर पाउंगी. जल्दी आओं नहीं, तो मेरा मुंह नहीं देख पाओगे, जिसके बाद मेरी पुत्री की मौत हो जाती है. ससुराल वाले इसकी सूचना भी हम लोगों को नहीं दिये. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार करवा दिया. ससुराल वाले दहेज नहीं देने पर मेरी पुत्री की हत्या कर दी है. थाना में केस दर्ज कराने गये, तो डांट डपट कर भगा दिया. इस संबंध में कदवा थानाध्यक्ष ने बताया कि स्त्री की घर में सांप के काटने से मौत हो गयी थी. घर में सांप ने स्त्री के सर पर डस लिया था. स्त्री के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. पति के बयान पर यूडी का केस दर्ज किया गया. अब परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bhagalpur news पुत्री की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाने एसपी को दिया आवेदन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

bhagalpur news. शरद पूर्णिमा कल, आसमान से होगी अमृत की वर्षा

शरद पूर्णिमा सोमवार को है. शरद पूर्णिमा के दिन विभिन्न प्रांतों से आये लोगों के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक व सामाजिक संगठनों की ओर से साेमवार को नि:शुल्क दमा शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में दमा रोगियों को नि:शुल्क दवा वितरण किया जायेगा. शरद पूर्णिमा पर शहर में विविध आयोजन होंगे. मान्यता है कि आसमान से इस दिन अमृत की वर्षा होती है. लोग मिट्टी के बर्तन में खीर तैयार करके खुले आसमान के नीचे खीर को रख देते हैं. सुबह खीर खाते हैं ताकि आसमान से गिरे ओस रूपी अमृत को ग्रहण कर सकें. गुरुद्वारा रोड स्थित अग्रसेन भवन में नि:शुल्क दमा शिविर का आयोजन किया जायेगा. सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप पोद्दार ने बताया कि पर्यावरणविद् अरविंद मिश्रा व नंदकिशोर पोद्दार के नेतृत्व में संध्या सात बजे सैकड़ों दमा के मरीजों के बीच दवा वितरण किया जायेगा. आयोजन को लेकर रघुनंदन भिवानीवाला, प्रदीप पोद्दार आदि लगे हैं. प्रदीप पोद्दार ने बताया कि यहां चित्रकूट पर्वत से लायी गयी जड़ी-बूटी से दवा तैयार की जा रही है, जिसे खीर के साथ दिया जाता है. यहां दवा वितरण की परंपरा 1960 से चल रही है. इस परंपरा को कविराज राधेश्याम मिश्रा एवं रामजीवन पोद्दार ने शुरू की थी. मंदिर व घाटों पर उमड़ेंगे श्रद्धालु शरद पूर्णिमा को लेकर गंगा तटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. झारखंड के गोड्डा, दुमका, उत्तरप्रदेश के लोग दमा रोगियों के लिए लगाये गये शिविर में दवा के रूप में प्रसाद ग्रहण करेंगे. बूढ़ानाथ रोड स्थित रंगनाथ स्वामी मंदिर में भगवान श्री रंगनाथ के प्रसाद के रूप में खीर, पूड़ी और सब्जी का भोग लगाया जायेगा. प्रबंध न्यासी विनोद अग्रवाल तैयारी में लगे हैं. शरद पूर्णिमा पर कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम परिसर में विशेष आयोजन होगा. दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से भी कार्यक्रम होगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post bhagalpur news. शरद पूर्णिमा कल, आसमान से होगी अमृत की वर्षा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bhagalpur news एक ही परिवार के दो सदस्यों को दी गयी जीआर राशि वसूली का आदेश

अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन भागलपुर ने गोपालपुर प्रांतीय, कहलगांव, रंगरा चौक, इस्माईलपुर, नाथगगर, सबौर, सुल्तानगंज व शाहकुंड के सीओ को एक ही परिवार के दो सदस्यों पति-पत्नी को जीआर राशि का भुगतान होने से उनमें से एक नाम हटा उनसे सात हजार रुपये की राशि की वसूली करने का निर्देश दिया था. संबंधित सीओ की ओर से इस संबंध में अब तक किसी तरह की जानकारी नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त कर तत्काल राशि वापस लेकर जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. दोहरा भुगतान लेने वाले परिवार गोपालपुर में 34, पीरपैंती में 15, कहलगांव में आठ, रंगरा चौक में 28, इस्माईलपुर में दो, नाथनगर में 42, सुलतानगंज में 11, सबौर 16, शाहकुंड में 06. पूरे भागलपुर जिले में 160 परिवारों से वसूली करना है. इधर जीआर राशि के लिए बाढ़ पीड़ित दुर्गा पूजा के बाद अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. शनिवार की दोपहर को सीओ की अनुपस्थिति में प्रधान लिपिक के पास बिंद टोली (बाबू टोला कमलाकुंड पंचायत) की विस्थापित स्त्रीए्रं जीआर राशि के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं. बिंद टोली गांव की बुचनी देवी, अहिल्या देवी, मणिका देवी, रूबी देवी, नीता देवी, नीलम देवी, प्रमिला देवी, संगम देवी व अंशु देवी ने बताया कि हमलोगों के घर कट गये, बांध पर किसी तरह से रह रहे हैं. हमलोगों को न तो प्लास्टिक शीट दिया गया और न ही जीआर राशि. पिछले साल भी जीआर राशि नहीं दी गयी. हमलोगों की सुध न तो हमारे जनप्रतिनिधि लेते हैं और न ही सीओ. बिंद टोली की बाढ़ पीड़ित स्त्रीओं ने कहा कि जीआर राशि के लिए तीन बार आवेदन फार्म जमा किये, लेकिन जीआर राशि नहीं मिली. सैदपुर पंचायत बीरनगर के सुभाष मंडल, मुकेश ठाकुर व सैदपुर महादलित टोला के बट्टू दास, पांचों दास सहित दर्जनों महादलित बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि हमलोगों के घरों में तीन बार बाढ़ का पानी प्रवेश किया. बीरनगर के सुभाष मंडल ने कहा कि बीरनगर के बाढ़ पीड़ित परिवार बांध पर बाल बच्चों के साथ किसी तरह रह रहे हैं. न तो शौचालय की व्यवस्था है और न ही शुद्ध पेयजल की. अधिकतर बाढ़ पीड़ितों को न तो पिछली बार और न ही इस बार जीआर राशि मिली है. प्रधान सहायक ने बताया कि प्राप्त आवेदनों को सीओ के पास भेजा जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bhagalpur news एक ही परिवार के दो सदस्यों को दी गयी जीआर राशि वसूली का आदेश appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bhagalpur News. बाराहाट में बनेगा भागलपुर – बांका रेलखंड का पहला यार्ड, 10 नई लाइन बिछेगी

भागलपुर स्टेशन पर रैक रखने में होने वाली परेशानी को देखते हुए डिवीजन ने लिया फैसला ललित किशोर मिश्र, भागलपुरभागलपुर-बांका रेलखंड का पहला यार्ड बाराहाट स्टेशन पर बनेगा. साढ़े सात सौ मीटर तक अतिरिक्त दस रेल लाइन बिछायी जायेगी. इसकी तैयारी तेजी से की जा रही है. अभी यहां तीन ही लाइन है. वहीं भागलपुर-बांका रेलखंड पर अभी सिंगल लाइन ही है. मालदा डिवीजन की ओर से भागलपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड पर बढ़ते दबाव व अतिरिक्त रैक को रखने में हो रही परेशानी को देखते हुए पहले से ही योजना पर काम चल रहा था. इसको लेकर डिवीजन का पत्र भी भागलपुर रेलवे स्टेशन के संबंधित विभाग को मिला है. जिसके आधार पर आइओडब्लू, पीडब्लूआई, सिग्नल, इलेक्ट्रिकल विभाग की ओर से टीम गठित कर सर्वे भी किया जा चुका है.अब इसकी रिपोर्ट तैयार कर डिवीजन को भेजी जायेगी. – मालगाड़ी व एक्सप्रेस ट्रेनों का रखा जायेगा रैक अभी किसी भी ट्रेन को रखने में भागलपुर स्टेशन के यार्ड की ओर अतिरिक्त जगह नहीं है. बाराहाट स्टेशन पर यार्ड बन जाने के बाद किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन के रैक के अलावा मालगाड़ियों का रैक भी यहां रहेगा. इसे ध्यान में रखते हुए दस लाइन बिछायी जा रही है. इसके अलावा सिक लाइन भी बिछायी जायेगी. फिलहाल बाराहाट स्टेशन पर कोई ट्रेन रुक जाती है तो दूसरी ट्रेन को इंतजार करना पड़ता है. – तीन प्लेटफॉर्म के अलावे पांच और प्लेटफॉर्म भी बनाये जायेंगे बाराहाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए अभी तीन प्लेटफॉर्म हैं. इस योजना में यार्ड के निर्माण के साथ ही पांच और प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जायेगा. आठ प्लेटफॉर्म बनने के बाद इस स्टेशन पर इस रेलखंड का सबसे ज्यादा प्लेटफार्म हो जायेगा. जो दस अतिरिक्त लाइन बिछायी जायेगी उसमें ये प्लेटफॉर्म भी शामिल है. – कोट – बाराहाट स्टेशन पर यार्ड का निर्माण होगा. यार्ड बनने के लिए साढ़े सात सौ मीटर तक अतिरिक्त दस लाइन बिछायी जायेगी. इसके लिए कई विभागों ने संयुक्त रूप से सर्वे का काम कर लिया गया है. रिपोर्ट बनाकर डिवीजन को भेजा जायेगा. ओपी भगत, आइओडब्लू, भागलपुर रेलवे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bhagalpur News. बाराहाट में बनेगा भागलपुर – बांका रेलखंड का पहला यार्ड, 10 नई लाइन बिछेगी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

bhagalpur news. मां लक्खी की पूजा कल

जिले के बंगाली समाज बहुल क्षेत्र चंपानगर बंगाली टोला, मसाकचक, खरमनचक, मुंदीचक, मानिक प्रशासन घाट रोड, बड़ी खंजरपुर आदि मोहल्लों में शरद पूर्णिमा पर सोमवार को माता लक्खी की पूजा होगी. इस दौरान कई स्थानों पर सत्यनारायण भगवान का पाठ किया जायेगा. इसे लेकर तैयारी आखिरी चरण में है. कालीबाड़ी, दुर्गाबाड़ी, मारवाड़ी पाठशाला, प्रशासनबाड़ी, रायबाड़ी आदि में प्रतिमा स्थापित कर मां लक्खी की पूजा होगी. माता लक्खी से धन व ऐश्वर्य प्राप्ति की कामना करेंगे. कालीबाड़ी के महासचिव विलास बागची ने बताया कि पूजन में माता लक्खी को धान का लावा, नारियल का लड्डू, तिल का लड्डू, चूड़ा-दही, खीर-पुड़ी, हलुआ आदि का भोग लगाया जायेगा. मानिक प्रशासन लेन स्थित कालीबाड़ी में लक्खी पूजा के साथ भगवान सत्यनारायण का पाठ होगा. यहां पूजन को लेकर अध्यक्ष डॉ सुजाता शर्मा, महासचिव विलास बागची, तापस घोष, रजत मुखर्जी, बाबू मुखर्जी, परिमल कांसोबनिक आदि लगे हैं. वहीं दुर्गाबाड़ी के संयुक्त सचिव निरूपमकांति पाल ने बताया कि लक्खी पूजा के दौरान धन देवता कुबेर की पूजा होती है. मंदिर प्रांगण के चारों तरफ दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाता है. दुर्गाबाड़ी पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ शांतनु घोष, सचिव सुजय सर्वाधिकारी, संयुक्त सचिव निरूपम कांति पाल, गौतम बनर्जी, उत्तम देवनाथ, बॉबी देवनाथ, नमिता पाल आदि पूजा की तैयारी में लगे हैं. मारवाड़ी पाठशाला परिसर में जुबक संघ की ओर से मारवाड़ी पाठशाला परिसर में सचिव बबन साहा, विभू घोष आदि के नेतृत्व में लक्खी पूजा होगी. बंगाली समाज के लोग करेंगे बर्तन व आभूषण की खरीदारी परंपरा के अनुसार बंगाली समाज के लोग बर्तन व आभूषणों की खरीदारी करेंगे. बंगाली बहुल क्षेत्र में घर-घर माता लक्खी होती है. बरारी काजीपाड़ा कॉलोनी में अशोक प्रशासन व सिन्हाबाड़ी में तरुण घोष के संचालन में लक्खी पूजा होगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post bhagalpur news. मां लक्खी की पूजा कल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bhagalpur news अज्ञात टैंकर के धक्के से पिकअप वैन चालक की मौत

नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे बेगूसराय से आ रहे पिकअप वैन को भागलपुर- खगड़िया सीमा क्षेत्र के भगवान पेट्रोल पंप के आगे एक तेज रफ्तार अज्ञात टैंकर ने धक्का मार दिया. इस घटना में पिकअप वैन चालक की मौत मौके पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब पिकअप वैन चालक गाड़ी को साइड में खड़ा कर लघुशंका कर रहा था. उस दौरान अज्ञात टैंकर ने सड़क किनारे खड़े पिकअप वैन में पीछे से जोरदार धक्का मार दिया, जिससे पिकअप वैन अनियंत्रित हो चालक पर पलट गया. मृतक की पहचान बेगूसराय जिला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बखड्डा गांव के स्व विजय यादव के पुत्र नीतीश कुमार (25) के रूप में हुई है. पिकअप में पशु लोड था. मृतक का फुफेरा भाई अमरेश कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी हमलोगों को दूसरे गाड़ी के चालक से शनिवार की अल सुबह मिली. जानकारी पर भवानीपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया गया है. पुलिस टैंकर का पता लगा रही है. एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत कटिहार-बरौनी रेलखंड स्थित नारायणपुर व भरतखंड रेलखंड के बीच शुक्रवार की दोपहर बाद एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से गनौल गांव के स्व कृष्ण देव साह का पुत्र श्रवण साह (50) की मौत हो गयी. सरपंच प्रतिनिधि संजय सहनी ने बताया कि घटना सतीशनगर ढ़ाला कामा माय थाना के पास हुई है. श्रवण साह मजदूरी करता था. पत्नी सहित दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया है. ट्रक का टायर चुराते एक गिरफ्तार जगदीशपुर बाईपास पुलिस ने फुलवरिया के समीप एक ट्रक का टायर चुराते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति फैयाज को पुलिस ने न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया है. बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति फुलवरिया स्थित पेट्रोल पंप के समीप खड़े ट्रक का टायर चोरी कर रहा था. इस दौरान उसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bhagalpur news अज्ञात टैंकर के धक्के से पिकअप वैन चालक की मौत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bhagalpur News. शहर में आज रहेंगे दो मंत्री, सड़कों और पार्क निर्माण का करेंगे शिलान्यास

-गुड़हट्टा चौक और गेंद खाना मैदान में होगा कार्यक्रम शहरवासियों के लिए रविवार का दिन खास होगा. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार एक साथ शहर में रहेंगे और कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन गुड़हट्टा चौक पर दो बड़ी सड़क योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें लोहिया पुल से अलीगंज तक फोरलेन सड़क और शीतला स्थान चौक से गोराडीह कोतवाली तक बनने वाली सड़क शामिल है. यह कार्यक्रम दिन के करीब एक बजे होगा. इसकी जानकारी पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. इधर, नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार दोपहर तीन बजे मिरजान हाट ब्यॉज स्कूल स्थित गेंद खाना मैदान में पार्क निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. यह जानकारी मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने दी. कार्यक्रम में सांसद अजय मंडल, नगर विधायक अजीत शर्मा, विधान पार्षद डॉ. एनके यादव, विधान पार्षद विजय कुमार सिंह और वार्ड संख्या 43 की पार्षद अरसदी बेगम भी मौजूद रहेंगे. जानें, परियोजनाओं और खर्च होने वाली राशि गेंद खाना में पार्क का निर्माण : 2.83 करोड़ रुपयेभागलपुर-अगरपुर फोरलेन निर्माण : 101.56 करोड़ रुपये लोहिया पुल-अलीगंज फोरलेन निर्माण : 50.17 करोड़ रुपये लोहिया पुल-अलीगंज और भागलपुर-कोतवाली फोरलेन के लिए बढ़ायी गयी निविदा की तिथि लोहिया पुल-अलीगंज और भागलपुर-कोतवाली फोरलेन के निर्माण के लिए आरसीडी की ओर से निविदा की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. दोनों प्रोजेक्ट के लिए जारी निविदा की तिथि बढ़ा दी गयी है. लोहिया पुल से अलीगंज तक की फोरलेन की परियोजना के लिए निविदा प्रक्रिया पहले से जारी थी, जिसमें तकनीकी बिड खोलने की तिथि 27 सितंबर निर्धारित थी. अब तकनीकी बिड 18 अक्तूबर को खोली जायेगी. वहीं, टेंडर भरने की अंतिम तिथि भी 18 अक्तूबर तक बढ़ा दी गयी है. पहले यह तिथि 22 सितंबर निर्धारित थी. प्री-बिड मीटिंग अब 14 अक्तूबर को होगी, जो पहले 22 सितंबर को होने वाली थी. टेंडर दस्तावेज डाउनलोड करने का अवसर कांट्रैक्टरों को 10 अक्तूबर से मिलेगा. इधर, भागलपुर-कोतवाली फोरलेन के लिए तकनीकी बिड अब 04 नवंबर की जगह 25 नवंबर को खोला जायेगा. प्री-बिड मीटिंग 14 अक्तूबर की जगह 03 नवंबर को होगी. कांट्रैक्टरों के लिए टेंडर भरने की अंतिम तिथि भी 03 नवंबर के स्थान पर 24 नवंबर निर्धारित किया गया है. कार्यपालक अभियंता अरविंद गुप्ता ने बताया कि मंजूरी की प्रतीक्षा में तिथि बढ़ायी गयी थी. अब मंजूरी मिल गयी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bhagalpur News. शहर में आज रहेंगे दो मंत्री, सड़कों और पार्क निर्माण का करेंगे शिलान्यास appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top