जिले के बंगाली समाज बहुल क्षेत्र चंपानगर बंगाली टोला, मसाकचक, खरमनचक, मुंदीचक, मानिक प्रशासन घाट रोड, बड़ी खंजरपुर आदि मोहल्लों में शरद पूर्णिमा पर सोमवार को माता लक्खी की पूजा होगी. इस दौरान कई स्थानों पर सत्यनारायण भगवान का पाठ किया जायेगा. इसे लेकर तैयारी आखिरी चरण में है. कालीबाड़ी, दुर्गाबाड़ी, मारवाड़ी पाठशाला, प्रशासनबाड़ी, रायबाड़ी आदि में प्रतिमा स्थापित कर मां लक्खी की पूजा होगी. माता लक्खी से धन व ऐश्वर्य प्राप्ति की कामना करेंगे. कालीबाड़ी के महासचिव विलास बागची ने बताया कि पूजन में माता लक्खी को धान का लावा, नारियल का लड्डू, तिल का लड्डू, चूड़ा-दही, खीर-पुड़ी, हलुआ आदि का भोग लगाया जायेगा. मानिक प्रशासन लेन स्थित कालीबाड़ी में लक्खी पूजा के साथ भगवान सत्यनारायण का पाठ होगा. यहां पूजन को लेकर अध्यक्ष डॉ सुजाता शर्मा, महासचिव विलास बागची, तापस घोष, रजत मुखर्जी, बाबू मुखर्जी, परिमल कांसोबनिक आदि लगे हैं. वहीं दुर्गाबाड़ी के संयुक्त सचिव निरूपमकांति पाल ने बताया कि लक्खी पूजा के दौरान धन देवता कुबेर की पूजा होती है. मंदिर प्रांगण के चारों तरफ दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाता है. दुर्गाबाड़ी पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ शांतनु घोष, सचिव सुजय सर्वाधिकारी, संयुक्त सचिव निरूपम कांति पाल, गौतम बनर्जी, उत्तम देवनाथ, बॉबी देवनाथ, नमिता पाल आदि पूजा की तैयारी में लगे हैं. मारवाड़ी पाठशाला परिसर में जुबक संघ की ओर से मारवाड़ी पाठशाला परिसर में सचिव बबन साहा, विभू घोष आदि के नेतृत्व में लक्खी पूजा होगी. बंगाली समाज के लोग करेंगे बर्तन व आभूषण की खरीदारी परंपरा के अनुसार बंगाली समाज के लोग बर्तन व आभूषणों की खरीदारी करेंगे. बंगाली बहुल क्षेत्र में घर-घर माता लक्खी होती है. बरारी काजीपाड़ा कॉलोनी में अशोक प्रशासन व सिन्हाबाड़ी में तरुण घोष के संचालन में लक्खी पूजा होगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post bhagalpur news. मां लक्खी की पूजा कल appeared first on Naya Vichar.