Dhanbad News: बीबीएमकेयू में पीजी सत्र 2024-26 में 3180 सीटों पर होगा नामांकन
– विवि के पीजी विभाग में 28 विषयों और तीन कॉलेजों में संचालित छह पीजी विषयों में नामांकन – नये रेगुलेशन के तहत यूजी सेमेस्टर सिक्स में एग्जिट करने वाले छात्र मेजर पेपर में ले सकेंगे एडमिशन धनबाद. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर सिक्स (सत्र 2022-26) का परिणाम जारी कर दिया है. इसके साथ ही पीजी सत्र 2025-27 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली गयी है. दुर्गा पूजा की छुट्टियों के बाद शनिवार को विवि खुलने के साथ ही पीजी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसमें विवि के 28 पीजी विभागों और तीन कॉलेजों (एसएसएलएनटी स्त्री कॉलेज, बीएस सिटी कॉलेज बोकारो और आरएसपी कॉलेज झरिया) के छह विषयों में नामांकन होगा. कुल 3180 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा. विश्वविद्यालय के 28 पीजी विभागों में 2292 सीटें विवि के 28 पीजी विभागों में 2292 सीटें हैं. इनमें आर्ट्स एंड कल्चर में 16, बंगला में 16, इंग्लिश में 128, फॉरेन लैंग्वेज (फ्रेंच में 16, जर्मन में 16), हिंदी में 240, संस्कृत में 16, फिलॉसफी में 32, उर्दू में 48, कॉमर्स में 240, इकोनॉमिक्स में 168, हिस्ट्री में 280, मैनेजमेंट स्टडीज में 48, मास कम्युनिकेशन में 32, भूगोल में 64, सोशियोलॉजी में 64, पॉलिटिकल साइंस में 144, होम साइंस में 16, साइकोलॉजी में 64, एमए इन एजुकेशन में 32, बॉटनी में 56, केमेस्ट्री में 96, कंप्यूटर साइंस में 32, इनवॉयरमेंटल एंड डिजास्टर मैनेजमेंट में 32, जियोलॉजी में 32, लाइफ साइंस में 48, मैथेमेटिक्स में 192, जूलॉजी में 112 और फिजिक्स में 112 सीटें हैं. इसके अलावा एसएसएलएनटी स्त्री कॉलेज में कॉमर्स में 200, इतिहास में 112 और नेतृत्व विज्ञान में 96 सीटें, आरएसपी कॉलेज झरिया में कॉमर्स की 320 सीटें तथा बीएस सिटी कॉलेज बोकारो में गणित में 96 और इतिहास में 64 यानी कुल 160 सीटों पर नामांकन होगा. नये रेगुलेशन के तहत होगा एडमिशन पीजी सत्र 2025-27 में नामांकन नये रेगुलेशन के तहत होगा. यूजी सत्र 2022-26 के वे छात्र जो सेमेस्टर सिक्स के बाद कोर्स से एग्जिट करेंगे, वे अपने मेजर पेपर में पीजी कर सकेंगे. नये रेगुलेशन के अनुसार पीजी कोर्स करने के लिए ऑनर्स की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है. एग्जिट नहीं करने वालों के विकल्प जो छात्र यूजी सेमेस्टर सिक्स के बाद एग्जिट नहीं करेंगे, उनके लिए सेमेस्टर सेवन में दो विकल्प होंगे. 7.5 सीजीपीए या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्र रिसर्च विथ ऑनर्स कर सकेंगे. वहीं कम अंक लाने वाले छात्रों के पास डिग्री विथ ऑनर्स का विकल्प होगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News: बीबीएमकेयू में पीजी सत्र 2024-26 में 3180 सीटों पर होगा नामांकन appeared first on Naya Vichar.