Giridih News :बंद घर का ताला तोड़ सोने के जेवरात व बर्तन की चोरी
भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के नाढ़ा गांव में शुक्रवार की रात एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने कांसा व पीतल के बर्तन, सोने का जेवरात चोरी कर ली. पीड़ित सोनी देवी रविवार को भेलवाघाटी थाना में शिकायत की है. कहा है कि वह शुक्रवार को अपने घर में ताला बंद कर मायके गयी हुई थी. उसी रात घर का ताला तोड़कर करीब 50 हजार की संपत्ति चुराकर चोर ले गये. शनिवार को जब वह घर वापस आयी, तो घर का ताला टूटा मिला. घर के अंदर सारा सामान बिखरा था. भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि चोरी होने की सूचना मिली है, मामले जांच की जा रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Giridih News :बंद घर का ताला तोड़ सोने के जेवरात व बर्तन की चोरी appeared first on Naya Vichar.