ननबैंकिंग समूह का लोन की लाखों राशि लेकर फरार, दिया आवेदन
चौथम. थाना क्षेत्र के चौथम पंचायत अंतर्गत एक गांव का ही ठग जवाहर नगर के 40 स्त्रीओं का समूह लोन स्वीकृत करा लोन की लाखों की राशि लेकर फरार हो गया. पांच माह से लगातार सभी स्त्रीओं द्वारा पैसे कि मांग की जा रही थी, लेकिन आरोपित धीरे धीरे अपने परिवार समेत घर छोड़कर फरार हो गया. उसने मोबाइल भी बंद कर लिया. इसको लेकर जवाहर नगर गांव में ठगी के शिकार हुए दर्जनों स्त्रीओं ने चौथम थाना में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. मंगलवार की दोपहर 12 बजे पीड़ित स्त्रीओं ने बताया कि ननबैंकिंग के तहत समूह लोन की राशि को गांव के ही एक आरोपित परिवार के लोगों ने ठग लिया. पहले कहा कि राशि जमा करा देंगे, लेकिन अब घर छोड़कर फरार है. घर में सिर्फ आरोपी की मां रहती है. स्त्रीओं में कविता देवी, ममता देवी, समता देवी कारी देवी , रेशमा देवी, सोनी देवी समेत स्त्रीओं ने बताया कि किसी का तीन लाख तो किसी का दो लाख और किसी का एक से डेढ़ लाख रुपए लेकर आरोपित फरार हो गया है. और उससे कोई संपर्क नहीं हो रहा है. जिससे सभी स्त्रीएं पैसे के लिए परेशान हैं. इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि आवेदन के आलोक में अब चौथम थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post ननबैंकिंग समूह का लोन की लाखों राशि लेकर फरार, दिया आवेदन appeared first on Naya Vichar.