Bihar Election 2025 : 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले वोटर घर से दे सकेंगे वोट, मतदान केंद्र होंगे मोबाइल फ्री
Bihar Election 2025: पटना जिला निर्वाचन कार्यालय ने शुक्रवार को बताया कि इस चुनाव में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. बूथ अब भूतल पर बनाए जा रहे हैं ताकि चढ़ाई-उताराई से परेशान मतदाता आसानी से मतदान कर सकें. 85 साल से अधिक उम्र वाले मतदाता घर से ही वोट डाल सकेंगे. इसके अलावा, स्त्री मतदान कर्मियों की ड्यूटी उनके घर के आसपास लगेगी और मतदान संपन्न होने के बाद उन्हें प्रशासनी वाहन से घर भेजा जाएगा. बूथ पर बुजुर्गों की सुविधा डीएम और जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एसएम त्यागराजन ने प्रेस वार्ता में बताया कि बूथ की व्यवस्था इस बार पूरी तरह से मतदाताओं की सुविधा के मुताबिक की जा रही है. खासकर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रैंप और बैठने की जगह की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. 85 साल से अधिक उम्र वाले मतदाता अपने घर पर ही मतदान कर पाएंगे. इसके लिए विशेष टीमें तैयार हैं जो समय पर घर जाकर उनका मतदान कराएंगी. ऐसे मतदाता अगर मतदान केन्द्र तक जाने में असमर्थ हैं तो वे बीएलओ के माध्यम से प्रपत्र- 12 (D) भरकर निर्वाची पदाधिकारी को दे सकते है. उनका मतदान घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराया जाएगा. स्त्री मतदान कर्मियों की ड्यूटी उनके आस-पास के क्षेत्रों में होगी. मतदान के बाद उनके लिए प्रशासनी वाहन की व्यवस्था भी की गई है ताकि उन्हें घर जाने में कोई परेशानी न हो. इससे चुनाव में स्त्रीओं की भागीदारी और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित होंगी. मोबाइल प्रतिबंध और गोपनीय मतदान मतदान केंद्रों में मोबाइल ले जाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा. सभी मतदान केंद्रों के पास मोबाइल रखने की सुरक्षित व्यवस्था की गई है. इससे मतदाता अपनी गोपनीयता बनाए रखते हुए स्वतंत्र रूप से मतदान कर सकेंगे. सोशल मीडिया और नफरत फैलाने वालों पर नजर पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले और चुनाव प्रक्रिया के खिलाफ किसी भी प्रकार की साजिश पर प्रशासन की नजर रहेगी. इसके लिए विशेष सेल का गठन किया गया है. एआई आधारित डेटा के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की निगरानी की जा रही है. किसी भी असामाजिक प्रसारण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मतदाता सूची पर कोई आपत्ति नहीं डीएम ने बताया कि एसआइआर के तहत प्रकाशित मतदाता सूची को लेकर अब तक जिला स्तर पर कोई आपत्ति या अपील नहीं मिली है. नेतृत्वक दलों के प्रतिनिधियों के साथ पहले ही विचार-विमर्श किया जा चुका है. चुनाव कार्य से छुट्टी लेने के लिए करानी होगी जांच पटना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. एसएम त्यागराजन ने अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया से मुक्त रखने के लिए मेडिकल टीम का गठन किया, जो गंभीर बीमारियों और दिव्यांगता के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ हैं, अधिकारियों को इसका साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए मेडिकल जांच 17 व 18 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक शहर के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में की जाएगी. Also Read: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, पत्नी ज्योति से विवादों के बीच पावरस्टार का बड़ा ऐलान The post Bihar Election 2025 : 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले वोटर घर से दे सकेंगे वोट, मतदान केंद्र होंगे मोबाइल फ्री appeared first on Naya Vichar.