Hot News

October 11, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

INDIA Seat Sharing: लालू-तेजस्वी ने बुला ली इमरजेंसी बैठक, क्या महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बनेगी बात?

INDIA Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेतृत्वक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर हलचल मची है. ऐसे में आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इमरजेंसी बैठक बुला ली है. राबड़ी आवास पर यह बैठक 12 बजे होगी. इस बैठक में कांग्रेस, वीआईपी और लेफ्ट पार्टियों के नेता शामिल होंगे. सीट शेयरिंग पर बन सकती है बात इस बैठक को लेकर संभावना जताई जा रही है कि सहयोगी दलों के नेता सीटों को लेकर अपनी-अपनी बात रखेंगे. जिसके बाद सीट शेयरिंग को लेकर सब कुछ क्लियर हो सकेगा. इसके साथ ही पारस को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है और कुछ फैसला लिया जा सकता है. सूरजभान सिंह होंगे आरजेडी में शामिल मोकामा के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह अपने परिवार के साथ शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल हो सकते हैं. उनके साथ पत्नी और पूर्व सांसद वीणा देवी और भाई और पूर्व सांसद चंदन सिंह भी राजद की सदस्यता ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव खुद सूरजभान परिवार को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. शुक्रवार को तेजस्वी-मुकेश सहनी की हुई थी बैठक आज महागठबंधन की होने वाली बैठक में काफी कुछ क्लियर हो सकता है. इससे पहले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच शुक्रवार की देर रात 2 घंटे तक बैठक हुई थी. लेकिन उसका कोई पॉजिटिव नतीजा नहीं निकल पाया. 2020 के विधानसभा चुनाव में किसे-कितनी सीटें? साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो, महागठबंधन में आरजेडी ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था. बाकी के सहयोगी दलों में कांग्रेस को 70, सीपीआई-माले को 19, सीपीआई को 6 और सीपीएम को 4 सीटें दी गई थी. उस वक्त मुकेश सहनी एनडीए में शामिल हो गये थे. मुकेश सहनी ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, इस बार काफी लंबे समय से मुकेश सहनी महागठबंधन के साथ ही है. फिलहाल, आज होने वाली बैठक के नतीजे का इंतजार है. Also Read: Bihar Election News: ‘हैलो कौन’ गाने से भोजपुरी में मिली पहचान, क्या पॉलिटिक्स के बनेंगे सुपरस्टार? जानिये रितेश पांडे के बारे में सब कुछ The post INDIA Seat Sharing: लालू-तेजस्वी ने बुला ली इमरजेंसी बैठक, क्या महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बनेगी बात? appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Election 2025: चिराग के बाद अब कुशवाहा ने बढ़ायी BJP की चिंता, बोले- बातचीत अभी पूरी नहीं हुई…

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग को लेकर घामासान मचा हुआ है. एनडीए और महागठबंधन ने अब तक चुप्पी साधी हुई है. नेताओं के बीच हलचल को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब भी सब कुछ ठीक नहीं है. एक तरफ एनडीए में जहां तीन दिनों के मान मनौव्वल के बाद लोजपा-आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का मूड कुछ ठीक लगा तो दूसरी तरफ अब उपेंद्र कुशवाहा रूठ गये हैं. उन्होंने आज सुबह-सुबह अपने एक्स अकाउंट से लिखा कि बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है.  उपेंद्र कुशवाहा ने बढ़ायी बीजेपी की टेंशन इधर-उधर की समाचारों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए…! मीडिया में कैसे समाचार चल रही है, मुझको नहीं पता। अगर कोई समाचार प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है। आप लोग ऐसे ही सजग रहिए।#BiharElections2025 — Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) October 11, 2025 आज यानी शनिवार सुबह रालोमो के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “इधर-उधर की समाचारों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए…! मीडिया में कैसे समाचार चल रही है, मुझको नहीं पता। अगर कोई समाचार प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है। आप लोग ऐसे ही सजग रहिए।” दोपहर बाद गृहमंत्री शाह से मिलेंगे कुशवाहा इसके साथ ही चर्चा यह भी है कि उपेंद्र कुशवाहा आज दिल्ली पहुंचेंगे, जहां उनकी मुलाकात गृहमंत्री शाह से होनी है. नेतृत्वक गलियारों में यह चर्चा है कि एनडीए की तरफ से उन्हें 6 सीटों का ऑफर दिया जा रहा है, लेकिन वो 20 की डिमांड कर रहे हैं. आज की मीटिंग में सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम चर्चा होने की संभावना है. गृहमंत्री शाह से मिलेंगे मांझी और संतोष सुमन हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संस्थापक जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष कुमार सुमन भी आज दोपहर दिल्ली पहुंच रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, आज दोपहर मांझी और सुमन की मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से होगी. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में सीट शेयरिंग को लेकर आखिरी दौर की चर्चा होगी ALSO READ: Bihar Election News: “चांद और मंगल पर चार कट्ठा का फार्म हाउस…”, तेजस्वी के नौकरी वाले दावे पर मांझी ने कसा तंज The post Bihar Election 2025: चिराग के बाद अब कुशवाहा ने बढ़ायी BJP की चिंता, बोले- बातचीत अभी पूरी नहीं हुई… appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Anupama Twists: समर के कातिल सोनू को लेकर प्रकाश से सवाल करेगी अनुपमा, इस शख्स की जान है खतरे में

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि लीला, प्रार्थना और ख्याति को लेकर परेशान होती है. वह कहती है कि ख्याति बार-बार आर्यन का नाम लेकर प्रार्थना का दिमाग खराब कर देगी. किंजल कहती है कि ख्याति, प्रार्थना की मां और एक अच्छी इंसान है. लीला कहती है कि किंजल और अनु को सब अच्छ लगते हैं. प्रकाश की फैमिली अनु और उसकी टीम का स्वागत अपने घर पर करते हैं. अनु की नजर प्रकाश पर पड़ती है. वह देखती है कि राही और माही को प्रकाश गंदे नजर से देख रहा है. प्रकाश के घर जाएगी अनुपमा अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रकाश से राही कहती है कि उसने सुना है कि गांव से कुछ लड़कियां गायब है. प्रीत कहती है कि प्रकाश ने तो कहा था कि लड़कियां गांव में बहुत सेफ है और वह आराम से गांव में घूम सकती है. प्रकाश कहता है कि लड़कियां इसलिए गायब है कि वह दूसरे गांव के लड़कों के साथ भाग गई थी. अनु इसपर कहती है कि शायद वह लड़कियां किसी के डर से गायब है गांव से. अनु, प्रकाश से पूछती है कि उसने पिछले हफ्ते उस लड़के को मरने से क्यों नहीं बचाया. प्रकाश कहता है कि वह भगवान के फैसले में दखल नहीं दे सकता. सोनू को लेकर प्रकाश से सवाल करेगी अनुपमा अनु को प्रकाश की पत्नी वहां से चले जाने के लिए कहती है. वह कहती है कि उसका पति काफी खतरनाक है और इस वजह से उसे गांव छोड़कर चले जाना चाहिए. अनु ये सुनकर हैरान हो जाती है. तभी उसे सोनू के बारे में पता चलता है और उसे समर की याद आती है. वह सोनू को खोजने लगती है, लेकिन प्रकाश उसे रोक लेता है. वह प्रकाश से पूछती है वह समर के खूनी को कैसे जानती है. प्रकाश कहता है कि उसे कुछ नहीं पता. अनु उसे बताती है कि वह सब कुछ जान गई है. प्रकाश को शक होता है कि गिरिजा ने अनु को सबकुछ बता दिया है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रकाश, गिरिजा को मारने का प्लान करेगा. यह भी पढ़ें- Anupama Maha Twists: समर के कातिल सोनू का पिता है प्रकाश? इस नयी एंट्री से मचेगा बवाल The post Anupama Twists: समर के कातिल सोनू को लेकर प्रकाश से सवाल करेगी अनुपमा, इस शख्स की जान है खतरे में appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Video: पाकिस्तान में पुलिस की ही गाड़ी उठा ले गए प्रदर्शनकारी, फर्राटा भरने वाली चार पहिया लगी रेंगने

Pakistan TLP Protesters forcibly took away a Police vehicle: पाकिस्तान के लाहौर शहर में शुक्रवार को एक कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. ये झड़पें उस समय हुईं जब प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की. तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हिंसक टकराव की वजह से शहर लगभग ठप हो गया. टीएलपी के समर्थक गाजा में इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ इस्लामाबाद में भी विरोध प्रदर्शन करना चाहते थे. लाहौर के जिन इलाकों में टीएलपी के समर्थक जमा हुए थे, वहां इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क सेवाएं निलंबित रहीं. पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर पत्थर फेंके, लाठियों से हमला किया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. एक वरिष्ठ पंजाब पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “शुक्रवार की नमाज के बाद मुल्तान रोड एक युद्धक्षेत्र में बदल गया, जहां टीएलपी समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं. दोनों पक्षों के कई लोग, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, घायल हुए.” उन्होंने बताया कि झड़पों में कम से कम 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इस झड़प के बाद कम से कम 12,000 टीएलपी समर्थक लाहौर के एग्जिट पॉइंट के पास आजादी चौक तक पहुंचने में सफल रहे. पाकिस्तान में जारी हिंसक झड़पों के बीच तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पुलिस की एक गाड़ी पर कब्जा कर लिया और उसे जबरन अपने कब्जे में लेकर ले गए. जनरल आसिम मुनीर के नेतृत्व वाले नए पाकिस्तान में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है. पुलिस वाहन पर इतने लोग सवार थे कि केवल गाड़ी के टायर की ही हवा नहीं निकली, पूरी की पूरी गाड़ी की हवा खराब हो गई है. किसी तरह वह रेंगते हुए चल रही थी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें- Tehreek-e-Labbaik workers forcibly took away a Pakistani Police vehicle. This is the new Pakistan under Asim Munir. pic.twitter.com/HEcuBjZ94c — Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 10, 2025 पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का किया प्रयास पुलिस अधिकारी ने बताया, “प्रदर्शनकारियों ने आजादी चौक पर डेरा डाल लिया है. उन्हें इस्लामाबाद जाने से रोकने के लिए पुलिस और रेंजर्स की भारी तैनाती की गई है.” उन्होंने कहा कि अब तक लाहौर और पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों से 200 से अधिक टीएलपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अमेरिकी वाणिज्य दूतावास लाहौर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को पुलिस और रेंजर्स ने बंद कर दिया. टीएलपी के विरोध प्रदर्शन के कारण लाहौर की सभी मुख्य सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया. पंजाब में 10 दिनों के लिए धारा 144 लागू वहीं टीएलपी के प्रवक्ता ने दावा किया कि झड़पों में उनके दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. टीएलपी समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पें बुधवार (7 अक्टूबर) की रात को शुरू हुईं, जब टीएलपी ने इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास के बाहर फिलिस्तीनियों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी. टीएलपी समर्थकों को इस्लामाबाद पहुंचने से रोकने के लिए, पुलिस ने मुल्तान रोड पर स्थित टीएलपी मुख्यालय पर कार्रवाई शुरू की और कंटेनर लगाकर शहर के प्रवेश और निकास बिंदुओं को सील कर दिया. पुलिस टीएलपी प्रमुख साद हुसैन रिजवी को गिरफ्तार नहीं कर सकी. इस बीच, पंजाब प्रशासन ने पूरे प्रांत में 10 दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी है. ये भी पढ़ें:- नोबेल जीतने वाली मारिया ने ट्रंप को समर्पित किया अवॉर्ड, तो US राष्ट्रपति ने कहा उन्होंने भी माना मैं ही था हकदार, लेकिन मैंने… पाकिस्तान-सऊदी अरब रक्षा समझौता कोई बड़ा बदलाव नहीं, अमेरिकन एक्सपर्ट ने बताया इसके पीछे का सारा स्पोर्ट्स अमेरिका में सैन्य विस्फोटक प्लांट में धमाका, तबाह हुआ पूरा संयत्र, कई लोगों की मौत की आशंका The post Video: पाकिस्तान में पुलिस की ही गाड़ी उठा ले गए प्रदर्शनकारी, फर्राटा भरने वाली चार पहिया लगी रेंगने appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

UP NEET UG Counseling 2025: यूपी नीट राउंड 3 रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, देखें पूरा अपडेटेड शेड्यूल

UP NEET UG Counseling 2025: उत्तर प्रदेश में NEET UG 2025 राउंड 3 की काउंसलिंग को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट्स सामने आई है. DGME (Directorate General of Medical Education) उत्तर प्रदेश ने राउंड 3 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 13 अक्टूबर तक राउंड 3 के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले यह तारीख 9 अक्टूबर थी. अगर आप भी मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए देख रहे हैं तो आप UP NEET UG Counseling 2025 की डिटेल देखें. UP NEET UG Counseling 2025: रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट प्रोसेस क्या है? जो उम्मीदवार पहले दो राउंड में एडमिट हुए थे तो वह अपनी सीट 12 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक रिजाइन कर सकते हैं. रिजाइन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने नोडल सेंटर पर व्यक्तिगत रूप से जाना होगा. राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट अपलोडिंग का प्रोसेस 13 अक्टूबर सुबह 11 बजे तक चलेगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट उसी दिन जारी की जाएगी. UP NEET UG Counseling 2025: च्वाइस फिलिंग प्रोसेस क्या है? रीवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 14 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स विकल्प भर सकते हैं. यह प्रक्रिया 17 अक्टूबर सुबह 11 बजे तक पूरी करनी होगी. केवल वही उम्मीदवार विकल्प भर पाएंगे जिन्होंने रजिस्ट्रेशन पूरा किया, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा लिया और सिक्योरिटी अमाउंट जमा कर दिया. NEET UG 2025: सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कब आएगा? UP NEET UG राउंड 3 के सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 18 या 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने और कॉलेज में एडमिशन लेने की प्रक्रिया 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक होगी. UP NEET UG Counseling 2025: एडमिशन के लिए क्या करना होगा? राउंड 3 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को सभी डॉक्यूमेंट और सिक्योरिटी अमाउंट समय पर जमा करना जरूरी है.मेरिट लिस्ट और सीट अलॉटमेंट के बाद ही एडमिशन की प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी.ऑनलाइन चॉइस फिलिंग सही ढंग से और समय पर पूरी करनी होगी, वरना उम्मीदवार सीट से वंचित रह सकते हैं.उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए यह आखिरी मौका है अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स में एडमिशन पाने का. क्या यूपी NEET UG 2025 काउंसलिंग शुरू हो गई है? हां, यूपी NEET UG 2025 की राउंड 3 काउंसलिंग शुरू हो गई है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और डाॅक्यूमेंट्स अपलोड प्रक्रिया 13 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी. क्या NEET 2025 के लिए काउंसलिंग शुरू हो गई है? हां, यूपी में NEET UG 2025 की काउंसलिंग राउंड 3 के लिए शुरू हो गई है. योग्य छात्र 13 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और डाॅक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं. क्या यूपी NEET काउंसलिंग के लिए ओपन स्टेट है? हां, यूपी NEET UG काउंसलिंग के लिए ओपन स्टेट है. सभी योग्य उम्मीदवार जिन्होंने रजिस्ट्रेशन, डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और सुरक्षा राशि जमा कर दी है, वे भाग ले सकते हैं. इसे भी पढ़ें- JPSC Result 2025: डेंटल डाॅक्टर परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां चेक करें अपना परिणाम और देखें PDF The post UP NEET UG Counseling 2025: यूपी नीट राउंड 3 रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, देखें पूरा अपडेटेड शेड्यूल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बॉलीवुड शहंशाह का जन्मदिन तोहफा, अलीबाग में तीन प्रॉपर्टी खरीदी, बने क्रिकेट स्टार के पड़ोसी

Amitabh Bachchan Buy Property: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने मुंबई के पास स्थित अलीबाग में तीन सटी हुई जमीन की प्लॉट्स खरीदी हैं. अलीबाग, जो कि मुंबई से लगभग तीन घंटे की ड्राइव पर स्थित एक कोस्टल टाउन है, खासतौर पर सेलिब्रिटी और हॉलिडे होम्स के लिए जाना जाता है. लेन-देन का विवरण संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज़ों के अनुसार, बच्चन ने ‘A Alibaug’ फेज-2 प्रोजेक्ट के तहत HoABL (House of Abhinandan Lodha) से प्लॉट खरीदे. तीनों प्लॉट की कुल कीमत ₹6.59 करोड़ थी और ये कुल 9,557 वर्ग फुट में फैले हुए हैं. प्लॉट नंबर 96: ₹2.78 करोड़ प्लॉट नंबर 97: ₹1.92 करोड़ प्लॉट नंबर 98: ₹1.88 करोड़ इन प्लॉट्स के लिए 7 अक्टूबर 2025 को पंजीकरण शुल्क ₹90,000 और स्टाम्प ड्यूटी ₹39.58 लाख जमा की गई. अलीबाग का रियल एस्टेट हॉटस्पॉट अलीबाग न सिर्फ सेलिब्रिटी के हॉलिडे होम्स के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां कई बड़े रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स भी चल रहे हैं. Emaar India: 25 एकड़ में 84 विलास बनाएंगे, प्रत्येक की कीमत ₹9–15 करोड़ Oberoi Realty: 81 एकड़ जमीन पर लक्ज़री होटल और ब्रांडेड रेसिडेंस विकसित करेंगे Hirannandani Communities: 225-acre इंटीग्रेटेड टाउनशिप ‘Hiranandani Sands’ लॉन्च, निवेश ₹5,000 करोड़, अनुमानित GDV ₹17,000 करोड़ बॉलीवुड सितारों की पसंदीदा जगह अलीबाग बॉलीवुड सितारों का प्रिय गंतव्य बन चुका है. यहां न केवल अमिताभ बच्चन के हॉलिडे होम हैं, बल्कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, कृति सेनन, कार्तिक आर्यन जैसे कई सितारे भी अपने हॉलिडे होम रखते हैं.मुंबई से अलीबाग तक पहुंचना आसान है. सड़क मार्ग से लगभग तीन घंटे की ड्राइव में यह जगह सुलभ है. इसके अलावा, रो-रो फेरी के माध्यम से साउथ मुंबई से एक घंटे से भी कम समय में अलीबाग पहुंचा जा सकता है, जिससे यह शहरी निवासियों के लिए और भी आकर्षक बन जाता है. अलीबाग में प्रॉपर्टी रखने वाले अन्य सेलेब्स में शाहरुख खान (Deja Vu Farms), विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Serene Haven), दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, अनीता श्रॉफ अदजानिया, सुहाना खान और राहुल खन्ना शामिल हैं. Also Read: बॉलीवुड के शहंशाह के पास हैं करोड़ों की गाड़ियां! 83 की उम्र में भी अमिताभ बच्चन की लग्जरी कारों का Young Style देखें अमिताभ बच्चन का जन्म कब और कहाँ हुआ था? अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज), उत्तर प्रदेश में हुआ था. अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में किस नाम से जाना जाता है? “बॉलीवुड का शहंशाह” और “Big B” कहा जाता है. मिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की? उन्होंने 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अभिनय की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें बड़ा पहचान 1973 की फिल्म ‘जंजीर’ से मिली अमिताभ बच्चन की सबसे प्रसिद्ध फिल्में कौन-कौन सी हैं? शोले, दीवार, अमर अकबर एंथनी, सिलसिला, ब्लैक, पीकू जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. अमिताभ बच्चन की फैमिली में कौन-कौन हैं? पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बेटी श्वेता नंदा, और पोते-पोतियां हैं अमिताभ बच्चन को कौन-कौन से पुरस्कार मिले हैं? कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं, जिनमें Padma Shri, Padma Bhushan, Padma Vibhushan और कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स शामिल हैं. The post बॉलीवुड शहंशाह का जन्मदिन तोहफा, अलीबाग में तीन प्रॉपर्टी खरीदी, बने क्रिकेट स्टार के पड़ोसी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Idli-Sambar Recipe: घर पर बनाएं सॉफ्ट इडली और टेस्टी सांभर रेसिपी, स्वाद ऐसा कि सब करेंगे तारीफ

Idli-Sambar Recipe: हर सुबह आप पूरी, पराठे, पोहा को खाकर बोर हो चुके हैं और कुछ अलग डिश बनाने की सोच रहे हैं तो आप इडली और सांभर को बना सकती हैं. ये साउथ इंडियन रेसिपी ब्रेकफास्ट के लिए अच्छा ऑप्शन है. इडली को आप वीकेंड पर बनाएं और सब के साथ बैठकर इस रेसिपी का मजा लें. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से इडली और सांभर को तैयार करने का तरीका.  कैसे करें इडली को तैयार? इडली बनाने की सामग्री  चावल- एक कप उड़द दाल- आधा कप पानी पोहा- 2 बड़े चम्मच नमक – स्वादानुसार इडली बनाने की विधि  इडली बनाने के लिए आप सबसे पहले चावल और दाल को धोकर भिगो दें. इसे आप 5-6 घंटे तक पानी में भिगो दें. पोहा को भी आप कुछ देर तक भिगो दें. अब मिक्सी में डालकर बारीक पीस लें. इसे ढककर 8-10 घंटे के लिए फर्मेंट होने के लिए रख दें. घोल में नमक को डालकर मिक्स करें. अब इडली बनाने वाले बर्तन में पानी को गर्म करें. इसके बाद सांचे में तेल को ब्रश करें और इडली को डालें. इसे आप 15 मिनट तक पकाएं. स्टीम होने के बाद इडली के सांचे वाली प्लेट को निकाल लें. ठंडा होने के बाद आप इडली को निकाल लें.  Idli on a plate ( ai image) कैसे तैयार करें सांभर? सांभर बनाने की सामग्री  तूर दाल- आधा कप तेल- 2 चम्मच सरसों के दाने- आधा चम्मच हींग- 1 चुटकी करी पत्ता- 6-7 पत्ते लाल मिर्च – 2 प्याज- 1 बारीक कटा टमाटर- 1 गाजर- एक  लौकी- आधा कप कटी हुई  बीन्स- 6-8 कटी हुई सांभर पाउडर- 3 चम्मच हल्दी पाउडर- आधा चम्मच नमक- स्वादानुसार धनिया पत्ता- 2 चम्मच कटा हुआ  इमली का पल्प- एक बड़ा चम्मच सांभर बनाने की विधि  सांभर बनाने के लिए आप सबसे पहले दाल को धोकर कुकर में पानी के साथ 3 सीटी आने तक उबाल लें. एक कटोरी में इमली को में पानी डालकर रख दें. अब आप एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें. इसमें अब आप सरसों के दाने, हींग, सूखी लाल मिर्च और करी पत्ते को डाल दें. इसमें अब आप प्याज को काटकर डाल दें. सब्जियों को डालें और इसे अच्छे से पका लें. इसमें आप टमाटर को डालें. अब इसमें आप  सांभर पाउडर, हल्दी और नमक को मिक्स करें. इसमें आप उबली हुई दाल को डाल दें. इसमें जरूरत के हिसाब से पानी डालें और इमली के पल्प को छानकर डाल दें. इसे कम आंच पर अच्छे से पका लें. धनिया पत्ता डालकर गैस बंद कर दें.  Sambar in a pot ( ai image) इंसटेंट इडली को कौन सी चीजों से बनाएं? इंसटेंट इडली को आप सूजी और दही की मदद से तैयार कर सकते हैं.  सॉफ्ट इडली कैसे बनाएं? सॉफ्ट इडली बनाने के लिए घोल ज्यादा गाढ़ा न रखें. दाल अच्छी तरह से पीस लें और फर्मेंटेशन को अच्छे से होने दें.  कैसे चेक करें कि इडली पक गई है? इडली पक गई है नहीं इस बात को चेक करने के लिए आप इडली में टूथपिक या चाकू को डालें. अगर ये साफ निकलता है तो इडली पक चुकी है.  सांभर जल्दी कैसे बनाएं? आप सांभर जल्दी बनाने के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करें और सब्जियों और दाल को एक साथ पका लें.  सांभर को आप और कौन सी चीजों के साथ सर्व कर सकते हैं? सांभर को आप इडली, डोसा वड़ा या चावल के साथ सर्व कर सकते हैं.  यह भी पढ़ें- Paneer Cheese Toast: वीकेंड पर फैमिली के लिए करें कुछ स्पेशल, बनाएं पनीर चीज टोस्ट रेसिपी  यह भी पढ़ें- Kanda Poha For Breakfast: सुबह-सुबह क्या बनाएं? इस बात को लेकर है टेंशन, तो झटपट ट्राई करें कांदा पोहा The post Idli-Sambar Recipe: घर पर बनाएं सॉफ्ट इडली और टेस्टी सांभर रेसिपी, स्वाद ऐसा कि सब करेंगे तारीफ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Neem Karoli Baba: नीम करौली बाबा के कोट्स जो दिल और दिमाग दोनों को छू जाएं

Neem Karoli Baba: नीम करौली बाबा के शब्द केवल बातें नहीं हैं, बल्कि यह जीवन बदलने वाली सीख हैं. उनके कोट्स में प्यार, भक्ति और सच्चाई की शक्ति है. यह शब्द हर किसी के दिल को छू जाते हैं. पढ़ते ही आप महसूस करेंगे कि ये आपको सही रास्ता दिखा रहे हैं, मन को शांति दे रहे हैं और सोच बदल रहे हैं. चाहे आप खुश हों या परेशान, उनके विचार हर समय आपको प्रेरित करेंगे. अगर आप अपने जीवन में शांति, समझदारी और सकारात्मक ऊर्जा चाहते हैं, तो नीम करौली बाबा के ये प्रेरक कोट्स जरूर पढ़ें. नीम करौली बाबा के कोट्स क्यों पढ़ने चाहिए? उनके कोट्स बहुत सरल हैं, लेकिन इनमें गहरी सीख छुपी है. यह हमें जीवन में सही निर्णय लेने में मदद करते हैं. यह हमारे मन को शांति देते हैं और हमें सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा देते हैं. नीम करौली बाबा के दिल और दिमाग को छू लेने वाले कोट्स कौन से हैं? “प्यार और भक्ति ही जीवन की सबसे बड़ी ताकत हैं.”“सच्चाई और ईमानदारी से बड़ा कोई धर्म नहीं है.”“कठिन समय में धैर्य बनाए रखना सबसे बड़ा बल है.”“दूसरों की मदद करना और करुणा दिखाना जीवन का असली उद्देश्य है.”“अपने मन को शांत और सकारात्मक बनाए रखना जरूरी है.” नीम करौली बाबा के कोट्स से क्या सीख सकते हैं? इन कोट्स से हम सीख सकते हैं कि जीवन में प्यार और भक्ति कितनी महत्वपूर्ण है. यह हमें दूसरों के प्रति करुणा और समझदारी दिखाने की प्रेरणा देते हैं. इनके विचार कठिन समय में हमें सही रास्ता चुनने और धैर्य रखने में मदद करते हैं. ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: जानिए नीम करोली बाबा की वो बातें जो हर संकट में देती हैं सुकून ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की वो बातें, जिनमें छिपा है जीवन का गहरा ज्ञान ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: जानें नीम करौली बाबा के अद्भुत जीवन के अनकहे रहस्य, जिन्होंने बदल दी लाखों की तकदीर Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार इसकी पुष्टि नहीं करता है. The post Neem Karoli Baba: नीम करौली बाबा के कोट्स जो दिल और दिमाग दोनों को छू जाएं appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

नोबेल जीतने वाली मारिया ने ट्रंप को समर्पित किया अवॉर्ड, तो US राष्ट्रपति ने कहा उन्होंने भी माना मैं ही था हकदार, लेकिन मैंने…

Donald Trump on Nobel Peace Prize 2025 Maria Corina Machado: 2025 का शांति का नोबेल पुरस्कार डोनाल्ड ट्रंप की दिली इच्छा रही है. उन्होंने इसके लिए पूरा जोर लगा दिया. पूरी दुनिया में शांति स्थापित करने की नीयत से उन्होंने 8 युद्ध रुकवाने का दावा किया. कई देशों ने इस पुरस्कार के लिए ट्रंप का नाम खुल कर लिया. हालांकि 10 अक्टूबर को जब आधिकारिक रूप से घोषणा हुई तो इसमें ट्रंप का नाम नहीं था. नॉर्वे की नोबेल समिति ने वेनेजुएला की विपक्ष की नेता मारिया कोरीना मचाडो को इसके लिए चुना. हालांकि ट्रंप की टीस अब भी कम नहीं हुई है. लेकिन मचाडो ने एक परिपक्व नेता के तौर इस पुरस्कार को ट्रंप को समर्पित किया. इस जेस्चर पर ट्रंप ने भी बिना देर किए रिएक्शन दिया.  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार नहीं जीतने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने इस वर्ष की विजेता वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो की कई मौकों पर मदद की थी. ट्रंप ने कहा, “जिस व्यक्ति को नोबेल पुरस्कार मिला, उन्होंने आज मुझे फोन किया और कहा कि ‘मैं यह आपके सम्मान में स्वीकार कर रही हूं, क्योंकि यह असल में आपको मिलना चाहिए था.’ मैंने उनसे यह नहीं कहा कि ‘मुझे दे दो’. लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसा करना चाहा होगा… मैंने उनकी काफी मदद की थी. वेनेजुएला में तब हालात बहुत खराब थे और उन्हें बहुत मदद की जरूरत थी. मैं खुश हूं क्योंकि मैंने लाखों लोगों की जान बचाई…” मारिया कोरीना मचाडो को 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार वेनेजुएला के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने और तानाशाही से लोकतंत्र की शांतिपूर्ण परिवर्तन की दिशा में उनके संघर्ष के लिए दिया गया है. तो बाकी सात का क्या? ट्रंप को उम्मीद थी कि उन्हें सात युद्ध समाप्त करने के प्रयासों के लिए यह पुरस्कार मिलेगा. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में यूक्रेन संघर्ष को भी अपनी शांति पहल से जोड़ा. उन्होंने कहा, “मैंने कहा, ‘तो बाकी सात का क्या? मुझे तो हर एक के लिए नोबेल मिलना चाहिए.’ फिर उन्होंने कहा, ‘लेकिन अगर आप रूस और यूक्रेन का युद्ध रोक दें, सर, तो आपको नोबेल मिल सकता है.’ मैंने कहा, ‘मैंने सात युद्ध रोके थे. वो एक युद्ध है और बड़ा युद्ध.’” उन्होंने उन संघर्षों की सूची गिनाई जिन्हें उन्होंने अपने नेतृत्व में रुकवाया, “आर्मेनिया, अजरबैजान, कोसोवो और सर्बिया, इजरायल और ईरान, मिस्र और इथियोपिया, रवांडा और कांगो.” मचाडो ने ट्रंप का जताया आभार वहीं नॉर्वेजियन नोबेल कमेटी ने मारिया कोरीना मचाडो को “शांति की एक साहसी और प्रतिबद्ध योद्धा” बताया और कहा कि यह पुरस्कार “एक ऐसी स्त्री को दिया गया है जो अंधकार के बीच लोकतंत्र की ज्योति जलाए रखे हुए है.” वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो ने 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार को नम्रता, कृतज्ञता और गर्व से स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार वेनेजुएला के लोगों के लोकतंत्र और शांति की लड़ाई की पहचान है. वहीं मचाडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा की और कहा कि वह वेनेजुएला की आजादी और लोकतंत्र की लड़ाई में एक मुख्य सहयोगी रहे हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, “यह मान्यता सभी वेनेजुएलावासियों के संघर्ष को और मजबूत करती है आजादी हासिल करने के हमारे मिशन को पूरा करने के लिए. हम विजय की दहलीज पर हैं और अब पहले से ज्यादा हमें राष्ट्रपति ट्रंप, अमेरिकी जनता, लैटिन अमेरिकी देशों और दुनिया के लोकतांत्रिक राष्ट्रों के समर्थन की जरूरत है. मैं यह पुरस्कार वेनेजुएला के पीड़ित लोगों और राष्ट्रपति ट्रंप को समर्पित करती हूं, जिन्होंने हमारे मकसद को निर्णायक समर्थन दिया.” कौन हैं मारिया कोरीना मचाडो? 1967 में काराकस में जन्मी मचाडो ने इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में डिग्री और फाइनेंस में मास्टर्स किया है. तीन बच्चों की मां मचाडो ने 2002 में नेतृत्व में कदम रखा, जब उन्होंने ‘सुमाते’ नामक एक नागरिक संगठन की सह-स्थापना की, जो मादुरो शासन के बीच लोगों को एकजुट करने के लिए काम करता है. 2010 में वे राष्ट्रीय असेंबली के लिए चुनी गईं और रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की. लेकिन 2014 में शासन ने उन्हें पद से बाहर कर दिया.  वह वर्तमान में वेंते वेनेजुएला (Vente Venezuela) पार्टी की प्रमुख हैं और 2017 में उन्होंने ‘सोय वेनेजुएला’ गठबंधन की सह-स्थापना की, जो देश की लोकतंत्र समर्थक ताकतों को एकजुट करता है. 2023 में उन्होंने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनने की घोषणा की, लेकिन प्रशासन ने उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया. इसके बाद उन्होंने विपक्ष के वैकल्पिक उम्मीदवार एडमंडो गोंजालेज उरुतिया का समर्थन किया. विपक्ष ने व्यापक अभियान चलाया और चुनाव में अपनी जीत के प्रमाण जुटाए, लेकिन शासन ने अपनी जीत का ऐलान किया और सत्ता पर पकड़ और मजबूत कर ली. अब तक किन स्त्रीओं को मिला शांति का नोबेल पुरस्कार? हाल के वर्षों में नोबेल शांति पुरस्कार उन स्त्री नेताओं को दिया गया है जिन्होंने अधिनायकवादी शासन के खिलाफ साहसपूर्वक आवाज उठाई. 2023: ईरानी कार्यकर्ता नरगिस मोहम्मदी- स्त्रीओं के अधिकारों और धार्मिक तानाशाही के विरोध के लिए. 1991: म्यांमार की आंग सान सू की- लोकतंत्र के लिए अहिंसक संघर्ष हेतु. 2011: तवक्कुल कर्मन (यमन), एलेन जॉनसन सरलीफ और लेमह गबोवी (लाइबेरिया)- स्त्रीओं की सुरक्षा और शांति निर्माण में भागीदारी के लिए संयुक्त रूप से सम्मानित. 1905: पहली स्त्री विजेता बेर्था वॉन सट्नर. अन्य स्त्री विजेताओं में जेन ऐडम्स (1931), एमिली ग्रीन बाल्च (1946), मदर टेरेसा (1979), अल्वा मिर्डल (1982), रिगोबर्टा मेंचू (1992), जोडी विलियम्स (1997), शिरीन इबादी (2003), वांगारी मथाई (2004), मलाला यूसुफजई (2014), नादिया मुराद (2018), मारिया रेसा (2021) और नरगिस मोहम्मदी (2023) शामिल हैं. ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान-सऊदी अरब रक्षा समझौता कोई बड़ा बदलाव नहीं, अमेरिकन एक्सपर्ट ने बताया इसके पीछे का सारा स्पोर्ट्स अमेरिका में सैन्य विस्फोटक प्लांट में धमाका, तबाह हुआ पूरा संयत्र, कई लोगों की मौत की आशंका चीन पर हमलावर हुए ट्रंप, चीनी सामानों पर ठोका 100% टैरिफ, जानें क्यों लिया ये फैसला और कब से होगा लागू The post नोबेल जीतने वाली मारिया ने ट्रंप को समर्पित किया अवॉर्ड, तो US राष्ट्रपति ने कहा उन्होंने भी माना मैं ही था हकदार, लेकिन मैंने… appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

IND vs WI Live Score, 2nd Test Day 2: दोहरे शतक पर होगी जायसवाल की निगाह, विकेट की तलाश में उतरेगी वेस्टइंडीज

IND vs WI Live Score, 2nd Test Day 2: हिंदुस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला चल रहा है. इस मैच का पहला दिन हिंदुस्तान के नाम रहा. वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन ने 2 विकेट चटकाए. वहीं हिंदुस्तान की ओर से पहले दिन का स्पोर्ट्स खत्म होने तक केएल राहुल 38 रन और साईं सुदर्शन 87 रन बनाकर पवेलियन लौटे. क्रीज पर जशस्वी जायसवाल नाबाद 173 रन और कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर मौजूद हैं. दूसरे दिन के स्पोर्ट्स में हिंदुस्तान की नजर एक बड़े टोटल की ओर रहेगी और वेस्टइंडीज जल्दी हिंदुस्तान के विकेट निकालने की ओर देखेगा. IND vs WI Live Score: दूसरे दिन का स्पोर्ट्स शुरुIND… IND vs WI Live Score: दूसरे दिन का स्पोर्ट्स शुरुIND vs WI Live Score: हिंदुस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन का स्पोर्ट्स अरुण जेटली स्टेडियम में शुरु हो गया हैै. क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल मौजूद हैं. जायसवाल की निगाह दोहरे शतक के उपर होगी, वह अभी 173 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं गिल 20 रन के साथ दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे हैं. Published on: 2025-10-11T09:30:41+05:30 IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की चाहेगी वापसीIND vs… IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की चाहेगी वापसीIND vs WI Live Score: नमस्कार, नया विचार लाइव बॉलग में आपका स्वागत है. हिंदुस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच स्पोर्ट्सा जा रहा है. मुकाबले का पहला दिन हिंदुस्तान के नाम रहा और अब दूसरे दिन हिंदुस्तान एक बड़े स्कोर की ओर देखेगा. वहीं इस मुकाबले के पहले दिन मेहमान टीम के साथ कुछ अच्छा नहीं घटा. लेकिन वेस्टइंडीज की टीम आज दूसरे दिन वापसी करना चाहेगी और जल्दी हिंदुस्तान के विकेट निकालने का प्रयास कर सकती है. Published on: 2025-10-11T09:27:16+05:30 The post IND vs WI Live Score, 2nd Test Day 2: दोहरे शतक पर होगी जायसवाल की निगाह, विकेट की तलाश में उतरेगी वेस्टइंडीज appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top