Hot News

October 11, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

डॉन बॉस्को एकेडमी : विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल बना बच्चों ने नवाचार का बताया महत्व

संवाददाता, पटना डॉन बॉस्को एकेडमी में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न विज्ञान मॉडल प्रस्तुत कर नवाचार के महत्व से अवगत कराया. प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या मेरी अल्फोंसा ने किया. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना, रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और उन्हें विज्ञान की व्यावहारिक समझ प्रदान करना है. विद्यालय के वरीय शिक्षक जोसेफ विजय, नेहा नाथ एवं जेम्स रीड के दिशा निर्देशन में बच्चों द्वारा विज्ञान के आधुनिकतम एवं उत्कृष्ट माॅडल प्रस्तुत किया गया, जिसमें वर्ग पांचवीं से नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. विद्यालय के उप प्राचार्य एरिक रोजारियो ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया व बच्चों द्वारा प्रदर्शित इस विज्ञान प्रदर्शनी में किये गये प्रदर्शन की प्रशंसा की. इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे व बच्चों द्वारा तैयार किये गये मॉडल की प्रशंसा की व कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post डॉन बॉस्को एकेडमी : विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल बना बच्चों ने नवाचार का बताया महत्व appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

gopalganj news : पेंशनर्स एसोसिएशन 17 दिसंबर को मनायेगा राज्यस्तरीय पेंशन दिवस

गोपालगंज. पेंशनर्स एसोसिएशन, जिला इकाई गोपालगंज की शाखा की सामान्य परिषद की बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष सह राज्य महामंत्री बिहार रामेश्वर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में राज्य एवं जिला स्तर पर संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में बताया गया कि राज्यस्तरीय पेंशन दिवस का आयोजन 17 दिसंबर को किया जायेगा, जिसकी तैयारी जिला मंत्री रामायण सिंह के नेतृत्व में की जा रही है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री हिंदुस्तान प्रशासन, नयी दिल्ली को संबोधित एक ज्ञापन राज्यपाल बिहार को सौंपा जायेगा. वहीं, 18 दिसंबर को जिला स्तर पर भी देशभर की तरह पेंशन दिवस मनाया जायेगा. यह निर्णय अखिल हिंदुस्तानीय राज्य प्रशासनी पेंशनर्स फेडरेशन समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुरूप लिया गया. बैठक में वर्ष 2025 की सदस्यता नवीकरण, अखिल हिंदुस्तानीय सदस्यता शुल्क, सुकोमल सेन भवन योगदान तथा पेंशनर्स संदेश पत्रिका के लिए अंशदान राशि शीघ्र जमा कराने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. इस दौरान संघ के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र सिंह उर्फ राजी सिंह, जो परिचारी के पद पर कार्यरत थे, के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया. उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन आने वाले दिनों में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, 18 माह का बकाया महंगाई भत्ता भुगतान, रेल किराया में छूट बहाली तथा आठवां वेतन आयोग गठित कर लागू करने की मांग को अपने प्रमुख एजेंडे में शामिल करेगा. जिला महामंत्री रामायण सिंह ने कहा कि संगठन अपनी मांगों को लेकर राज्य एवं केंद्र प्रशासन तक मजबूती से आवाज पहुंचायेगा. उन्होंने कहा कि सभी पेंशनर्स को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा. बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सहायक मंत्री रामजीत राय, वित्त सचिव सुजायत अली, सुंदरदेव राम, निर्मला सिंह, वीरेंद्र राय, गणेश सिंह, भानु प्रताप कुंवर, सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post gopalganj news : पेंशनर्स एसोसिएशन 17 दिसंबर को मनायेगा राज्यस्तरीय पेंशन दिवस appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बीस फीट गहरे गढ्ढे में टेंपु के पलटने से 1 की मौत, 6 घायल, तेज रफ्तार इनोवा बनी हादसे की वजह

Bokaro Accident: बोकारो के फुसरो-नावाडीह मुख्य मार्ग पर शनिवार की सुबह करीब 11 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. कोदवाडीह और बगजोबरा के बीच तेज रफ्तार इनोवा कार ने पीछे से टेंपु को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे टेंपु सड़क किनारे बीस फीट गहरे गढ्ढे में पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में टेंपु में सवार बोकारो के कुर्मीडीह निवासी 26 साल के असलम अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई. टेंपु में सवार चालक नावाडीह निवासी भिखारी अंसारी के पुत्र बबलू अंसारी समेत छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से लाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को नावाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. विजेता ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, चास भेज दिया. हादसे की सूचना मिलते ही नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, सब-इंस्पेक्टर राजीव रंजन, शमीम अंसारी, बंधन भगत और उदय महतो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक का शव और टेंपु को जब्त कर लिया. Also Read: IED विस्फोट में घायल जवान शहीद, विधायक के भाई समेत दो लोगों का इलाज जारी प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत स्थानीय नेता भी पहुंचे अस्पताल इसके बाद बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम, सीओ अभिषेक कुमार, जेएलकेएम के संदीप झारखंडी, गणेश प्रसाद महतो, झामुमो के गणेश प्रसाद पारो, तुलसी महतो, नावाडीह मुखिया किरण देवी, पंसस निर्मल महतो सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना. बिनोद चौक से फुसरो की ओर जा रहे थे टेंपु में सवार लोग जानकारी के अनुसार, नावाडीह के बिनोद चौक से फुसरो की ओर जा रही टेंपु में सवार लोग यात्रा कर रहे थे. जैसे ही टेंपु ने बगजोबरा पुल पार किया, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही इनोवा कार (जेएच 15 वी 5199) ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे टेंपु असंतुलित होकर गहरे गढ्ढे में जा पलटी.प्राथमिक उपचार के बाद सभी को भेजा गया सदर अस्पतालघायलों में हजारीबाग के बरही निवासी डोली देवी (32), बेरमो कुड़पनिया की सुशीला देवी (55), जरीडीह बस्ती की रीता देवी (40), शीतल कुमारी (16), चंद्रपुरा की रजनी देवी (50) और कोडरमा निवासी अनिल ठाकुर (35) शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजा गया. इनोवा कार का चालक कार पीछे करके भागने का किया प्रयास हादसे के बाद इनोवा कार का चालक वाहन पीछे कर भगाने का प्रयास करते हुए कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार खड़ा कर फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कार को विद्यालय से जब्त कर थाना ले आई. Also Read: राहुल दुबे गैंग पर लातेहार पुलिस का शिकंजा, हथियारों और बम के साथ दो अपराधी गिरफ्तार The post बीस फीट गहरे गढ्ढे में टेंपु के पलटने से 1 की मौत, 6 घायल, तेज रफ्तार इनोवा बनी हादसे की वजह appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अमेरिकी जमीन पर कतर का सैन्य अड्डा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, लोग बोले- ‘यह तो घिनौनी हरकत है!’

US Military Base Qatar Training Center: अमेरिका में विदेशी सैन्य प्रशिक्षण केंद्र की समाचार आते ही सोशल मीडिया पर आग लग गई. शुक्रवार सुबह अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने घोषणा की कि इडाहो स्थित माउंटेन होम एयर फोर्स बेस पर कतर के सैनिकों के प्रशिक्षण और रखरखाव के लिए केंद्र बनाए जाने के लिए समझौता हो गया है. जैसे ही यह समाचार फैली, लोग भड़क उठे और नेतृत्वक दलों के समर्थक सोशल मीडिया पर अपनी राय देने लगे. लेकिन असलियत यह है कि यह नया कोई विदेशी अड्डा नहीं है. यह सिर्फ कतर सैनिकों के प्रशिक्षण और उनके F-15QA विमान के संचालन के लिए बनाए गए हैंगर और सुविधाओं का समूह है. अमेरिकी वायु सेना प्रवक्ता एन स्टेफनेक ने कहा, “यह निश्चित रूप से अभी भी एक अमेरिकी वायु सेना अड्डा है.” US Military Base Qatar Training Center: अमेरिका में विदेशी प्रशिक्षण की परंपरा माउंटेन होम की यह योजना नई नहीं है. अमेरिका में सहयोगियों को ऑन-साइट प्रशिक्षण देने की परंपरा पुरानी है. सिंगापुर की 428वीं फाइटर स्क्वाड्रन बुकेनियर्स 2008 से माउंटेन होम बेस पर तैनात हैं. जर्मन सेना दशकों से न्यू मैक्सिको के होलोमन एयर फोर्स बेस पर प्रशिक्षण ले रही है. पिछले साल अर्कांसस के एबिंग एयर फोर्स बेस पर अंतरराष्ट्रीय F-35 पायलटों के लिए नई सुविधाएं तैयार हुईं. इन उदाहरणों से पता चलता है कि अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ प्रशिक्षण समझौतों में लंबे समय से लगा हुआ है. माउंटेन होम एयर फोर्स बेस का भूगोल और ढांचा माउंटेन होम बेस बोइस से लगभग 50 मील (80.47 किलोमीटर) दक्षिण-पूर्व में स्थित है, दो पर्वत श्रृंखलाओं के बीच ऊँचे रेगिस्तानी पठार पर बसा है. यह जगह लड़ाकू पायलट प्रशिक्षण के लिए आदर्श मानी जाती है. बेस के पास माउंटेन होम शहर है, जिसमें लगभग 17,000 लोग रहते हैं. नई सुविधाओं का निर्माण स्थानीय ठेकेदार करेंगे और कतरी प्रशिक्षण केंद्र के खर्च का वित्तपोषण कतर करेगा. सुरक्षा पूरी तरह अमेरिकी वायु सेना के हाथ में रहेगी, और प्रवेश के लिए मान्यता प्राप्त पहचान पत्र की जरूरत होगी. US Military Base Qatar Training Center: माउंटेन होम बेस में क्या-क्या है माउंटेन होम, जिसे “गनफाइटर” बेस कहा जाता है, 366वीं फाइटर विंग और 50 से अधिक F-15E स्ट्राइक ईगल विमान रखता है. 389वीं फाइटर स्क्वाड्रन थंडरबोल्ट्स, 391वीं फाइटर स्क्वाड्रन टाइगर्स और सिंगापुर की 428वीं फाइटर स्क्वाड्रन बुकेनियर्स. इसके अलावा, एयर कंट्रोल स्क्वाड्रन और एयर नेशनल गार्ड स्क्वाड्रन भी यहां हैं. कुल मिलाकर बेस में लगभग 5,100 सैन्य और नागरिक सदस्य और 3,500 परिवार के सदस्य शामिल हैं. US Military Base Qatar Training Center: कतर और F-15QA विमान कतरी सैनिक 2017 में अमेरिकी “विदेशी सैन्य बिक्री” कार्यक्रम के तहत F-15QA विमान खरीदने का निर्णय लिया. इसके तुरंत बाद इन विमानों के संचालन और प्रशिक्षण पर चर्चा शुरू हुई. 2020 में बेस पर संभावित पर्यावरणीय प्रभाव का आकलन शुरू हुआ, जो 2022 में पूरा हुआ. एन स्टेफनेक के अनुसार, यह साझेदारी “उन्नत प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करेगी और दोनों देशों के लिए संयुक्त परिचालन तत्परता को बढ़ाएगी.” विवाद और सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया दक्षिणपंथी प्रभावशाली लॉरा लूमर, जो ट्रंप की करीबी हैं, ने इस योजना को “घृणास्पद” बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “किसी भी विदेशी देश का अमेरिकी धरती पर सैन्य अड्डा नहीं होना चाहिए. खासकर इस्लामी देशों का.” ऐसे प्रशिक्षण समझौतों की आलोचना पहले भी हुई है. 2019 में फ्लोरिडा के पेंसाकोला नेवल एयर स्टेशन में प्रशिक्षण ले रहे एक सऊदी वायु सेना अधिकारी की गोलीबारी में तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए और कई घायल हुए. इसके बाद अमेरिका ने 21 सऊदी छात्रों को वापस भेज दिया. कुछ लोगों का कहना है कि प्रशिक्षण केंद्र का विचार कतर द्वारा ट्रम्प को एयर फोर्स वन के लिए जंबो जेट उपहार देने के बाद और भी चर्चित हुआ. लेकिन स्टेफनेक ने स्पष्ट किया कि यह समझौता पहले से ही लंबी बातचीत का परिणाम है. अमेरिका अन्य देशों को रक्षा उपकरण और सेवाएं बेचता है ताकि अमेरिकी सुरक्षा बढ़े और वैश्विक शांति को बढ़ावा मिले. अमेरिकी सेना अक्सर सहयोगियों के साथ मिलकर काम करती है, और प्रशिक्षित सहयोगी अमेरिकी सैनिकों को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं. एन स्टेफनेक के अनुसार, “यह साझेदारी दोनों देशों के लिए रणनीतिक महत्व रखती है और हमारे सैनिकों के लिए बेहतर प्रशिक्षण अवसर सुनिश्चित करेगी.” ये भी पढे़ं: फिलिस्तीनी ‘नेल्सन मंडेला’ मारवान बरगौती कौन हैं, और इजराइल उन्हें रिहा करने से क्यों मना कर रहा है? मालदीव में आतंकियों का खतरा! अमेरिका ने संभावित हमलों को लेकर जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी रूस के नजदीक ब्रिटेन-अमेरिका का ‘आसमानी गदर’, 12 घंटे तक गूंजते रहे फाइटर जेट, नाटो ने दिखाया पावर शो! The post अमेरिकी जमीन पर कतर का सैन्य अड्डा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, लोग बोले- ‘यह तो घिनौनी हरकत है!’ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

5G और 6G तकनीक की तरक्की, AI और डिजिटल इकोनॉमी पर जोर, जानें इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 की खास बातें

नयी दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 ने टेक्निकल इनोवेशन और भविष्य की रूपरेखा को आकार देने में अहम भूमिका निभाई. तीन दिनों तक चले इस इवेंट में एआई, 4जी और 5जी तकनीक, और 6जी के नये उपयोगों पर चर्चा की गई. आइए जानें इस इवेंट में क्या कुछ हुआ खास मेड इन इंडिया 4जी स्टैक का नेशनल रोलआउट इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में मेड इन इंडिया 4जी स्टैक के नेशनल रोलआउट का ऐलान किया गया. यह तकनीक अब 100,000 बीएसएनएल टावरों पर एक्टिव है, जो 1.2 करोड़ लोगों को सर्विस ऑफर कर रही है. 5जी और 6जी टेक्नोलॉजी में तरक्की अधिकारियों ने बताया कि 5जी सर्विस अब हिंदुस्तान के 99% जिलों में उपलब्ध है. इसके अलावा, हिंदुस्तान 6जी तकनीक में भी आगे बढ़ रहा है, जिसमें 10% ग्लोबल 6जी पेटेंट हासिल करने का लक्ष्य है. एआई और डिजिटल इकोनॉमी इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में एआई और डिजिटल इकोनॉमी पर भी चर्चा की गई. हिंदुस्तान के डिजिटल इकोनॉमी के 12-14% से बढ़कर 20% होने की उम्मीद है. नये प्रोडक्ट्स और परफॉर्मेंस इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में कई नये प्रोडक्ट्स और प्रदर्शनों का अनावरण किया गया, जिनमें सैमसंग का एआई फॉर ऑल विजन और रिलायंस जियो के नये प्रोडक्ट्स शामिल हैं. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 क्या है? इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 एक तकनीकी आयोजन है जिसमें एआई, 4जी और 5जी तकनीक, और 6जी के नये एप्लिकेशंस पर चर्चा की गई. मेड इन इंडिया 4जी स्टैक क्या है? मेड इन इंडिया 4जी स्टैक एक स्वदेशी 4जी तकनीक है जो हिंदुस्तान में विकसित की गई है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का उद्देश्य क्या है? इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का उद्देश्य तकनीकी नवाचार और भविष्य की रूपरेखा को आकार देना है, जिसमें एआई, 4जी और 5जी तकनीक, और 6जी के नये एप्लिकेशंस पर चर्चा की गई. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में कौन से नये प्रोडक्ट्सकाे पेश किया गया? इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में सैमसंग का एआई फॉर ऑल विजन और रिलायंस जियो के नये प्रोडक्ट्सकाे पेश किया गया. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का रिजल्ट क्या निकलेगा? इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के रिजल्ट की बात करें, तो हिंदुस्तान में टेक्निकल इनोवेशन और डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा, जिससे देश की डिजिटल इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा. IMC 2025: ओजस64 के साथ हिंदुस्तान का 5G क्रांति में कदम, ग्लोबल टेलीकॉम में उभरता सितारा IMC 2025: ‘चाय से सस्ता इंटरनेट’, पीएम मोदी ने दिल्ली में खोली डिजिटल क्रांति की नयी किताब IMC 2025: मोदी ने लॉन्च किया 4G स्टैक, 6G-AI डेमो से चमकेगा डिजिटल इंडिया 2025 के नये UPI नियम: स्मार्ट ग्लास से बिना हाथों के पेमेंट, अब बदल गया डिजिटल वॉलेट का स्पोर्ट्स The post 5G और 6G तकनीक की तरक्की, AI और डिजिटल इकोनॉमी पर जोर, जानें इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 की खास बातें appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Deoghar news : तीर्थपुरोहितों ने गोमुख से गंगाजल लेकर शुरू की कांवर यात्रा

संवाददाता, देवघर . देवघर के तीर्थपुरोहितों का पहला जत्था ने गोमुख से गंगाजल लेकर शुक्रवार को कांवर यात्रा शुरू की. जत्थे में सभी छह सदस्यों ने धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो.., का जयकारा लगाने के साथ अपनी यात्रा का शुभारंभ किया. पहले दिन शनिवार को भैरो घाटी में विश्राम किया. दल के सदस्यों ने गौमुख से कांवर यात्रा शुरू कर हरिद्वार, मुरादाबाद, बनारस, गयाजी होते हुए जनवरी के प्रथम सप्ताह में बाबाधाम आयेंगे. वहीं रविवार को तीर्थपुरोहितों का दूसरा जत्था कांवर यात्रा शुरु करेगा. इस दल में 13 श्रद्धालु व तीन सेवक हैं. जबकि सोमवार को तीसरा जत्था में शामिल पुरोहितों की कांवर यात्रा शुरू होगी. इसमें 11 श्रद्धालु व तीन सेवक हैं. इस संबंध में तीर्थपुरोहित सिद्धार्थ कश्यप ने बताया कि प्रशासन की ओर से मौसम खराब होने के कारण गोमुख गंगोत्री जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसलिए देवघर के तीनों जत्थों ने गोमुख से गंगाजल लेकर कांवर यात्रा शुरू करेंगे. पहले जत्था में श्रवण मिश्र, अभिषेक मिश्र, विजय पंडित, अजय झा, गौरव खवाड़े और सागर शृंगारी शामिल हैं. रविवार को दूसरे जत्थे की गोमुख से कांवर यात्रा शुरू होगी. इसमें विनोद दत्त द्वारी, नागेश्वर राज जजवाड़े, अनिल श्रृंगारी, उदय राज जजवाड़े, खीरा श्रृंगारी, राम लाल मिश्र, दिलीप राम मिश्र, त्रिलोकी नाथ पांडेय, बबलू राज जजवाड़े, दिवाकर मिश्र, अनंत खवाड़े, राजू मठपति, राजेश मिश्र व सेवक गोवर्द्धन, दुखु व सुखु शामिल हैं. जबकि तीसरा दल सोमवार को गोमुख से कांवर यात्रा शुरू करेगा. इसमें रोहित चरण मिश्र, राजू झा, बाबूमणि परिहस्त नंदू नरौने, रवि शांडिल्य, विक्की जजवाड़े, पिंटू, सुमन झा, दीपक मिश्र, सुमित आनंद, बालाजी खवाड़े व सेवक के रूप में रूपेश, पिनाकी और शिबू शामिल हैं. हाइलाइट्स ॰तीर्थपुरोहितों के तीन जत्थों की अलग-अलग दिन गोमुख से शुरू होगी कांवर यात्रा ॰1800 किमी दूर से पैदल गंगाजल लाकर बाबा बैद्यनाथ को करेंगे अर्पित पहला जत्था में हैं छह सदस्य, शुक्रवार से यात्रा की शुरू ॰दूसरे दल में हैं 13 श्रद्धालु व तीन सेवक ॰रविवार से शुरू होगी इनकी कांवर यात्रा ॰तीसरे दल में हैं 11 श्रद्धालु व तीन सेवक ॰सोमवार को शुरू होगी तीसरे दल की कांवर यात्रा डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Deoghar news : तीर्थपुरोहितों ने गोमुख से गंगाजल लेकर शुरू की कांवर यात्रा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

युवा मोर्चा की बैठक में कार्यक्रमों पर चर्चा

औरंगाबाद नगर. भाजपा कार्यालय में हिंदुस्तानीय जनता युवा मोर्चा की एक बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने की. इस दौराव युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी दुर्गेश सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा नव मतदाता संपर्क, युवा चौपाल, बाइक यात्रा कार्यक्रम चलाये जायेंगे. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एनडीए प्रशासन की उपलब्धियां को लोगों के बीच में जाकर बतायेंगे. युवाओं की बदौलत एनडीए की प्रशासन एक बार फिर से बिहार में बनेगी. एनडीए प्रशासन के कार्यों से हर वर्ग का परिवार संतुष्ट है. युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक मजबूती से कार्य कर रहे हैं. मौके पर लवकुश सिंह, आशुतोष मोनू, गोलू गुप्ता, ऋषि सिंह, दीपक सिंह बबलू, सतीश सिंह, विकेश सिंह, विकाश कुमार, अन्य कई लोग मौजूद थे डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post युवा मोर्चा की बैठक में कार्यक्रमों पर चर्चा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

हर कीमत पर शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता : आइजी

नक्सल ग्रस्त इलाकों में आइजी ने किया बूथों का निरीक्षण फोटो-मतदान केंद्र का निरीक्षण करते व मतदान को लेकर अधिकारी से बात करते. प्रतिनिधि, डुमरिया गया जिले के नक्सल ग्रस्त इलाका डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के बूथों पर शनिवार को मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) क्षत्रनील सिंह ने व्यापक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया. आइजी के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), इमामगंज एसडीपीओ कमलेश कुमार, बोधिबिगहा थाना अध्यक्ष प्रेमनंदन आलोक, इमामगंज थाना अध्यक्ष अमित कुमार, इमामगंज बीडीओ संजय कुमार, डुमरिया बीडीओ राजू कुमार सहित कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे. आइजी ने छकरबंधा थाना क्षेत्र के नक्सल ग्रस्त मतदान केंद्रों का दौरा किया और वहां की भौगोलिक स्थिति, संवेदनशीलता व सुरक्षा प्रबंधन का विस्तृत निरीक्षण किया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सतर्क, सजग और मुस्तैद रहकर चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के सख्त निर्देश दिये. आइजी ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति बनाये रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की असामाजिक या नक्सली गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस-प्रशासन हर बूथ को सुरक्षित रखने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है. आइजी ने नक्सल बूथों पर तैनात फोर्स की उपलब्धता, हेलीपैड की स्थिति एवं गश्ती दलों की सक्रियता की जानकारी ली. साथ ही डुमरिया थाना क्षेत्र से सटे झारखंड बॉर्डर के कई चेक पोस्टों का भी निरीक्षण किया और सीमा क्षेत्रों में आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस बलों की संयुक्त कार्रवाई और निरंतर गश्ती से क्षेत्र में शांति बनी रहेगी. सभी जवान हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें और जनता में भरोसा कायम रखें. वहीं, निरीक्षण के क्रम में आइजी ने एक स्थानीय स्कूल का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने बच्चों के साथ संवाद किया और उन्हें शिक्षा की अहमियत बतायी. उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी कई जानकारियां लीं और उन्हें देश के भविष्य के रूप में मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post हर कीमत पर शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता : आइजी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

दिवाली की तैयारी शुरू, कुम्हार बना रहे दीये, दे रहे मिट्टी के खिलौनों को आकार

खलारी. दीपावली यानी दीपोत्सव नजदीक आते ही खलारी क्षेत्र के कुम्हारों के घरों में चाक घूमना शुरू हो गया है. मिट्टी के खिलौनों के साथ-साथ मिट्टी की दीये बनाने के काम का रफ्तार बढ़ गया. मिट्टी की दीये से लेकर मटकी, कलश, ग्वालिन आदि बनाने के लिए माता-पिता के साथ उनके शिशु भी हाथ बंटा रहे हैं. कोई मिट्टी गूंथने में लगा है, तो किसी के हाथ चाक पर मिट्टी को आकार दे रहे हैं. वहीं प्रखंड के जेहलीटांड में एक दर्जन परिवार, बाजारटांड में पांच परिवार, डकरा में एक परिवार और राय में तीन कुम्हार परिवार रहते हैं. इन सभी परिवार के सदस्य दीये बनाने में जुट गये हैं. खासतौर पर जेहलीटांड में मिट्टी की दीये, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां आदि सबसे अधिक बनती हैं. इधर दीपावली को लेकर जेहलीटांड में चाक से मिट्टी के उपकरण बना रहे अशोक प्रजापति ने बताया कि बीते मौसम का मार दीये पर भी पड़ा है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक 5000 दिये ही बनाये थे. जिसमे 2000 की बिक्री हो चुकी है. जेहलीटांड में भट्ठी से दीये निकाल रही अनिता देवी, सुशीला देवी, तारा देवी और प्रीति कुमारी ने बताया कि अब तक 20 हजार से ज्यादा दीये बना चुके हैं. जल्द ही दूसरी भट्ठी तैयार करेंगे. बताया कि बाकी ग्वालिन सहित दीपोत्सव के अन्य सभी खीलौनों व मिट्टी के बर्तनों का भी निर्माण हो रहा है. जगदीश प्रजापति ने बताया कि 35 हजार दीये बनाने का टारगेट है, 20 हजार दीये बना चुके हैं, 150 से ज्यादा ग्वालिन भी तैयार कर लिया गया है. बाकी पूजा संबंधित अन्य सभी उपकरण भी बनाये जा रहे हैं. मूर्तिकार प्रमोद प्रजापति ने बताया कि पूरे खलारी प्रखंड में इस वर्ष पांच लाख दीये की बिक्री होने की संभावना है. इसलिए सभी कुम्हार परिवार रात-दिन दीये बनाने में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि दीपावली आते ही खलारी क्षेत्र सहित झारखंड के रांची, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, रामगढ़, हजारीबाग आदि जगहों पर दीये एवं लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की मांग बढ़ गयी है. प्रमोद ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी डिजाइन दीये मार्केट में मिलेगा. साथ ही दीपावली को लेकर भगवान गणेश लक्ष्मी एवं माता के अलावा मां काली की प्रतिमाएं बनायी जा रही है. खलारी प्रखंड में इस वर्ष पांच लाख दीये की बिक्री होने की संभावना रांची, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, रामगढ़, हजारीबाग में दीये व लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की मांग बढ़ी डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post दिवाली की तैयारी शुरू, कुम्हार बना रहे दीये, दे रहे मिट्टी के खिलौनों को आकार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

कालाजार : केंद्रीय टीम जांचने आयेगी

मुजफ्फरपुर. जिले में कालाजार उन्मूलन हो चुका है. मरीज फिर से न मिल जाएं और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डब्ल्यूएचओ की केंद्रीय टीम यहां आयेगी. यह टीम इसी महीने की आखिरी में आयेगी. टीम प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर मरीजों से जानकारी लेगी. नेशनल वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम की टीम जरूरी विषयों पर चर्चा के बाद ब्लाॅक के गांव के अनुसूचित टोले में भी जायेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post कालाजार : केंद्रीय टीम जांचने आयेगी appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top