डॉन बॉस्को एकेडमी : विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल बना बच्चों ने नवाचार का बताया महत्व
संवाददाता, पटना डॉन बॉस्को एकेडमी में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न विज्ञान मॉडल प्रस्तुत कर नवाचार के महत्व से अवगत कराया. प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या मेरी अल्फोंसा ने किया. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना, रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और उन्हें विज्ञान की व्यावहारिक समझ प्रदान करना है. विद्यालय के वरीय शिक्षक जोसेफ विजय, नेहा नाथ एवं जेम्स रीड के दिशा निर्देशन में बच्चों द्वारा विज्ञान के आधुनिकतम एवं उत्कृष्ट माॅडल प्रस्तुत किया गया, जिसमें वर्ग पांचवीं से नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. विद्यालय के उप प्राचार्य एरिक रोजारियो ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया व बच्चों द्वारा प्रदर्शित इस विज्ञान प्रदर्शनी में किये गये प्रदर्शन की प्रशंसा की. इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे व बच्चों द्वारा तैयार किये गये मॉडल की प्रशंसा की व कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post डॉन बॉस्को एकेडमी : विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल बना बच्चों ने नवाचार का बताया महत्व appeared first on Naya Vichar.