Hot News

October 11, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Samastipur News:नल-जल का हाल बदहाल, फूटे पाइप से सड़क पर बह रहा पानी

Samastipur News:ताजपुर : प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में नल-जल का हाल-बदहाल बना है. कहीं पर नल-जल से लोगों को समय पर पानी नहीं मिल रहा है तो कहीं पर पाइप लीकेज के कारण सड़क पर पानी बह रहा है. शिकायत के बाद भी कोई सुधि नहीं ली जा रही है. इस कारण विभागीय अनदेखी एवं उपेक्षा के कारण लोगों में असंतोष व्याप्त है. माधोपुर दिघरुआ के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजीव कुमार ने शिकायत करते हुए बताया कि वार्ड नौ में उनके आवास के सामने बीते एक माह से नल-जल का पाइप लीकेज है. इस कारण उसका पानी सड़क पर बह रहा है. लोगों को आने जाने में परेशानी होती है. पाइप से होकर पीने का बर्बाद हो रहा है. अब तक कई बार पीएचईडी के ताजपुर जेई से इसकी शिकायत की गई. लिखकर भी दिया गया. इसके बाद भी आज तक कोई सुधि नहीं ली गई. विभाग से कोई कर्मी देखने तक नहीं आये. वहीं रामापुर महेशपुर पंचायत के गौरव कुमार ठाकुर ने बताया कि पंचायत के वार्ड 6 एवं 7 में केनरा बैंक के सामने नल जल का पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण पिछले कई माह से पानी का रिसाव हो रहा है. पानी सड़क पर बह रहा है. कई घरों के सामने भी गंदे पानी का जमावड़ा लग गया है. पानी में गन्दगी होने के कारण मक्खी मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. पंचायत समिति सदस्य अनिता देवी के द्वारा विभाग को लिखकर भी दिया गया. इसके बाद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर विभागीय जेई सुजीत हिंदुस्तानी ने बताया कि एजेंसी कर्मी को इसके बारे में बोला गया है. गड़बड़ी को ठीक कराया जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Samastipur News:नल-जल का हाल बदहाल, फूटे पाइप से सड़क पर बह रहा पानी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

तीसरी बार बदली तिथि, स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा अब 17 को

परीक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी करने के बाद किया संशाेधन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू के स्नातक सत्र 24-28 के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के कार्यक्रम में तीसरी बार बदलाव किया गया है.परीक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी करने के बाद तीसरी बार संशाेधन किया है. अब 13 अक्तूबर काे हाेनेवाली परीक्षा भी स्थगित कर दी गयी है. यह परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संबंधित केंद्राें पर 17 अक्तूबर काे हाेगी. इससे पहले 14 की परीक्षा स्थगित करके 16 अक्तूबर काे कराने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डाॅ राम कुमार की ओर से वीसी के आदेश पर संशाेधित परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी सभी काॅलेजाें काे भेज दी गयी है. जानकारी हो कि विवि में 14 अक्तूबर काे पीएचडी एडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें काॅलेजाें काे भी केंद्र बनाया गया है. इससे पहले 12 अक्तूबर काे चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड काेर्स की संयुक्त प्रवेश परीक्षा हाेगी. इस कारण स्नातक की परीक्षा स्थगित की गयी है. यह परीक्षा पहले 15 सितंबर से शुरू हाेनी थी. कई काॅलेजाें में विद्यार्थियाें का परीक्षा फाॅर्म नहीं भरे जाने के कारण एक माैका दिया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post तीसरी बार बदली तिथि, स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा अब 17 को appeared first on Naya Vichar.

समस्तीपुर

समस्तीपुर में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन समाहरणालय प्रांगण, समस्तीपुर में किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा, उप विकास आयुक्त शैलजा पांडेय, तथा नज़ारत उपसमाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग रजनीश कुमार राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मतदान को एक लोकतांत्रिक उत्सव के रूप में मनाएं और इसे जीवन के विविध रंगों, कला और संस्कृति से जोड़कर मतदान करने लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर मेहंदी, रंगोली, पेंटिंग सहित विभिन्न रचनात्मक थीम आधारित गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। “पहले मतदान, फिर जलपान” तथा “आपका वोट, आपका भविष्य” जैसे प्रेरणादायी नारों से उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। इन रचनात्मक कार्यक्रमों का उद्देश्य मतदाता सहभागिता बढ़ाना और लोकतंत्र के महापर्व में सभी को सक्रिय रूप से शामिल करना रहा।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

करौं. प्रखंड की रानीडीह पंचायत स्थित आलपुर गांव के तुरी टोला में शनिवार को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत वोट चोर-गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत गांवों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस दौरान स्त्री-पुरुषों से ग्रामीण समस्याओं पर बातचीत की गयी. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र प्रशासन की गलत व किसान विरोधी नीति के चलते जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा और चुनाव आयोग की मिली भगत से वोट की चोरी का आरोप लगाया है. कहा कि उनके मेहनत, संघर्षों का समर्थन किया जाये. वहीं, ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर व वोट चोर गद्दी छोड़ नारा लगा कर राहुल गांधी का समर्थन किया. मौके पर सुनीता देवी, भूदेव तुरी, पुष्पा देवी, मालती, सोनिया देवी, चंद्रदेव दास, अजित पंड़ित, सुरेश रजवार, अमृता, भुदेव दास, भीम तुरी के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dhanbad News : महुदा इंटर कॉलेज के के व्याख्याता व द्वारपाल बर्खास्त

Dhanbad News : महुदा इंटर महाविद्यालय, महुदा के अस्थायी व्याख्याता (मनोविज्ञान विभाग) प्रो.सुरेश कुमार रजक व वहां के द्वारपाल गौतम कुमार महतो को उनकी सेवा कार्य से बर्खास्त कर दिया गया है. यह निर्णय कॉलेज की शासी निकाय के अध्यक्ष सह बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो की अध्यक्षता में उनके चिटाही स्थित कार्यालय में 17 सितंबर को आयोजित बैठक में लिया गया. इससे संबंधित कार्यालय आदेश भी उक्त दोनों के नाम से निकाल दिया गया है. कार्यालय आदेश में उक्त दोनों पर कॉलेज का अनुशासन भंग करने की बात बतायी गयी है. कॉलेज के सचिव दीपनारायण शर्मा द्वारा यह भी बताया गया है कि 21 जून 2025 को प्रो सुरेश कुमार रजक व द्वारपाल गौतम कुमार महतो ने बिना अनुमति के सचिव कक्ष में प्रवेश कर ऊंची आवाज में गाली गलौज किया था. प्रो.सुरेश के कहने पर गौतम ने उनके साथ मारपीट भी की थी. उसी दिन उक्त दोनों को निलंबित किया गया. अध्यक्ष ने मौखिक रूप से आपसी समझौता कर महाविद्यालय का कार्य सुचारू रूप से चलाने का निर्देश देते हुए अपनी ओर से एक प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News : महुदा इंटर कॉलेज के के व्याख्याता व द्वारपाल बर्खास्त appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

आइआइटी : सोफिक सम्मेलन नवाचार को बढ़ावा देने में होगा सहायक : निदेशक प्रो टीएन सिंह

संवाददाता, पटना आइआइटी पटना में शनिवार को सोसाइटी ऑफ फिजिकल केमिस्ट्री (सोफीक-2025) के तृतीय वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ किया गया. चार दिवसीय यह सम्मेलन 11 से 14 अक्तूबर तक संचालित किया जायेगा. सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने कहा कि सोफीक-2025 भौतिक रसायन विज्ञान के ज्ञान को विस्तार देने के साथ ही वैज्ञानिक समुदाय में सहयोग और नवाचार को भी बढ़ावा देने में सहायक साबित होगा. यह सम्मेलन देश में वैज्ञानिक प्रगति की दिशा में अहम भूमिका निभायेगा. वहीं प्रो बिमान बागची ने कहा कि भौतिक रसायन विज्ञान प्राकृतिक विज्ञानों की नींव है और यह विभिन्न विषयों को जोड़ने वाली सार्वभौमिक भाषा के रूप में कार्य करता है. सम्मेलन के संयोजकों ने बताया कि इसमें देश-विदेश के वैज्ञानिक और शोधकर्ता भाग ले रहे हैं. इसमें अणु गतिशीलता, वायुमंडलीय रसायन, इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री, क्वांटम केमिस्ट्री, नैनो-बायो इंटरफेस, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और एस्ट्रो केमिस्ट्री जैसे विषयों पर चर्चा आयोजित की जायेगी. सम्मेलन में 200 से अधिक शोधकर्ता और शिक्षाविद शामिल हुये. इनमें आइआइटी, एनआइटी, आइआइएसइआर और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ भी शामिल है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post आइआइटी : सोफिक सम्मेलन नवाचार को बढ़ावा देने में होगा सहायक : निदेशक प्रो टीएन सिंह appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

hajipur news. पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार युवक ने मंडल कारा में की आत्महत्या

हाजीपुर. हाजीपुर मंडल कारा में शनिवार को एक विचाराधीन बंदी ने अपने सेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से जेल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कैदी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जेल में कैदी की मौत की सूचना वरीय पदाधिकारियों को मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. सदर एसडीपीओ-वन सुबोध कुमार, नगर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक बरांटी थाना क्षेत्र के रंदाहा गांव निवासी विशेश्वर राय का 25 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार था. युवक के घर पर मौत की सूचना पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सदर अस्पताल में काफी संख्या में पुलिस जवान की तैनाती कर दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था. पांच अक्तूबर को अस्पताल से हुआ था फरार 28 सितंबर को बरांटी थाने की पुलिस ने रवि रंजन को पांच लीटर देशी शराब के साथ पकडा था. पूछताछ के बाद न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया था. पांच अक्तूबर की देर शाम रवि रंजन की तबीयत अचानक खराब हो गयी थी. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर इमरजेंसी वार्ड से फरार हो गया था. सदर अस्पताल से कैदी की फरार होने की घटना को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. गुरुवार को पुलिस ने उसे घर के समीप से ही गिरफ्तार कर लिया था और जेल भेज दिया था. क्या कहते हैं पदाधिकारी बरांटी थाना क्षेत्र से रवि रंजन को पांच लीटर देशी शराब साथ गिरफ्तार किया गया था. न्यायालय में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया था. सेल में उसने फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी है. सुबोध कुमार , सदर एसडीपीओ-वन B डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post hajipur news. पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार युवक ने मंडल कारा में की आत्महत्या appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Samastipur News:साइबर ठगी के तीन अलग अलग मामलों में शिकायतकर्ता को वापस करायी रकम

Samastipur News:समस्तीपुर: स्थानीय साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगी के तीन अलग अलग मामले में अनुसंधान कर पीड़ितों को राशि वापस कराया है. इस संबंध में शनिवार को साइबर पुलिस के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है. साइबर पुलिस ने बताया कि जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढरहा निवासी स्व गोना राय के पुत्र तिलकेश्वर राय ने नेशनल साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर 50 हजार 1 रुपेये धोखधड़ी की शिकायत की दर्ज करायी थी. वहीं एक अन्य मामले में हलई थाना क्षेत्र के मरीजा गांव के दीलीप साह के पुत्र दीपक कुमार ने 15 हजार रुपये और बंगरा थाना क्षेत्र के कोठिया निवासी स्व अशर्फी भगत के पुत्र अरविंद भगत ने 12 हजार रुपये धोखाधड़ी की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज करायी थी. साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद साइबर पुलिस के द्वारा अनुसंधान करते हुए उक्त तीन अलग अलग मामलों में शिकायकर्ता को धोखाधड़ी में गायब रुपये पूरा वापस कराया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Samastipur News:साइबर ठगी के तीन अलग अलग मामलों में शिकायतकर्ता को वापस करायी रकम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Motihari: लाखों रुपये मूल्य के पटाखा को एपीएफ ने किया जब्त

Motihari: रक्सौल. नेपाल के बारा जिला में तैनात नेपाल सशस्त्र पुलिस बल, बारा ने विशेष अभियान (ऑपरेशन) चलाते हुए लगभग 5 लाख 5 हजार नेपाली रुपए मूल्य के पटाखे और तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. जानकारी के अनुसार, सशस्त्र पुलिस बल नं. 12 वाहिनी बारा के गणपति खुमबहादुर केसी के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. हिंदुस्तान से गैरकानूनी रास्ते से नेपाल में पटाखे तस्करी होने की गुप्त सूचना मिलने पर उपरीक्षक केसी के नेतृत्व में विशेष ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान शनिवार की सुबह आदर्शकोटवाल गांवपालिका–3, भटिनियां स्थित तेलकुवां के पास सशस्त्र पुलिस निरीक्षक संजय यादव के नेतृत्व में तैनात पांच सदस्यीय गश्ती दल ने तीन मोटरसाइकिल पर पटाखे लेकर आ रहे कुछ लोगों को रोकने की कोशिश की. पुलिस को देखकर वे लोग मौके से फरार हो गए. फरार होने के दौरान पुलिस ने करीब 2 लाख 5 हजार रुपए मूल्य के नागिन पटाखे और करीब 3 लाख रुपए की तीन मोटरसाइकिलें बरामद कीं. कुल मिलाकर 5 लाख 5 हजार रुपए के सामान जब्त किए गए हैं. बरामद किए गए पटाखों को सशस्त्र पुलिस गण परिसर में तालाब के पानी में नष्ट कर दिया गया है, जबकि मोटरसाइकिलों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए वीरगंज सीमा शुल्क कार्यालय को सौंपने की तैयारी की जा रही है. इसकी जानकारी सशस्त्र पुलिस बल नं. 12 गण बारा के सूचना अधिकारी, सशस्त्र पुलिस नायब उपरीक्षक बिपिन देसार ने दी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Motihari: लाखों रुपये मूल्य के पटाखा को एपीएफ ने किया जब्त appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Samastipur News:महाकवि आचार्य सुरेंद्र झा सुमन की जयंती पर हुई परिचर्चा व काव्य गोष्ठी

Samastipur News: रोसड़ा. मिथिला मंडन मंच रोसड़ा के सौजन्य से महाकवि आचार्य सुरेंद्र झा सुमन की 115वीं जयंती पर अवर निबंधन कार्यालय परिसर में परिचर्चा सह काव्य गोष्ठी का आयोजनकिया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महाकवि के तैलचित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. कुमारी प्रेरणा ने अपने मधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर समारोह की शुरुआत की. कार्यक्रम के संरक्षक अवर निबंधन पदाधिकारी डॉ भास्कर ज्योति ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि महाकवि सुमन की रचना धर्मिता मानवता व नैतिकता की गहरी सीख देती है. वरिष्ठ साहित्यकार डॉ परमानंद मिश्र ने सुमनजी के सान्निध्य में बिताये गये समय के संस्मरण साझा किये. अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ प्रवीण कुमार प्रभंजन ने महाकवि के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सुमनजी की लेखनी मिथिला की सांस्कृतिक चेतना का पर्याय थी. काव्य गोष्ठी में नमिता झा, नृपेशचंद्र झा, डॉ तृप्तिनारायण झा, मिथिला विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य गोपालजी चौधरी, सत्यनारायण यादव, चंद्रभूषण कुमार, मनोज कुमार यादवेंदु, अरविंद ठाकुर व छात्रा मनस्वी ने अपने प्रभावशाली काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. मंच संचालन करते हुए संस्था के सचिव आचार्य विजयव्रत कंठ ने अपनी कविता के माध्यम से दीपावली की शुभकामनाएं भी दी. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं कुमारी प्रेरणा व मनस्वी को उनके उत्कृष्ट मैथिली कविता पाठ के लिए पांच सौ रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया. समारोह का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ. पूरे आयोजन में साहित्यिक गरिमा व सांस्कृतिक उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Samastipur News:महाकवि आचार्य सुरेंद्र झा सुमन की जयंती पर हुई परिचर्चा व काव्य गोष्ठी appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top