चोरही बरियारपुर में आयोजित विराट दंगल कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दमखम
योगापट्टी : प्रखंड के चोरही बरियारपुर गांव आयोजित कुश्ती में पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. रविवार को पारंपरिक विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंचला बिहारी व लौरिया प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. दंगल आयोजन समिति और ग्रामीणों की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कार्यक्रम में बिहार और उत्तर प्रदेश नेपाल के कई प्रसिद्ध पहलवानों ने हिस्सा लिया. गोरखपुर के नामचीन पहलवान राधामोहन पहलवान ने अपने कुश्ती कला का शानदार प्रदर्शन किया. वहीं बिहार के मशहूर पहलवान हरिहर थापा, ठाकुर जालान, विनोद पहलवान, सतन पहलवान ने दर्शकों में रोमांच पैदा कर दिया. हरिहर थापा, विनोद पहलवान व सतन पहलवान ने विजय हासिल की. वहीं सतन पहलवान और मनोहर पहलवान के बीच का मुकाबला भी जबरदस्त उत्साह से भरा रहा. इसमें दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं. दंगल आयोजन समिति के आयोजक धर्म यादव और अशोक यादव साहेब यादव ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी दंगल का आयोजन किया गया है. इसका उद्देश्य ग्रामीण स्पोर्ट्स परंपरा को जीवित रखना और युवाओं में स्पोर्ट्स भावना को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांवों में भाईचारा और सामाजिक एकता मजबूत होती है. आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग दंगल देखने पहुंचे. दर्शकों की भीड़ और जयकारों से पूरा चोरही बरियारपुर गांव गूंज उठा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन से ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखने को मिला. मौके पर समाजसेवी विक्रमा दुबे, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष पांडेय, मणिन्द्र चौबे, दिनेश यादव, धर्म यादव, मंटू यादव, चिंटू सिंह, आनंद सिंह, शिक्षक बेचू पासवान सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post चोरही बरियारपुर में आयोजित विराट दंगल कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दमखम appeared first on Naya Vichar.