Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव की घोषणा के कई दिनों बाद तक चली बैठक के बाद NDA में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. इस बार NDA में कोई बड़ा भाई नहीं होगा. बीजेपी और जदयू बराबर सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. बीजेपी और जदयू इस चुनाव में 101-101 सीटों पर लड़ेगी. चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीट, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के खाते महज 6-6 सीट आई है. जीतन राम मांझी के खाते में कौन-कौन सीट सूत्रों के मुताबिक जीतन राम मांझी की हम पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में टेकारी, कुटुंबा, अतरी, इमामगंज, सिकंदरा और बराचट्टी सीट पर उम्मीदवार उतारेगी. उपेंद्र कुशवाहा के खाते में कौन-कौन सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के खाते में सासाराम, दिनारा, उजियारपुर, महुआ, बाजपट्टी और मधुबनी सीट गई है. चिराग के खाते में जा सकती है ये 29 सीट चिराग पासवान के खाते में 29 सीटें गई हैं. इन सीटों में लालगंज, गायघाट, दानापुर, ब्रह्मपुर, अरवल, रोसड़ा, बखरी, साहेबपुर कमाल, राजा पाकड़, हायघाट, एकमा, मढ़ौरा, अगिआंव, ओबरा, गया, हिसुआ, फतुहा, राजगीर, कदवा, सोनबरसा, बलरामपुर, गोविंदपुर, सिमरी बख्तियारपुर, मखदूमपुर, कसबा, सुगौली और मोरवा शामिल है. बिहार चुनाव की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें जल्द होगा उम्मीदवारों के नाम का एलान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 10 अक्टूबर से ही नामांकन शुरू है. NDA में महागठबंधन से पहले सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. अब बीजेपी, जदयू, लोजपा (रा), हम और रालोमो के उम्मीदवारों की सूची का इंतजार हो रहा है. समाचार आ रही है कि सोमवार शाम 4 बजे NDA के साझा प्रेस कांफ्रेंस में उम्मीदवारों का एलान हो सकता है. इसे भी पढ़ें: बीजेपी-जदयू 101-101, लोजपा (R)- 29, NDA में हो गया सीटों का बंटवारा, जानिए जीतन मांझी और कुशवाहा को क्या मिला The post Bihar Assembly Election 2025: जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के खाते में गई कौन-कौन सीट, देखिए नाम appeared first on Naya Vichar.