यूपीएससी ने जारी किया CDS I परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड
UPSC CDS I Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. फाइनल रिजल्ट के अनुसार, 365 कैंडिडेट्स ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. चुने गए सभी कैंडिडेट्स को अब इंटरव्यू के लिए कॉल जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स नीचे बताए गए तरीके से रिजल्ट देख सकते हैं. UPSC CDS I Result: कहां देखें रिजल्ट? रिजल्ट देखने के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. रिजल्ट देखने के लिए जरूरी डिटेल्स क्या हैं? उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए लिंक से PDF खोलें और अपना रोल नंबर, अंक और अकादमी आवंटन की जांच कर सकते हैं. UPSC-CDSDownload UPSC CDS I Topper: देखें पहले 10 टॉपर के नाम चिराग गौर आर्या उमेश धर्मट्टी सत्य प्रकाश तिवारी रेहान सिंह ढाका समर तोमर पवन सट्याल हर्षित सिंह मेहरोलिया एस. ललित आदित्यन गौरव सिंह सूरज खोखर UPSC CDS I Result Steps To Check: कैसे देखें रिजल्ट? सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां होमपेज पर साइड में What’s New सेक्शन में जाएं. यहां जाकर अपना UPSC CDS I के रिजल्ट का लिंक खोजें. इस लिंक को ओपन करें और पीडीएफ में अपना रिजल्ट खोजें. रिजल्ट वाले पीडीएफ को डाउनलोड कर लें. यह भी पढ़ें- UPSC ने जारी किया NDA का रिजल्ट, देखें पहले 5 Toppers के नाम The post यूपीएससी ने जारी किया CDS I परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड appeared first on Naya Vichar.