Bihar Elections 2025: महागठबंधन में सीट को लेकर महाबवंडर जारी, कांग्रेस और RJD नेताओं के बीच शायराना वार
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस बात का संकेत शुरु से ही मिल रहा था. लेकिन इस बात को बल तब और मिला जब राजद नेता तेजस्वी यादव के दिल्ली दौरे के बाद राजद प्रमुख लालू यादव ने सोमवार देर शाम करीब आधा दर्जन से ज्यादा अपने नेताओं को सिंबल बांटना शुरु कर दिया. रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकायटूटे से फिर न मिले, मिले गाँठ परिजायहर अवसर के लिए प्रासंगिक…जय हिन्द — Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) October 13, 2025 “रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय” मनोज झा सीट शेयरिंग को लेकर चल रही खींचतान का असर नेताओं की सोशल मीडिया गतिविधियों में भी दिख रहा है. आरजेडी सांसद मनोज झा ने रहीम के दोहों को एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, “रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय, टूटे से फिर न मिले, मिले गांठ परिजाय, हर अवसर के लिए प्रासंगिक… जय हिन्द.” पानी ऑंख में भर कर लाया जा सकता हैअब भी जलता शहर बचाया जा सकता है। https://t.co/J9ZV75xSph — Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) October 13, 2025 “जलता शहर बचाया जा सकता है” इमरान प्रतापगढ़ी मनोज झा के पोस्ट को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने शेयर करके लिखा है, “पानी आंख में भर कर लाया जा सकता है, अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है” इमरान के इस पोस्ट के बाद यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी शायराना अंदाज में लिखा, “शहर में आग है मगर राख में अब भी रूह है, कुछ लोग हैं जो मोहब्बत को ज़िंदा रखे हुए हैं” इन पोस्ट्स से यह साफ झलक रहा है कि इंडिया ब्लॉक के भीतर सीटों को लेकर सब सही नहीं है. इसे भी पढ़ें: Bihar RJD Candidates: बिना सीट बंटवारे, पटना पहुंचे लालू यादव ने बांटा सिंबल, भाई विरेंद्र समेत इन 6 नेताओं को मिला टिकट बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें The post Bihar Elections 2025: महागठबंधन में सीट को लेकर महाबवंडर जारी, कांग्रेस और RJD नेताओं के बीच शायराना वार appeared first on Naya Vichar.