Bihar Elections 2025: तेज प्रताप आज ‘महुआ’ सीट से करेंगे नामांकन, फिलहाल RJD के पास है यह सीट
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज यानी कि 15 अक्टूबर को महुआ सीट से अपना नामांकन करेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने बुधवार देर शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी. गौरतलब है कि यह सीट फिलहाल आरजेडी के ही पास है और डॉ मुकेश रौशन इस सीट से मौजूदा विधायक हैं. पटना : तेज प्रताप यादव ने किया एलान महुआ विधानसभा सीट से लडूंगा चुनाव. सोशल मीडिया पर आकर कहा, “आ रहा हूं महुआ करूंगा नामांकन”. जनता का जताया आभार।#tejpratapyadav #janshaktijantadal #biharelection2025 @BJP4Bihar @Jduonline #rjd @RJDforIndia #BiharPolitics #BiharElections… pic.twitter.com/JEtRT5WBxU — Naya Vichar (@prabhatkhabar) October 15, 2025 पिता और भाई को चुनौती दे रहे तेज प्रताप इस एलान के साथ या साफ हो गया है की तेज प्रताप यादव बिहार की नेतृत्व में अब अपने छोटे भाई और अपने पिता की पार्टी राजद दोनों को चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर आकर महुआ से नामांकन दाखिल करने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने महुआ की जनता को अपने नॉमिनेशन में शामिल होने का निमंत्रण भी दे दिया. वह आज दोपहर 1:00 बजे महुआ पहुंच रहे हैं. मैंने अपना वादा पूरा किया: तेज प्रताप राजद से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव बिल्कुल फायर मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए महुआ की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने अपना वादा पूरा किया है. मैंने मेडिकल कॉलेज का वादा किया था, वह वादा मैंने पूरा किया है. अब मैं इंजीनियरिंग कॉलेज देने का वादा कर रहा हूं और वो भी आगे पूरा करूंगा. बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें फिलहाल हसनपुर से विधायक हैं तेज प्रताप जानकारी के लिए बता दें कि तेज प्रताप यादव पहली बार साल 2015 में महुआ से ही विधायक बनकर नीतीश प्रशासन में मंत्री बने थे. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में लालू यादव ने उनकी सीट महुआ से बदलकर हसनपुर कर दी थी और तेज प्रताप हसनपुर से विधायक बने थे. लेकिन उनके दिल से कभी भी इस फैसले को स्वीकार नहीं कर पाए थे. उन्होंने साल 2025 के शुरुआत में ही महुआ में एक रैली के दौरान कहा था कि वह महुआ से विघानसभा का चुनाव लड़ेंगे और जब वह कल मुहुआ से अपना पर्चा भर देंगे तो देखने वाली बात यह होगी कि आरजेडी की अगली चाल क्या होती है, क्योंकि फिलहाल यह सीट उसी के पास हैं. इसे भी पढ़ें: BJP Candidates Third List: बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, तेजस्वी के खिलाफ उतारा ‘यादव’ उम्मीदवार The post Bihar Elections 2025: तेज प्रताप आज ‘महुआ’ सीट से करेंगे नामांकन, फिलहाल RJD के पास है यह सीट appeared first on Naya Vichar.