Jehanabad : पदाधिकारियों व कर्मियों को दी गयी पेड और फेक न्यूज का आकलन करने की जानकारी
जहानाबाद नगर. विधानसभा आम निर्वाचन के सफल आयोजन के लिए व्यय प्रेक्षक गार्गी उमराव द्वारा मीडिया, वीडियो अवलोकन टीम प वीडियो निगरानी टीम कोषांग का निरीक्षण किया. व्यय प्रेक्षक द्वारा सर्वप्रथम मीडिया कोषांग का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में प्रेक्षक द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों से मीडिया कोषांग में संचालित टीवी पर किस प्रकार अनुश्रवण किया जाना है, इसकी जानकारी प्राप्त की गयी. साथ ही किस प्रकार पेड न्यूज़ व फेक न्यूज का आकलन किया जायेगा तथा पेपर मे आने वाले प्रचार सामग्री को किस प्रकार पेड न्यूज व फेक न्यूज़ में शामिल करेंगे और पेड न्यूज़ का कितनी राशि का व्यय हुआ है इसकी जानकारी प्राप्त की.0मीडिया कोषांग के कर्मियों को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए गाइड लाइन तथा डीएवीपी के दर से प्रचार सामग्री का आकलन कर नियमित रुप से व्यय कोषांग को ससमय उपलब्ध किया जाए, ताकि उनका व्यय शैडो रिजिस्टर मे व्यय दर्ज किया जा सके. व्यय प्रेक्षक महोदया द्वारा वीडियो निगरानी टीम कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं कर्मियों को व्यय लेखा पंजी संधारण के लिए प्रपत्रों का संकलन कर लेखा जांच करने का निर्देश दिया गया. निर्वाचन लड़नेवाले अभ्यर्थियों को प्रतिदिन का व्यय लेखा संधारित करने के लिए हस्तगत करायी गयी पंजी की जांच सुनिश्चित करना. जांच कार्यक्रम की सूचना निर्वाचन लड़नेवाले अभ्यर्थियों को ससमय संसूचित करना, निर्वाचन व्यय लेखा प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन लड़नेवाले अभ्यर्थियों की व्यय पंजी जांच के लिए मांगे जाने पर उन्हें अविलम्ब उपलब्ध कराना. साथ ही अभ्यर्थियों का व्यय लेखा पंजी की संवीक्षा तथा हिंदुस्तान निर्वाचन आयोग को प्रतिवेदन भेजने के लिए प्रतिवेदन तैयार करना, प्रचलित बाजार दर के अनुसार निर्वाचन प्रचार अभियान में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों जैसे टेबुल, कुर्सी, लाउडस्पीकर, पोस्टर, बैनर, वाहन, ईंधन आदि के दर की एक विरणी तैयार कर रेडी रेकनर के रूप में व्यय जॉच के लिए तैयार करना तथा इसे सभी संबंधित अभ्यर्थियो को उपलब्ध कराना, अभ्यर्थियों के नामांकन के दिन से लेकर मतगणना और परिणाम घोषणा के बाद विजय जुलूस तक कें व्यय पर नजर रखने के लिए वीएसटी से प्राप्त प्रचार कार्यक्रमों की सीडी आदि देख कर दाखिल निर्वाचन व्यय की जांच करने का निर्देश दिया गया. वीडियोग्राफी कोषांग से समन्वय स्थापित कर विभिन्न टीमों के लिए ससमय वीडियोग्राफर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. व्यय प्रेक्षक द्वारा संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं कर्मियों को ससमय कार्य करने का निर्देश दिया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Jehanabad : पदाधिकारियों व कर्मियों को दी गयी पेड और फेक न्यूज का आकलन करने की जानकारी appeared first on Naya Vichar.