Hot News

October 16, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Madhubani News : मतदान पदाधिकारी व मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण

मधुबनी. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान पदाधिकारी व मतदान कर्मियों का गुरुवार को प्रशिक्षण डीपीएस स्कूल, डॉन बॉस्को एवं इंजीनियरिंग कॉलेज पंडौल में आयोजित किया गया. इस संबंध में पी वन, पी टू, मॉक पोल, प्रपत्र 17, वीवीपैट, इवीएम सहित अन्य जानकारी दी गयी. चुनाव से डेढ घंटा पहले मॉक पोल की प्रक्रिया प्रारंभ किया जायेगा. प्रथम मतदान पदाधिकारी के पास मतदाता पंजी रहेगा. द्वीतिय के पास अमिट स्याही एवं तृतीय के पास कंट्रोल यूनिट रहेगा. मौके पर प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह नगर आयुक्त उमेश कुमार हिंदुस्तानी, डीपीओ सर्वशिक्षा सुगम कुषोधन, वरीय प्रशिक्षक अफाक अहमद, शैलेंद्र कुमार घोष, शंकर कुमार सिंह, राकेश कुमार ठाकुर, नुरूल एन नूरी, अब्यय कुमार, ललित कुमार झा, प्रकाश सिंह बादल, धीरेद्र कुमार, कमलेश कुमार झा, मतदान पदाधिकारी को बताया कि पीठासीन पदाधिकारी प्रथम, द्वीतिय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी को उनके कर्तव्यों के बारे में जानकारी दिया. साथ ही चुनाव आयोग के सभी निर्देश को पालन करने को कहा गया. दूसरे चरण का प्रशिक्षण छठ पर्व के बाद दिया जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Madhubani News : मतदान पदाधिकारी व मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Darbhanga News: पुलिस ने की सघन वाहन चेकिंग, 42.5 हजार जुर्माना वसूला

Darbhanga News: कमतौल. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी व पुअनि राहुल कुमार ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ एसएच-75 पथ पर बीसो बीघा गाछी के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सड़क से गुजरने वाली बाइक एवं चार पहिया वाहनों की डिक्की व आंतरिक हिस्सों की सघनता से जांच की गयी. लाइसेंस, हेलमेट आदि अन्य अनियमितता पाए गए बाइक चालकों एवं अन्य वाहनों से 42 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना की वसूली गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करी व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के उद्देश्य से प्रतिदिन थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Darbhanga News: पुलिस ने की सघन वाहन चेकिंग, 42.5 हजार जुर्माना वसूला appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

नामांकन के चौथे दिन पांच अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा

डुमरा. हिंदुस्तान निर्वाचन आयोग के निर्देशन में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन को लेकर गुरुवार को अलग-अलग तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड व बेलसंड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन की स्थिति शून्य रहा. सदर अनुमंडल कार्यालय स्थित सीतामढ़ी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी सह सदर एसडीओ के समक्ष जन सुराज पार्टी से ज्याउद्दीन खां, निर्दलीय से ठाकुर चन्दन कुमार सिंह व प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया से कृष्ण कुमार झा ने नामांकन दाखिल किया. वहीं पुपरी अनुमंडल कार्यालय स्थित बाजपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी सह पुपरी एसडीओ के समक्ष रणधीर कुमार ने आम आदमी पार्टी से तो समाहरणालय स्थित रुन्नीसैदपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी सह अपर समाहर्ता के समक्ष जन सुराज पार्टी से विजय कुमार सिंधिया ने अपना नामांकन दाखिल किया. बताया गया कि 20 अक्टूबर तक 11 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक नामांकन दाखिल किया जायेगा. इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया हैं. सीतामढ़ी व रीगा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय भवन तो बाजपट्टी के लिए पुपरी अनुमंडल कार्यालय व बेलसंड के लिए बेलसंड अनुमंडल कार्यालय भवन में संबंधित निर्वाची अधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में नामांकन दाखिल किया जायेगा. इसी तरह परिहार, रुन्नीसैदपुर, बथनाहा व सुरसंड के लिए समाहरणालय परिसर स्थित संबंधित निर्वाची अधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में नामांकन दाखिल किया जा रहा हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post नामांकन के चौथे दिन पांच अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

तस्कर की गिरफ्त से दो किशोरी को किया बरामद

घटना रामगढ़ चौक थाना के नंदनामा गांव का, पुलिस को चकमा देकर मानव तस्कर हुआ फरार रेल पुलिस के सहयोग से दिल्ली से किशोरी तस्कर के चंगुल से छूटी लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के नंदनामा गांव से गांव के ही दो सगी बहनों दो नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर मानव तस्कर के हाथों बेच दिया, मानव तस्कर बच्ची को लेकर ट्रेन से दिल्ली पहुंच गया, लेकिन दिल्ली पुलिस की सजगता से नाबालिग बच्चियों को छुड़ा लिया व मामले का उद्द्भेदन किया गया. इस संबंध में रामगढ़ चौक थाना में नंदनामा निवासी उमेश तांती की पत्नी उषा देवी व हरिकांत तांती की पत्नी टुन्नी देवी ने आवेदन देकर कहा है कि रोज को तरह आठ अक्तूबर को सुरुचि कुमारी पिता उमेश तांती व किरण कुमारी पिता हरिकांत तांती दोनों लखीसराय पढ़ने जा गयी, लेकिन शाम तक नहीं लौटी तो खोजबीन की गयी. पुत्री का पता नहीं चलने पर नौ अक्तूबर को रामगढ़ चौक थाना में पुत्री के गायब को लेकर आवेदन दिया गया. स्त्री ने बताया कि 12 अक्तूबर को दिल्ली रेल पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि उनकी पुत्री दिल्ली पुलिस के पास है, जिस पर परिजन ने दोनों बच्चियों को घर लायी. इस दौरान नाबालिग बच्ची ने बताया कि उसे गांव के ही मरहूम मसीद मियां की पुत्री नसीमा खातून व आसमीन खातून बहला-फुसलाकर एक बोलेरो से लखीसराय स्टेशन ले गया, जहां पूर्व से मौजूद सिकंदरा लोहंडा निवासी रवींद्र सिंह के पुत्र अखिलेश कुमार को सौंप दिया. वहीं से अखिलेश दोनों बच्ची को तस्करी के लिए दिल्ली ले गया लेकिन दिल्ली अखिलेश की हरकत देख उससे जब पूछताछ करने लगा तो वह पुलिस को चकमा देकर फरार गया, जबकि दोनों बच्ची को सुरक्षित अपने पास रख परिजन को फोन किया, जहां परिजन पहुंचकर अपनी पुत्री को सही-सलामत घर लाया. इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, एफआई आर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post तस्कर की गिरफ्त से दो किशोरी को किया बरामद appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

दीपावली व छठ में चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा

फारबिसगंज. दीपावली, काली पूजा व लोक आस्था का महा पर्व छठ पर्व को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक गुरुवार की शाम अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन के अध्यक्षता में आयोजित किया गया. एसडीओ ने बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्यों व कनीय पदाधिकारियों के महत्वपूर्ण विचारों व सुझावों को को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद कहा कि दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को ले कर चाक चौबंद व्यवस्था किया जायेगा. दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों की जगह जगह प्रतिनियुक्ति रहेगी. उन्होंने बैठक में मौजूद सभी थाना के थानाध्यक्षों व बीडीओ और सीओ से उनके क्षेत्र में होने वाले काली पूजा के संदर्भ में जानकारी ली व विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में मौजूद नप ईओ को भी नप क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ के अलावा एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,डीसीएलआर अमित कुमार,विधूत एसडीओ कोमल कुमारी,पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक,फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह,नप ईओ रंधीर लाल,बीडीओ फारबिसगंज संजय कुमार सीओ पंकज कुमार,,नरपतगंज बीडीओ अजित कुमार,सीओ राम उदगार चौपाल,प्रभारी अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद,बीपीआरओ शशि रंजन कुमार,अनुमंडल कार्यालय के सहायक प्रशासी पदाधिकारी सुधीर कुमार साह,जनमंजय कुमार,शांति समिति के सदस्यों में सत्येन्द्र प्रसाद उर्फ ननकी यादव, प्रो गणेश ठाकुर,संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ………… शादी की नियत से नाबालिग का अपहरण परवाहा. बौंसी थाना क्षेत्र से शादी की नियत से नाबालिग लड़की का अपहरण करने के मामले में बौंसी थाना में दर्ज थाना कांड संख्या 180/25 के अभियुक्त भागलपुर जिले के रंगड़ा थाना क्षेत्र के साधोपुर निवासी सौरभ कुमार पिता महंथ मंडल को गिरफ्तार कर अपहृत लड़की को बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post दीपावली व छठ में चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

निरंजन मेहता सहित पांच अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन का पर्चा

उदाकिशुनगंज. बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में छह नवंबर को होने मतदान को लेकर जारी नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन गुरुवार को बिहारीगंज विधानसभा के निवर्तमान जदयू विधायक निरंजन कुमार मेहता सहित पांच लोगों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. गुरुवार को बिहारीगंज विधानसभा के लिए तीन व आलमनगर विधानसभा के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. बिहारीगंज विधानसभा के लिए निरंजन कुमार मेहता ने जदयू से, प्रमोद कुमार झा और पंकज कुमार जायसवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है. वहीं आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए जनसुराज से सुबोध कुमार सुमन और निर्दलीय रूबी कुमारी ने नामांनक का पर्चा दाखिल किया. इससे पूर्व में दोनों विधानसभा से दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. अभ्यर्थियों ने बिहारीगंज विधानसभा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी पंकज घोष और आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी सौरभ कुमार हिंदुस्तानी के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इस तरह अबतक दोनों विधानसभा से सात लोगों ने नामांकन दाखिल किया. शुक्रवार को नामांकन करने की आखरी तिथि है. अंतिम दिन नामांकन करने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी का अनुमान है. अंतिम दिन आलमनगर विधानसभा के लिए जदयू से विस उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, राजद से ईं. नवीन कुमार निषाद, बिहारीगंज विधानसभा के लिए राजद से डाॅ रेणू कुमारी कुशवाहा के अलावा अन्य उम्मीदवारों नामांकन दाखिल करने की संभावना है. वहीं पांचवें दिन आलमनगर विधानसभा के लिए दो और बिहारीगंज विधानसभा के लिए दो अभ्यर्थियों का नामांकन शुल्क जमा हुआ है. इस तरह अबतक दोनों विधानसभा के लिए 22 अभ्यर्थियों का नामांकन शुल्क जमा हुआ है. अबतक की बात करें तो दोनों विधानसभा के लिए 11- 11 अभ्यर्थियों का एनआर कटाया है. मालूम हो कि नामांकन शुक्रवार तक चलेगा. नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गये हैं. अभ्यर्थी और उनके समर्थकों के वाहनों को मुख्य गेट एनएच 106 पर ही रोकने का आदेश है. महज अभ्यर्थी के साथ उनके प्रस्तावक और समर्थक को नामांकन कक्ष की ओर जाने की अनुमति दी गयी, जबकि नामांकन अवधि में अनुमंडल कार्यालय परिसर में आमजनों के प्रवेश पर रोक है. नामांकन को लेकर जगह -जगह दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post निरंजन मेहता सहित पांच अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन का पर्चा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

जनता दरबार में 12 आवेदनों का हुआ निष्पादन

कुंडहित. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ जमाले राजा ने प्रखंडस्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में कुल 16 फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी, जिनमें से 12 आवेदनों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया. नगरी पंचायत की निवासी रायधानी गोराई ने पिछले कुछ महीनों से राशन नहीं मिलने की शिकायत की. इस पर बीडीओ ने तत्काल स्त्री को राशन उपलब्ध कराया. शेष बचे आवेदनों को संबंधित विभागों को शीध्र निष्पादन के लिए भेजा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रत्येक सोमवार और गुरुवार की सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनता दरबार लगाया जा रहा है. इसमें आमजनों की शिकायतें सुनकर उसका समाधान किया जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post जनता दरबार में 12 आवेदनों का हुआ निष्पादन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Deoghar news : जाति-आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में हो रही देरी और पशुओं को नहीं दी जाने वैक्सीन का मुद्दा उठा

सोनारायठाढ़ी. प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख पूनम देवी व बीडीओ नीलम कुमारी की देखरेख में हुई. बैठक में मनरेगा, पशुपालन, जेएसएलपीएस, पेयजल स्वच्छता, शिक्षा समेत सभी विभागों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी, जिसमें प्रमुख ने कहा कि अंचल कार्यालय सोनारायठाढ़ी के बच्चों के जाति-आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने में अंचल कर्मी द्वारा अपडेट भू-लगान रसीद की मांग की जाती है, जो लोगों को समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रमाण-पत्र निर्गत होने में देरी होने से छात्रों के नामांकन में परेशानी होती है. वहीं बरमोतरा पंचायत समिति ने जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष के द्वारा किये गये कार्य की जानकारी की मांग की. उप प्रमुख हेमंती देवी ने विद्यालय में छात्रों के लिए वितरण किये गये किट वितरण की जानकारी मांगी. वहीं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने प्रखंड क्षेत्र के किसानों में वितरण की गयी बीज की सूची, पशु चिकित्सक ने पशुओं की दी जाने वाली वैक्सीन की जानकारी नहीं दिये जाने समेत कई विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. प्रमुख ने कहा कि वैक्सीन के लिए किसान पशु चिकित्सालय का चक्कर काटते रहते हैं. जिससे बीमार पशुओं का इलाज नहीं हो पाता है. वहीं बीडीओ ने कहा कि सभी पंचायत में गठित स्थायी समिति की बैठक प्रति माह की जाये. बैठक में उप प्रमुख हेमंती देवी, पंसस अनिल कुमार, बालेश्वर यादव, सवेरा खातून, मड़रा सोरेन, गीता देवी, रानी मुर्मू, ललिता देवी, रफीक मियां, सिट्टू राय, समेत सभी पंचायत के कर्मी व पदाधिकारी मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Deoghar news : जाति-आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में हो रही देरी और पशुओं को नहीं दी जाने वैक्सीन का मुद्दा उठा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने की मिठाई दुकानों की जांच

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के सुभाष चौक बाजार के दो मिठाई दुकान पारस साह एवं दत्त मिष्ठान भंडार में सैंपल जांच अभियान चलाया गया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज ने गुरुवार को इन दोनों दुकानों में मिठाई, कोल्डड्रिंक, तेल आदि की जांच के लिए सैंपल लिया. बताया कि दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और छठ पर्व के मद्देनजर करमाटांड़ बाजार में मिठाई दुकानों से जांच के लिए सैंपल लिया गया है. पदाधिकारी को दुकानों की जांच करते देखते ही कई मिठाई दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी. खाद सुरक्षा पदाधिकारी बाकी मिठाई दुकान को खुला न देखकर जामताड़ा वापस हो लौट गये. मौके पर खाद सुरक्षा पदाधिकारी के साथ कर्मी मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने की मिठाई दुकानों की जांच appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

एनआइओएस की प्रैक्टिकल परीक्षा तीन नवंबर से

पटना. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) की ओर से व्यावसायिक पाठ्यक्रम नवंबर 2025 की प्रैक्टिकल परीक्षा तीन से 17 नवंबर तक व्यावसायिक अध्ययन केंद्रों पर होगी. वहीं, सैद्धांतिक परीक्षा की परीक्षा 19 नवंबर से तीन दिसंबर तक आयोजित की जायेगी. सैद्धांतिक परीक्षा की परीक्षा विवरणी एनआइओएस की वेबसाइट पर उपलब्ध है. एडमिट कार्ड वेबसाइट पर सैद्धांतिक परीक्षा शुरू होने के एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post एनआइओएस की प्रैक्टिकल परीक्षा तीन नवंबर से appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top