गोपालगंज. जिले की चार सीटों बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज व कुचायकोट विस क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए दाखिल कुल 19 नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये. जबकि, 36 नामांकन स्वीकृत किये गये. निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालयों से मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से दाखिल 09 नामांकन रद्द और सात नामांकन स्वीकृत किये गये. बरौली विस क्षेत्र से दाखिल 08 नामांकन रद्द और 10 नामांकन स्वीकृत किये गये. वहीं, कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में मृत्युंजय कुमार तिवारी, हथुआ विधानसभा क्षेत्र में समीम अंसारी का आवेदन अस्वीकृत हुआ. गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से कोई नामांकन रद्द नहीं हुआ और सभी 12 नामांकन स्वीकृत किये गये. वहीं गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द नहीं हुआ, जिससे यहां के सभी उम्मीदवार चुनाव मैदान में बने हुए हैं. जिला प्रशासन ने बताया कि जिन उम्मीदवारों के कागजात अधूरे पाये गये या आवश्यक शर्तें पूरी नहीं की गयी थीं, उनके नामांकन पत्रों को निरस्त किया गया है. स्क्रूटनी की प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. अब वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने के बाद उम्मीदवारों के बीच चुनावी प्रचार अभियान और तेज होने की संभावना है. निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी सोमवार तक रहेगी. इनका नामांकन पत्र हुआ रद्द बरौली विधानसभा क्षेत्र में आठ नामांकन रद्द इरसाद अली : नाम निर्देशन पत्र व शपथ पत्र अधूरा, त्रुटि निराकरण अभिलेख प्रस्तुत नहीं सत्येंद्र कुमार पटेल : शपथ पत्र के सभी कॉलम भरे नहीं गये, नोटिस के बाद भी त्रुटि दूर नहीं. रविन्द्र नारायण श्रीवास्तव : शपथ पत्र नोटराइज्ड नहीं एवं अधूरा, कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं रमेश कुमार प्रसाद : शपथ पत्र अधूरा, त्रुटि निराकरण अभिलेख अनुपलब्ध राजेंद्र प्रसाद : नाम निर्देशन पत्र व शपथ पत्र अधूरा, हस्ताक्षर अनुपस्थित प्रमोद कुमार : प्रस्तावक के निशान का सत्यापन नहीं कराया गया, नाम निर्देशन एवं शपथ पत्र में त्रुटि धर्मेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ धर्मेंद्र क्रांतिकारी : थाना कांड से संबंधित जानकारी शपथ पत्र में नहीं दी गई मुकेश पंडित : प्रस्तावकों की जानकारी अद्यतन मतदाता सूची से मेल नहीं खायी, नाम निर्देशन पत्र अधूरा बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में नौ अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत कन्हैया राम, राजीव प्रसाद, मंजीत कुमार सिंह, भैरव सिंह, ओमप्रकाश राय, बलबीर कुमार पंडित, रेखा कुमारी, मदन राय एवं मनोज कुमार यादव : इनके नाम निर्देशन पत्र अथवा प्रारूप 26 में त्रुटियां, रिक्त कॉलम या अभिसाक्षी के हस्ताक्षर न होने के कारण आवेदन अस्वीकृत किये गये. भोरे से जितेंद्र पासवान का नामांकन रद्द, शिक्षा मंत्री समेत छह वैध हथुआ. भोरे विधानसभा क्षेत्र से दो सेट में नामांकन दाखिल करने वाले भाकपा माले के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान का चुनाव चिह्न भाकपा माले द्वारा वापस लिये जाने के कारण उनका नामांकन रद्द हो गया. जबकि उसकी मां निर्दलीय बासमती देवी का नामांकन वैध पाया गया है. जितेंद्र पासवान का नामांकन रद्द होने के बाद अब भोरे विधानसभा क्षेत्र से शिक्षा मंत्री समेत छह प्रत्याशियों का नामांकन सही मिला. जन सुराज पार्टी से प्रीति किन्नर,जनता दल यूनाइटेड से सुनील कुमार, बहुजन समाज पार्टी से सुरेंद्र कुमार राम, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से धनंजय, आप पार्टी से धर्मेंद्र कुमार राम चुनाव मैदान में हैं. हथुआ में 11 में 10 नामांकन वैध पाये गये हथुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए सभी 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को स्क्रूटनी के दौरान की गयी. इस दौरान 10 नामांकन पत्र वैध पाये गये. जबकि एक नामांकन रद्द कर दिया गया. दलित विकास पार्टी के प्रत्याशी शमीम अंसारी के तीन प्रस्तावक कम होने के कारण नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया. चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 अक्तूबर को नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है. उस तिथि पर अगर कोई प्रत्याशी नाम वापसी नहीं करता है तो सभी प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. यहां बताते चलें कि हथुआ विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमें एनडीए की ओर से जदयू उम्मीदवार रामसेवक सिंह, महागठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार राजेश सिंह, जनसुराज से डॉ संजय कुमार सुमन, बहुजन समाज पार्टी से शबनम खातून, सुहेलदेव हिंदुस्तानीय समाज पार्टी से लक्ष्मण भर, आम आदमी पार्टी से इंद्रजीत गुप्त ज्योतिष्कर, हिंदुस्तानीय राष्ट्रीय दल से सुरेंद्र राम, राष्ट्रीय सब जनशक्ति पार्टी से कलिंन्द्र कुमार राय, दलित विकास पार्टी से शमीम अंसारी, निर्दलीय सुरेंद्र गुप्ता और नवराज साह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post gopalganj news : स्क्रूटनी में 19 प्रत्याशियों के नामांकन मिले अवैध appeared first on Naya Vichar.