जमशेदपुर के होटल में दो बच्चियों से गैंगरेप, एक आरोपी चतरा का
जमशेदपुर. साकची में होटल के मालिक और उसके तीन कर्मचारियों ने दो नाबालिग लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म किया है. शिकायत के बाद पुलिस ने होटल मालिक और उसके तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद चारों को शनिवार को जेल भेज दिया गया. घटना कैलाश होटल उर्फ डोरेमॉल होटल की है. दोनों नाबालिग गोलमुरी इलाके की रहने वाली है. पुलिस के अनुसार, गुरुवार की शाम दोनों बच्चियां घर से निकली थीं. आरोपी उन्हें बहला-फुसलाकर होटल के कमरे में ले गये, जहां उनके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस के अनुसार, होटल मालिक और उसके कर्मचारियों ने शराब के नशे में नाबालिगों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने होटल के मालिक सोनारी बाल बिहार ग्रीन फ्लैट नंबर 101 निवासी कैलाश मिश्रा समेत कर्मचारी कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 1 निवासी रौनक कुमार दास उर्फ श्रेयांस, चतरा के इटखोरी (चतरा) थाना अंतर्गत कुर्जन निवासी करण कुमार राणा और सोनारी तरुण संघ के पास रहने वाले तरुण शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने पीड़िता की निशानदेही पर होटल के कमरे की जांच की, जिसमें पुलिस ने शराब, बीयर की बोतल के अलावा सिगरेट समेत आपत्तिजनक सामान बरामद किये हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post जमशेदपुर के होटल में दो बच्चियों से गैंगरेप, एक आरोपी चतरा का appeared first on Naya Vichar.