Hot News

October 20, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Viral Video : 1961 में बना था पहला छठ गीत, इस खास वीडियो को देखना न भूलें

Viral Video : दिवाली के त्योहार के बाद छठ का त्योहार आने वाला है. इसकी तैयारी दो दिन के बाद से शुरू हो जाएगी. छठ के गाने जब बजते हैं तो लोग खुद भक्तिमय हो जाते हैं. इस बीच छठ का बहुत पुराना गीत वायरल हो रहा है. इस गीत को सुनकर लोग चकित रह जा रहे हैं. गाने को छपरा जिला नाम के सोशल मीडिया अकाउंट  के द्वारा एक्स पर जारी किया गया है. गाने को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह 1961 में बना पहला छठ गीत है. आप भी देखें यह वीडियो जो काफी वायरल हो रहा है. 1961 में बना पहला छठ गीत 🙏❤️ pic.twitter.com/UDfSRFRisM — छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) October 16, 2025 इस वीडियो को 16 अक्टूबर को पेज पर डाला गया था. इसे अबतक करीब 40 हजार लोग देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पहला छठ गीत नहीं कह सकते, मगही छठ गीत अवश्य कह सकते हैं. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि बहुत ही अच्छा गीत है. यह भी पढ़ें : Chhath Puja 2025: इस दिन से शुरू होगा छठ महापर्व, जानें कब है नहाय-खाय, खरना और सूर्य अर्घ्य का शुभ समय छठ पूजा कब शुरू होगा इस साल? छठ पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू होकर सप्तमी तक मनाई जाती है. इस साल यह 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर को खत्म होगी. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में हर दिन का अपना विशेष महत्व और नियम होता है. The post Viral Video : 1961 में बना था पहला छठ गीत, इस खास वीडियो को देखना न भूलें appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Video: RJD से नहीं मिला सीमा कुशवाहा को टिकट, फेसबुक पर वीडियो शेयर कर की ये अपील

Bihar Election News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मान-मनौव्वल का सिलसिला जारी है. कहीं टिकट मिलने की खुशी तो कहीं ना मिलने की नाराजगी भी है. ऐसे में राजद की स्त्री नेता सीमा कुशवाहा की चर्चा सासाराम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की थी. लेकिन, पार्टी की तरफ से उन्हें टिकट नहीं मिला. हालांकि, उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो शेयर कर मांगा समर्थन टिकट नहीं मिलने के बावजूद सीमा कुशवाहा ने वीडियो शेयर कर लोगों का समर्थन मांगा. साथ ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील भी की. सीमा कुशवाहा ने कहा, एक साधारण परिवार से आने वाली एक स्त्री के लिए नेतृत्व का सफर कभी आसान नहीं होता. लेकिन आप सभी के सहयोग, विश्वास और समर्थन ने हर कठिन परिस्थिति में मुझे हौसला और शक्ति दी. तेजस्वी को सीएम बनाने की अपील सीमा कुशवाहा ने यह भी कहा, आपका यह प्रेम और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है. इस स्नेह को यूं ही बनाए रखिए. आप सभी का दिल से धन्यवाद और आभार. साथ ही आखिर में उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की. सीमा कुशवाहा रोहतास जिले की रहने वाली हैं. वे सासाराम विधानसभा क्षेत्र में काफी एक्टिव रहती हैं. जिसके कारण उनके यहां से चुनाव लड़ने की पूरी संभावना जताई जा रही थी. हालांकि, टिकट नहीं मिलने के कारण उनके समर्थकों में भारी नाराजगी दिखी. दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सीमा कुशवाहा को टिकट देने की मांग की गई. Also Read: Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर पप्पू यादव बोले, अब समय आ गया है, कांग्रेस को बड़ा फैसला लेना चाहिए The post Video: RJD से नहीं मिला सीमा कुशवाहा को टिकट, फेसबुक पर वीडियो शेयर कर की ये अपील appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क का फाइनल रिजल्ट 3 साल बाद जारी, 2608 कैंडिडेट्स पास

Bihar Civil Court UDC Final Result 2025: डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पटना की तरफ से सिविल कोर्ट अपर डिवीजन क्लर्क भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार 3 साल के बाद जारी हुआ है. इसमें कुल 2608 कैंडिडेट्स को सफलता हाथ लगी है. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- patna.dcourts.gov.in पर जाना होगा. इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जून 2022 को शुरू हुई थी. इसके लिए पहली परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को हुई थी. इसके बाद मेन्स परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 को हुआ था. अब इस भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. Bihar Civil Court UDC Final Result 2025 ऐसे करें चेक सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट patna.dcourts.gov.in पर जाएं. होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें. अब Bihar Civil Court UDC Final Result 2025 लिंक पर जाएं. लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट की PDF फाइल खुल जाएगी. PDF में अपना नाम या रोल नंबर सर्च करें. रिजल्ट डाउनलोड कर भविष्य के लिए सेव कर लें. Bihar Civil Court UDC Final Result 2025 PDF यहां चेक करें. 2608 उम्मीदवारों को मिली सफलता डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पटना की ओर से जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार कुल 2608 उम्मीदवारों को सफलता हासिल हुई है. यह रिजल्ट उम्मीदवारों के परफॉर्मेंस और मेरिट लिस्ट के आधार पर तैयार किया गया है. चयनित उम्मीदवारों को जल्द ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जानकारी दी जाएगी. सिविल कोर्ट अपर डिवीजन क्लर्क भर्ती में कुल 2639 रिक्तियों में से 2608 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. यह फाइनल सेलेक्शन लिस्ट उम्मीदवारों द्वारा लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई है. चयनित उम्मीदवारों को बिहार के विभिन्न सिविल कोर्ट्स में अपर डिवीजन क्लर्क (ग्रेड-III) के पद पर नियुक्त किया जाएगा. यह भी पढ़ें: बिहार में सहकारिता विभाग में भर्ती, सैलरी होगी 30000 से ज्यादा The post बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क का फाइनल रिजल्ट 3 साल बाद जारी, 2608 कैंडिडेट्स पास appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Canva Down: ठप पड़ा कैनवा, यूजर्स हुए परेशान, नहीं डाउनलोड कर पा रहे Images

Canva Down: पॉपुलर क्रिएटिव डिजाइन प्लेटफॉर्म Canva कुछ घंटों से डाउन है. जिसकी वजह से करोड़ों यूजर्स परेशान हैं. हिंदुस्तान में सर्वरल यूजर्स की शिकायत है कि उन्हें ऐप पर इमेज डाउनलोड करने, क्रिएट करने में दिक्कत आ रही है. वहीं, कई यूजर्स का कहना है कि उनके सिस्टम में प्लेटफॉर्म या ऐप ही ओपन नहीं हो पा रहा है. होम पेज पर 503 error दिखा रहा है. वहीं, Canva के डाउन होने पर कंपनी ने भी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट में पोस्ट किया है. जिसमें कंपनी ने लिखा है कि, ‘कंपनी प्लेटफॉर्म में आई दिक्कत को फिक्स करने में जुटी हुई है.’ Canva का ऑफिशियल पोस्ट ऐप के डाउन होने की रिपोर्ट्स बताने वाली साइट DownDetector ने भी कंफर्म किया है कि Canva की सर्विस डाउन है. साइट पर कई यूजर्स ने बताया है कि उन्हें ऐप लॉगिन करने में भी दिक्कतें आ रही है. DownDetector के रिपोर्ट से पता चलता है कि कई यूजर्स को Canva इमेज डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है, तो वहीं कई यूजर्स का ऐप ही ओपन नहीं हो रहा है. Downdetector की रिपोर्ट Nvidia की चिप को चीन में झटका: 95% मार्केट शेयर से 0% पर कैसे पहुंची कंपनी? फेस्टिव शॉपिंग में टूटा रिकॉर्ड, ई-कॉमर्स को छोटे शहरों ने दी बड़ी उड़ान, रिपोर्ट में खुलासा The post Canva Down: ठप पड़ा कैनवा, यूजर्स हुए परेशान, नहीं डाउनलोड कर पा रहे Images appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Chhath Geet Bhojpuri: अरविंद अकेला कल्लू का नया गीत ‘ए छठी मईया’ हुआ रिलीज, भावनाओं और भक्ति से भरे बोल ने फैंस को किया खुश

Chhath Geet Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय गायक और अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू ने छठ महापर्व के आगमन से पहले अपने फैंस के लिए एक नया छठ गीत ‘ए छठी मईया’ पेश किया है. यह गीत अपनी मधुर आवाज, सादगीभरे बोल और भक्ति की भावना से दर्शकों का दिल जीत रहा है. आइए आपको इसके डिटेल्स बताते हैं. यहां देखें गाने के म्यूजिक वीडियो- ‘ए छठी मईया’ की रिलीज और लोकप्रियता अरविंद अकेला कल्लू ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गीत का वीडियो साझा करते हुए लिखा,“बहुत ही प्यारा छठ गीत ‘ए छठी मईया’ रिलीज हो गया है. इसे जरूर देखें और अपना प्यार दें. जय छठी मईया.” फैंस ने सोशल मीडिया पर गाने को खूब सराहा है. यूट्यूब पर इसके व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं, जबकि कमेंट सेक्शन में लोग इसे “दिल छू लेने वाला छठ गीत” बता रहे हैं. बता दें कि अबतक समाचार लिखे जाने तक गीत को 150K से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. गीत के बोल और संगीत इस इमोशनल गीत के बोल अशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जो अपनी सादगी और भक्ति के रंग के लिए जाने जाते हैं. गीत का संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है, जिन्होंने पारंपरिक सुरों और आधुनिक धुनों का सुंदर संगम रचा है, जिससे यह गीत एक क्लासिक छठ पूजा वाइब देता है. कहां सुन सकते हैं ‘ए छठी मईया’? ‘ए छठी मईया’ को कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड के बैनर तले रिलीज किया गया है. यह गीत अब YouTube, Spotify, Gaana, Apple Music, और अन्य सभी प्रमुख म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. छठ पूजा के अवसर पर रिलीज हुआ ‘ए छठी मईया’ अरविंद अकेला कल्लू के भक्ति गीतों की सूची में एक और शानदार जोड़ है. इस गीत ने न केवल कल्लू के फैंस को प्रभावित किया है, बल्कि हर उस व्यक्ति को भी जो छठ महापर्व की आस्था से जुड़ा हुआ है. Bhojpuri Chhath Song: नहाय-खाय से पारण तक, चार दिन पूरे विधि-विधान से आम्रपाली ने किया निरहुआ संग ‘छठ व्रत’, यूट्यूब पर छाया नया भक्ति गीत The post Chhath Geet Bhojpuri: अरविंद अकेला कल्लू का नया गीत ‘ए छठी मईया’ हुआ रिलीज, भावनाओं और भक्ति से भरे बोल ने फैंस को किया खुश appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Nachos Recipe For Diwali Guest: 5 मिनट में तैयार करें पार्टी परफेक्ट नाचोज, दिवाली के मेहमानों के लिए स्पेशल स्नैक

Nachos Recipe For Diwali Guest: दिवाली का त्योहार सिर्फ दीपों और मिठाइयों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह दोस्तों और परिवार के साथ स्वादिष्ट खाने का भी खास मौका होता है. इस अवसर पर मेहमानों को खुश करने के लिए कुछ अलग और झटपट बनने वाला स्नैक परोसना हमेशा अच्छा रहता है. ऐसे में नाचोज़ एक परफेक्ट विकल्प हैं. यह क्रिस्पी, चीज़ी और मसालेदार स्नैक सभी उम्र के लोगों को बहुत पसंद आता है. नाचोज सिर्फ स्वाद में लाजवाब नहीं होते, बल्कि इन्हें सजाकर पेश करना भी आसान है, जिससे आपका दिवाली टेबल और भी आकर्षक दिखता है. घर में रखी साधारण सामग्री जैसे टोर्टिला चिप्स, पनीर, सब्ज़ियां और मसाले इस्तेमाल करके आप मिनटों में इसे तैयार कर सकते हैं. यह न केवल जल्दी बन जाता है, बल्कि मेहमानों के लिए दिवाली पार्टी का एक शानदार और यादगार स्नैक भी बन जाता है. नाचोज बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है? इसके लिए चाहिए:1 पैक टोर्टिला चिप्स (Nachos Chips)1 कप मिक्स वेजिटेबल्स (शिमला मिर्च, टमाटर, मकई)1 कप कटा हुआ पनीर या मोज़ेरेला चीज़2 टेबलस्पून मक्खन1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर1/2 टीस्पून चाट मसालाहरा धनिया और हरी मिर्च (सजावट के लिए)सॉस: टमाटर सॉस या गुआकामोले नाचोज घर पर कैसे तैयार कर सकते हैं? ओवन को 180°C पर पहले से गरम कर लें.बेकिंग ट्रे पर नाचोज़ चिप्स रखें.पैन में मक्खन गरम करें और इसमें मिक्स वेजिटेबल्स, लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला डालकर हल्का सा भूनें.इसे नाचोज़ चिप्स के ऊपर डालें.ऊपर से कटा हुआ पनीर छिड़कें.ट्रे को ओवन में 5-7 मिनट तक रखें या जब तक चीज़ मेल्ट न हो जाए.ओवन से निकालकर हरा धनिया और हरी मिर्च से सजाएं. क्या नाचोज को तुरंत सर्व किया जा कसता है? नाचोज़ को तुरंत गरमा-गरम सर्व करना सबसे अच्छा है, ताकि चिप्स क्रिस्पी रहें और चीज़ मेल्टेड दिखे. क्या नाचोज के साथ कोई डीप सॉस परोसा जा सकता है?  हां, आप इसे टमाटर सॉस, गुआकामोले या दही-सॉस के साथ परोस सकते हैं. क्या यह दिवाली पार्टी के लिए परफेक्ट स्नैक्स है? बिल्कुल! नाचोज़ झटपट बनते हैं, दिखने में आकर्षक हैं और मेहमानों के लिए लाजवाब स्नैक ऑप्शन हैं. यह भी पढ़ें: Roasted Kaju Chaat Recipe: इस दिवाली ड्राइ फ्रूट को दें नया ट्विस्ट! बनाएं चटपटी और हेल्दी रोस्टेड काजू चाट यह भी पढ़ें: Oil free Snacks for Diwali: तेल छोड़िए, स्वाद नहीं! जानिए दिवाली के लिए ऑइल-फ्री स्नैक्स के हेल्दी आइडिया यह भी पढ़ें: Moong Dal Samosa: मैदे वाले नहीं, इस बार बनाएं मूंग दाल आटे के समोसे, जानिए स्वादिष्ट और आसान रेसिपी The post Nachos Recipe For Diwali Guest: 5 मिनट में तैयार करें पार्टी परफेक्ट नाचोज, दिवाली के मेहमानों के लिए स्पेशल स्नैक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Diwali 2025: दिवाली की अगली सुबह करना ना भूलें ये उपाय, दूर हो सकती है दरिद्रता

Diwali 2025: आज 20 अक्तूबर 2025 को दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली का त्योहार खुशियों, समृद्धि और धन का प्रतीक माना जाता है. इसी वजह से दिवाली के अगले दिन भी खास महत्व रखा गया है. इसे आमतौर पर “गोवर्धन पूजा” या “भाई दूज” से जोड़ा जाता है. परंपरा में एक और खास विधि है, जिसमें सूप से दरिद्रता (गरीबी) को दूर करने का उपाय किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि दिवाली के दिन घर में धन और सुख समृद्धि आती है, लेकिन अगले दिन यह प्रथा अपनाकर आर्थिक स्थिरता और नकारात्मकता से मुक्ति पाई जा सकती है. दिवाली के अगले दिन सूप बजाने का महत्व सूप आमतौर पर धान या अनाज छानने के लिए इस्तेमाल होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, यह सुख, समृद्धि और दरिद्रता को दूर करने का प्रतीक है. जैसे सूप अनाज को छानकर शुद्ध करता है, वैसे ही इसे घर में नकारात्मक ऊर्जा और गरीबी दूर करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है. दिवाली के अगले दिन सूप बजाने की परंपरा दिवाली के अगले दिन घर से दरिद्रता और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए सूप बजाने की पुरानी परंपरा है. सुबह करीब 4 बजे स्त्रीएं उठती हैं और टूटी हुई सूप लेकर पूरे घर में घूमती हैं. सूप बजाते समय बोलना होता है – “बैठ लक्ष्मी, भाग दरिद्रता”. इसे घर के हर कोने में बजाया जाता है ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे. इसके अलावा, इस दिन किसी को पैसे न देना और किसी से पैसे न लेना शुभ माना जाता है. एक और उपाय यह है कि स्त्रीएं घर की सफाई करके झाड़ू से निकला कचरा सूप में इकट्ठा करती हैं और घर से दूर फेंक देती हैं. इसे करते समय भी कहा जाता है – “लक्ष्मी आओ, दरिद्र-दरिद्र जाओ”. इस रीति-रिवाज से घर में सुख, समृद्धि और धन की वृद्धि होती है और परिवार में खुशहाली बनी रहती है. धार्मिक और मानसिक लाभ सूप से दरिद्रता भगाने की प्रथा केवल आर्थिक लाभ तक सीमित नहीं है. इससे मानसिक और आध्यात्मिक शांति भी मिलती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और परिवार के सदस्य अधिक आत्मविश्वासी महसूस करते हैं. यह संकेत देता है कि परिवार मिलकर हर कठिनाई और गरीबी से निपट सकता है. यह भी पढ़ें: Diwali 2025: दिवाली पर क्यों किया जाता है व्रत? जानिए इसकी धार्मिक मान्यता ये भी पढ़ें: Diwali 2025 Upay: दिवाली पर मां लक्ष्मी का ऐसे करें घर में स्वागत, जानिए आसान उपाय ये भी पढ़े: Ganesh Ji Ki Aarti ये भी पढ़े: Maata Laxmi Mantra ये भी पढ़े:  Laxmi Ji Ki Aarti The post Diwali 2025: दिवाली की अगली सुबह करना ना भूलें ये उपाय, दूर हो सकती है दरिद्रता appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Election 2025 : विधानसभा चुनाव में जातिगत जनगणना हुआ फेल, संख्या के बल पर किसी दल ने नहीं दी हिस्सेदारी

Bihar Election 2025 : पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जातिगत सर्वे पर खूब बहस हुई. सर्वे के आधार पर हिस्सेदारी की बात कही गयी, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान सभी दलों ने उम्मीदवार चुनते समय जातिगत सर्वे को कूड़ेदान में ही रखा. किसी दल ने संख्या के आधार पर उम्मीदवारों का चयन नहीं किया. जनसंख्या के मुकाबले मुस्लिम को जहां सबसे कम हिस्सेदारी मिली है, वहीं संख्या पर के आधार पर देखें तो राजपूतों को सबसे अधिक तवज्जों मिली है. सभी दलों ने राजपूतों को उनकी जनसंख्या के मुकाबले सबसे अधिक हिस्सेदारी दी है. जहां तक बात भाजपा की है तो पार्टी के 101 उम्मीदवारों की सूची में ‘भूरा बाल’ यानी भूमिहार, राजपूत, ब्राहमण और लाला को कुल जनसंख्या प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी दी है. बिहार में जातिगत वोटरों की संख्या राजपूत – 3.45 % भूमिहार- 2.86% ब्राह्मण- 3.65% वैश्य- 2.31 % दलित-19.65% अतिपिछड़ा-36% यादव- 14.26% कोईरी- 4.2 1% मुस्लिम- 17.70% भाजपा ने दी किसे कितनी हिस्सेदारी राजपूत- 21% भूमिहार- 15% ब्राह्मण- 11% वैश्य- 17% दलित- 12 % अतिपिछड़ा-7 % यादव- 6% कोईरी-6% मुसलमान-0% राजपूत को सबसे अधिक, अतिपिछड़ों को सबसे कम भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची बनाने के दौरान ब्राह्मण, भूमिहार, राजपूत और वैश्य को उनके जनसंख्या के अनुपात से अधिक टिकट दिया है, तो दलित और अतिपिछड़ा को उनके जनसंख्या के अनुपात में कम टिकट दिया है. बिहार में कुल वोटरों में राजपूत वोटरों की संख्या महज 3.45 % है, लेकिन भाजपा ने उसे कुल उम्मीदवारों की सूची में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी दी है. अगर कम हिस्सेदारी की बात करें तो बिहार में कुल वोटरों में अतिपिछड़ा वोटरों की संख्या 36 % के करीब है, लेकिन भाजपा ने उसे महज 6 फीसदी हिस्सेदारी दी है. कोइरी जाति को जरूर भाजपा ने जनसंख्या के अनुपात में टिकट दिया है. कोइरी जाति से 6 उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं. बिहार में कोइरी जाति की आबादी 4.2 1% है. भाजपा ने किसे कितना टिकट राजपूत जाति- 21 भूमिहार जाति- 15 ब्राह्मण- 11 वैश्य- 17 दलित- 12 अतिपिछड़ा-7 यादव- 6 कोईरी-6 मुसलमान-0 यादव और मुस्लिम संख्या के मुकाबले नदारद भाजपा की सूची में अगर जातिगत उम्मीदवारी देखें तो बिहार के दो सबसे बड़े जातिगत समूह यादव और मुस्लिम में यादव की हिस्सेदारी जहां बेहद कम है, वहीं मुस्लिम की तो सूची में नाम तक नहीं है. बिहार में मुसलमान की आबादी 17.70% है और भाजपा ने उन्हें एक भी सीट पर उम्मीदवार नहीं बनाया है. बिहार में यादवों की जनसंख्या 14.26% है, लेकिन भाजपा ने यादव जाति के 7 नेताओं को विधानसभा की टिकट दिया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि भाजपा ने सवर्ण को छोड़कर केवल कोईरी जाति को ही उसके जनसंख्या के अनुपात में अधिक हिस्सेदारी देने का काम किया है. सर्वे करानेवाले जदयू ने भी नहीं रखा संख्या का ख्याल जदयू के उम्मीदवारों की बात करें तो इस बार उसने चार मुस्लिम चेहरों को मौका दिया है. 2020 के विधानसभा चुनाव में यह आंकड़ा अधिक था. जदयू की लिस्ट में 13 स्त्रीएं भी दिखाई दे रही हैं, जिनमें से कुछ विधायकों को फिर से मौका मिला है. जदयू के 101 उम्मीदवारों में से 59 ईबीसी और ओबीसी हैं. ईबीसी को 22 टिकट मिले हैं. वहीं, नीतीश कुमार की जाति कुर्मी पर एक बार फिर खास ध्यान दिया गया है और 12 प्रत्याशी इसी जाति से घोषित किए गए हैं. इसके अलावा, आठ यादव और चार अन्य जातियों को भी जदयू की उम्मीदवारी लिस्ट में शामिल किया गया है. पार्टी की तरफ से पांच प्रत्याशी मुसहर और रविदासी समुदाय से भी रखे गए हैं. Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की नेतृत्व, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट Also Read: Bihar News: बिहार चुनाव में सितारों की जमघट, पवन सिंह, मैथिली ठाकुर खुद तो खेसारी अपनी पत्नी को उतारेंगे मैदान में The post Bihar Election 2025 : विधानसभा चुनाव में जातिगत जनगणना हुआ फेल, संख्या के बल पर किसी दल ने नहीं दी हिस्सेदारी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Sony BRAVIA से लेकर Hisense तक, इस सीजन के 5 बेस्ट स्मार्ट टीवी: शानदार पिक्चर और दमदार साउंड वाले नये मॉडल, जिन्हें मिस नहीं करना चाहेंगे आप

5 Best Smart TV: शानदार विजुअल्स और दमदार साउंड का परफेक्ट कॉम्बिनेशन : अगर आप अपने घर के लिए नया स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो 2025 में लॉन्च हुए ये 5 टीवी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं. इन मॉडलों में आपको मिलेगा अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले, सुपरफास्ट प्रोसेसर, और ऐसा साउंड एक्सपीरियंस जो मूवी थिएटर जैसा अहसास देता है. इनमें से कुछ टीवी Mini LED टेक्नोलॉजी से लैस हैं जो पिक्चर क्वालिटी को और निखारते हैं, वहीं बाकी मॉडल शानदार कलर और ब्राइटनेस के लिए जाने जाते हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं वो 5 लेटेस्ट लॉन्च टीवी, जिन्हें आप मिस नहीं कर सकते. 1. LG 43 इंच UA82 Series 4K Ultra HD Smart TV LG का यह मॉडल कॉम्पैक्ट साइज में प्रीमियम फीचर्स देता है. इसमें है α7 AI Processor 4K Gen8, जो हर सीन में डिटेल्स और कलर को बेहतरीन बनाता है. Dolby Atmos साउंड और AI Acoustic Tuning से ऑडियो एक्सपीरियंस भी लाजवाब रहता है. फायदे: 4K Super Upscaling और HDR10 सपोर्ट AI चैटबॉट और वेब OS इंटरफेस कमियां: USB पोर्ट कम हैं क्यों खरीदें: कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ बेहतरीन स्मार्ट फीचर्स और 4K क्वालिटी का बढ़िया कॉम्बिनेशन. 2. Samsung 65 इंच Crystal 4K Vista Ultra HD Smart LED TV Samsung का यह बड़ास्क्रीन टीवी उन लोगों के लिए है जो थियेटर जैसी क्वालिटी घर पर चाहते हैं. इसका Crystal Processor 4K और HDR10+ सपोर्ट कलर और कॉन्ट्रास्ट को बहुत नेचुरल बनाते हैं. फायदे: शानदार कलर रिप्रोडक्शन Alexa और Google Assistant सपोर्ट कमियां: 50Hz रिफ्रेश रेट थोड़ी कम है क्यों खरीदें: स्मार्ट फीचर्स और क्लासिक डिजाइन के साथ बड़ीस्क्रीन पर शानदार विजुअल एक्सपीरियंस. 3. Sony BRAVIA 5 55 इंच 4K Ultra HD Smart Mini LED Google TV Sony का यह MiniLED टीवी पिक्चर और साउंड क्वालिटी में बेमिसाल है. इसमें XR Processor और Backlight Master Drive दिया गया है, जो हर फ्रेम को जीवंत बनाता है. फायदे: 120Hz रिफ्रेश रेट Dolby Atmos और PlayStation 5 सपोर्ट कमियां: कीमत थोड़ी ज्यादा क्यों खरीदें: गेमिंग और मूवी लवर्स के लिए प्रीमियम MiniLED टीवी. 4. Hisense 55 इंच U7 QSeries 4K MiniLED QLED TV Hisense का यह टीवी अपने 144Hz रिफ्रेश रेट और Quantum Dot कलर टेक्नोलॉजी के लिए फेमस है. Dolby Vision IQ और Dolby Atmos के साथ यह ऑडियो-विजुअल एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है. फायदे: गेमिंग के लिए 144Hz सपोर्ट दमदार 40W साउंड कमियां: VIDAA OS थोड़ा लिमिटेड है क्यों खरीदें: हाई रिफ्रेश रेट और कलरफुल डिस्प्ले के साथ शानदार वैल्यू फॉर मनी. 5. TCL 55 इंच Q6C QD-Mini LED GoogleTV TCL का यह मॉडल QD-Mini LED टेक्नोलॉजी और 144Hz Motion Clarity PRO के साथ आता है. इसका Ai PQ Pro प्रोसेसर हर फ्रेम को स्मूद और कलरफुल बनाता है. फायदे: 144Hz पैनल और शानदार कलर एक्यूरेसी Dolby Atmos और DTS Virtual-X साउंड कमियां: थोड़ी ज्यादा पावर खपत क्यों खरीदें: एडवांस गेमिंग और स्मार्ट फीचर्स के साथ यह एक पावरफुल GoogleTVहै. Mini LEDTV क्यों बेहतर है? Mini LED टीवी में हजारों छोटे लाइट जोन होते हैं जो ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट को बारीकी से कंट्रोल करते हैं. इससे ब्लैक गहरे दिखते हैं और कलर्स ज्यादा नैचुरल लगते हैं. स्मार्ट टीवी खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखें? Display Type: OLED, QLED या Mini LED चुनें Refresh Rate: कम से कम 60Hz, गेमिंग के लिए 120Hz या 144Hz बेहतर Sound: Dolby Atmos या DTS:X सपोर्ट देखें Connectivity: HDMI 2.1, Wi-Fi और Bluetooth जरूरी. क्या Mini LED टीवी LED से बेहतर होता है? हां, Mini LED टीवी में ज्यादा कंट्रोल और ब्राइटनेस होती है जिससे पिक्चर ज्यादा क्लियर और डीप दिखती है. क्या 4K टीवी के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट जरूरी है? जी हां, 4K कंटेंट देखने के लिए कम से कम 25 Mbps स्पीड की जरूरत होती है. गेमिंग के लिए कौन सा टीवी बेस्ट है? Sony BRAVIA 5 और Hisense U7Q दोनों ही 120Hz और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ गेमिंग के लिए शानदार हैं. दिवाली पार्टी में करना है म्यूजिक का धमाका, तो ये स्पीकर्स बजट में रहेंगे बेस्ट सस्ते में खरीदना है डबल डोर फ्रिज? तो Flipkart Diwali Sale में ये रहेंगे बेस्ट डील्स Amazon Great Indian Festival Sale में आधे हुए फ्रिज के दाम, फटाफट चेक करें डील बड़ी स्क्रीन वाली Smart TV के लुढ़के दाम, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, फौरन चेक करें डील्स The post Sony BRAVIA से लेकर Hisense तक, इस सीजन के 5 बेस्ट स्मार्ट टीवी: शानदार पिक्चर और दमदार साउंड वाले नये मॉडल, जिन्हें मिस नहीं करना चाहेंगे आप appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Diwali Special Kheer Recipe: इस दिवाली पूरी-सब्जी के साथ ट्राई करें स्पेशल खीर, खाने के बाद घुल जाएगा प्यार का मिठास 

Diwali Special Kheer Recipe: दिवाली की शाम में हर घर दीयों की रोशनी, खुशियों और स्वादिष्ट खाने की खुशबू से महक उठता है. ऐसे में अगर आप दिवाली की शाम में पूरी और सब्जी के साथ कुछ मीठा और टेस्टी बनाना चाहते हैं, तो इस बार ट्राई करें दिवाली स्पेशल खीर. चाहे घर में मेहमान आए हो या आप परिवार के साथ मिलकर जश्न मना रहे हो, ये खीर की रेसिपी आपके डिनर के लिए परफेक्ट रहेगी. आइए जानते हैं इस आर्टिकल की मदद से दिवाली स्पेशल खीर बनाने की आसान रेसिपी.  दिवाली स्पेशल खीर बनाने की सामग्री क्या है? दूध – 1 लीटर  खीर का चावल – आधा छोटा कप  चीनी – स्वादानुसार  पानी – जरूरत के अनुसार  केसर – कुछ धागे दूध में भिगोए हुए  ड्राई फ्रूट्स – 4-5 चम्मच कटे हुए  इलायची पाउडर – आधा छोटा चम्मच  यह भी पढ़ें- Diwali Special Gulab Jamun Recipe: इस दिवाली घर पर बनाएं हलवाई जैसा सॉफ्ट और जूसी गुलाब जामुन, चखते ही सब कहेंगे वाह यह भी पढ़ें- Sugar Free Kaju Katli Recipe: बिना चीनी, घर पर बनाएं दिवाली स्पेशल शुगर फ्री काजू कतली, नोट करें बनाने की आसान विधि  दिवाली स्पेशल खीर बनाने की विधि क्या है? खीर बनाने के लिए सबसे पहले चावल को धोकर 20–25 मिनट के लिए पानी में भिगो दें. अब एक भारी तले वाले बर्तन में दूध डालकर उबालें, जब उबाल आने लगे तो गैस धीमी कर दें.  इसके बाद इसमें भीगे हुए चावल डालकर धीमी आंच पर पकाएं, इसे बीच-बीच में चलाते रहें, जिससे दूध नीचे न गिरें. लगभग 25–30 मिनट तक चावल को दूध में पकने दें जब तक खीर गाढ़ी न हो जाए.  अब इसमें चीनी, इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं और 5 मिनट तक अच्छे से पकाएं.  पकने के बाद इसमें केसर के धागे डालें और ऊपर से काजू, बादाम और किशमिश डालकर गैस बंद कर दें.  तैयार है आपकी दिवाली स्पेशल खीर.  यह भी पढ़ें- Diwali Special Suran Ki Sabji Recipe: बिना लहसुन-प्याज के बनाएं दिवाली स्पेशल सूरन की सब्जी, नोट करें बनाने की आसान रेसिपी यह भी पढ़ें- Poha Chivda Recipe For Diwali: दिवाली पर बनाएं ये सुपर टेस्टी पोहा चिवड़ा, स्वाद ऐसा कि मार्केट का नमकीन भी लगेगा फीका The post Diwali Special Kheer Recipe: इस दिवाली पूरी-सब्जी के साथ ट्राई करें स्पेशल खीर, खाने के बाद घुल जाएगा प्यार का मिठास  appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top