मेदिनीनगर. गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में जिलास्तरीय चयन समिति की पलामू डीसी शशि रंजन के निर्देश के आलोक में डीडीसी शब्बीर अहमद की अध्यक्षता में समिति की बैठक संपन्न हुई. इसमें कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना व मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श किया गया. बताया गया कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, दिव्यांग व पिछड़ा वर्ग के कई लोगों ने कल्याण विभाग की इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया था. बैठक में समिति के सदस्यों ने इन सभी आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया. इसके बाद मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 213 लाभुकों को चिकित्सा अनुदान देने के लिए आवेदन स्वीकृत किया गया. इसी तरह रोजगार के लिए 186 युवाओं को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण-सह-अनुदान राशि देने की स्वीकृति दी गयी. बैठक में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अनुसूचित जनजाति जाति के 110, अनुसूचित जाति के 45 एवं पिछड़ा वर्ग के 58 लाभुक का चयन किया गया. पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अनुसूचित जनजाति के सात लाभुकों को 6825470, अनुसूचित जाति के 97 लाभुकों को 59431557, पिछड़ा वर्ग के 52 लाभुकों को 46590443 और अल्पसंख्यक वर्ग के 30 युवाओं को 37377552 रुपये का ऋण-सह-अनुदान राशि देने की स्वीकृति दी गयी. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू, राजद जिलाध्यक्ष धनंजय पासवान सहित समिति के कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 213 व्यक्तियों को मिला चिकित्सा अनुदान व 186 के ऋण स्वीकृत appeared first on Naya Vichar.