पटना. शिक्षा विभाग ने महादलित,दलित और अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत शिक्षा सेवक / शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) के 2206 रिक्त पदों पर नियोजन के लिए समय बद्ध कैलेंडर जारी किया है. आवेदन 30 अप्रैल तक लिये जायेंगे. वहीं जिन जगहों पर रिक्तियों का सर्वेक्षण हो चुका है, वहां चयन प्रक्रिया 15 जून तक पूरी करनी है. जहां रिक्तियों का सर्वेक्षण अभी अधूरा है, वहां की चयन प्रक्रिया 30 जून निबटाना है. विभाग ने नियोजन के लिए वर्क कैलेंडर जारी कर दिया है. वर्क कलेंडर में कार्य,उसको पूरा करने की समयावधि और जवाबदेह अफसर की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है. इस आशय के दिशा निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने जारी कर दिये हैं. नियोजन के लिए गठित की जाने वाली समिति की अध्यक्षता संबंधित वार्ड के निर्वाचित सदस्य करेंगे. साक्षरता के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,बीइओ और चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक मेधा अंक की गणना करेंगे. नियोजन पत्रों का वितरण साक्षरता के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 2206 शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज के लिए 30 अप्रैल तक लिये जायेंगे आवेदन appeared first on Naya Vichar.