Pope Francis funeral: पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार 26 अप्रैल, 2025 को होगा. उस दिन राजकीय शोक मनाया जाएगा. गृह मंत्रालय ने बताया, 26 अप्रैल को पूरे हिंदुस्तान में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है और कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा.
पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़
सेंट पीटर्स बेसिलिका के अंदर लकड़ी के एक साधारण ताबूत में रखे पोप फ्रांसिस के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने अपेक्षा से अधिक लोगों के आने के कारण वेटिकन ने पूरी रात बेसिलिका के दरवाजे खुले रखे. वेटिकन द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार बुधवार को साढ़े आठ घंटों के दौरान 20,000 से अधिक लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
The funeral of His Holiness Pope Francis, Supreme Pontiff of the Holy See, will be held on 26th April, 2025. The State Mourning shall be observed on that day. On 26th April, 2025, the National Flag will be flown at Half Mast throughout India on all buildings where the National… pic.twitter.com/hH0S0bAu9J
— ANI (@ANI) April 24, 2025
भीड़ इतनी, कैथोलिक एमिलियानो फर्नांडीज को करना पड़ा घंटों इंतजार
मेक्सिको से आये कैथोलिक एमिलियानो फर्नांडीज आधी रात के आसपास लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे, और दो घंटे बाद भी वह बेसिलिका नहीं पहुंच पाए थे. फर्नांडीज ने कहा, “मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि मैं यहां कितना समय इंतजार करूंगा. यह सिर्फ यह दिखाने का अवसर है कि मैं फ्रांसिस्को को कितना पसंद करता हूं. मुझे लगता है कि उनके प्रति मेरे मन में जो सम्मान है, उसकी वजह से मैं इंतजार कर रहा हूं.”
The post 26 अप्रैल को मनाया जाएगा शोक, आधा झुका रहेगा तिरंगा, प्रशासन ने क्यों लिया ऐसा फैसला? appeared first on Naya Vichar.