गुमला. केंद्रीय महावीर मंडल गुमला ने मंगलवार की शाम महावीर चौक पर सभी अखाड़ों के बीच 11-11 पीस तलवार व लाठी का वितरण किया. मुख्य अतिथि थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह व महावीर मंडल के पदाधिकारियों के हाथों जिले के सभी 29 अखाड़ों के सदस्यों के बीच तलवार व लाठी वितरण किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि रामनवमी पर्व आप सभी खुुशी व उल्लास से मनायें. साथ ही भगवान राम के बताये मार्ग पर चल देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. बबलू वर्मा ने कहा कि पर्व को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार बाजा व झांकी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा को सम्मानित किया जायेगा और उनका हौसला बढ़ाया जायेगा. मौके पर अध्यक्ष अरुण साहू, मुख्य संरक्षक निर्मल गोयल, रवींद्र कुमार सिंह, अतीत पोद्दार, दिलीप जायसवाल, कुंदन राय, बबलू वर्मा, विपिन सिंह, विकास सिंह, गुन्नू शर्मा, अमन आनंद, आदर्श कुमार, रंजीत सोनी, शिवम जायसवाल, हरजीत सिंह, बबलू कुमार आदि मौजूद थे.
एकजुट हो रहा है घासी नायक समाज : अध्यक्ष
गुमला. घासी नायक समाज संघ गुमला की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष खुशमन नायक ने की. बैठक में बीते दिनों संपन्न हुए घासी जतरा महोत्सव कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. कार्यक्रम की सफलता पर खुशमन नायक ने कहा कि पहली बार नायक समाज के लोग एकजुट होकर अपनी ताकत को दिखाने का काम किया है. बारिश होने के बावजूद भी समाज के लोगों में इतना उमंग, जोश व जुनून था कि हजारों की संख्या में लोग पानी में भींग कर शहर के पालकोट रोड से करौंदी रथ मेला बगीचा तक तीन किमी पैदल यात्रा कर अपनी संस्कृति की झलक भी दिखाया. करौंदी रथ मेला बगीचा में घासी समाज के लोगों का उत्साह देखने को मिला. घासी समाज द्वारा जतरा में उपस्थिति दर्ज कर प्रशासन व प्रशासन तक संदेश दिया कि अगर घासी, नायक समाज को नजरअंदाज किया गया, तो अब खैर नहीं होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन मंत्री रवि नायक, सचिव शक्ति नायक, कोषाध्यक्ष मुकेश नायक, उपाध्यक्ष राजेश नायक, गौतम नायक, सह सचिव शंभु नायक, राहुल नायक, मीडिया प्रभारी मनतू नायक, संरक्षक कलिंद्र नायक, मनेश्वर नायक, घूरन राम, मगन नायक, भुनेश्वर नायक, सीताराम नायक, सागर नायक, राजू नायक, आफुंद नायक, बीरेंद्र नायक, पंचू राम नायक, सुखराम नायक, गोवर्धन नायक, सुदर्शन नायक, राम बिलास नायक, जामवंत राम, बलराम नायक, रोहित नायक, रघु नायक, श्याम नायक, रवि राम, बलि नायक, दिलू नायक, जीतू नायक, रवि नायक, विक्की नायक, मुकेश नायक, मंगल नायक, गोपाल नायक, बजरंग नायक, नॉलेज नायक, अनिल नायक, जुगनू नायक, आरती कुमारी, गुड़िया कुमारी, शीतल कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 29 अखाड़ों के बीच बांटे गये 11-11 पीस तलवार व लाठी appeared first on Naya Vichar.