नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर:महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल तथा प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, हाजीपुर के आदेश एवं मंडल रेल प्रबंधक तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, समस्तीपुर के दिशा निर्देशन में दिनांक 02 सितंबर 2025 को सहरसा जंक्शन पर एक विशेष टिकट जांच अभियान “फोर्ट्रेस चेक” आयोजित किया गया। इस अभियान में 15 टिकट जांच कर्मचारियों (टीटीई) की टीम ने स्टेशन पर आने-जाने वाली सभी ट्रेनों की गहन जांच की।
इस दौरान बिना टिकट या अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वाले 265 यात्रियों से कुल 2,36,450 रुपये का रेल राजस्व वसूला गया।
इसके अतिरिक्त, उसी दिन गाड़ी संख्या 12567/68 (सहरसा-पटना-सहरसा राज्य रानी एक्सप्रेस) में भी विशेष टिकट जांच की गई।
इस जांच में 32 यात्रियों से अनियमित यात्रा के लिए 6,405 रुपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।
यह अभियान रेलवे की आय बढ़ाने और बिना टिकट यात्रा को रोकने के लिए चलाए जा रहे निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।
इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 3.45 लाख बिना टिकट / अनियमित यात्रियों से समस्तीपुर मण्डल को कुल रु. 25.31 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई है।
समस्तीपुर मंडल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें और रेलवे के नियमों का पालन करें।