औरंगाबाद न्यूज : समारोह की तैयारी को लेकर हुई बैठक
प्रतिनिधि, अंबा.
अक्षय तृतीया के अवसर पर 30 अप्रैल को मां सतबहिनी मंदिर के प्रांगण में स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को मंदिर परिसर में एक बैठक हुई, जिसमें न्यास समिति के सदस्य के साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी शामिल हुए. न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर मां की प्रतिमा मंदिर में स्थापित की गयी थी. स्थापना दिवस को लेकर अक्षय तृतीया का प्रति वर्ष विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. उन्होंने स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर स्थानीय समाजसेवी, जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवियों व मां के श्रद्धालुओं को आगे आने की अपील की. बैठक की अध्यक्षता समिति के कोषाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय ने की. बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने स्थापना दिवस समारोह की तैयारी से संबंधित अपना विचार व्यक्त किया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि 30 अप्रैल को भव्य तरीके से स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इसके लिए प्रातः काल में गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जायेगी. कलशयात्रा की जिम्मेदारी प्रभा पांडेय, सरोज देवी, मालती देवी, विमला देवी, रीता देवी, अजय पांडेय एवं सुनील मिश्रा को दी गयी. सदस्यों ने कलशयात्रा के लिए 350 कलश की खरीदारी करने का निर्णय लिया. कलशयात्रा के साथ-साथ आकर्षक झांकी भी निकल जायेगी. इसके लिए अजय पांडेय, वेद प्रकाश तिवारी व संजय कुमार सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इस दौरान जलपान की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी मिथिलेश मेहता एवं राकेश मिश्रा को दी गयी है. कलशयात्रा के उपरांत सात आचार्य द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं हवन किया जायेगा. इसके उपरांत शाम में दीप यज्ञ का आयोजन किया जाना है. इसकी जिम्मेदारी गायत्री परिवार के प्रभा पांडेय, सरोज देवी, अजय पांडेय एवं सुनील मिश्रा को दी गयी है. दीप यज्ञ के बाद भजन संध्या आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर आदित्य श्रीवास्तव, योगेश सिंह, मिथिलेश कुमार, अजितेश सिंह, अशोक कुमार आदि रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 30 अप्रैल को मनेगा सतबहिनी मंदिर का स्थापना दिवस appeared first on Naya Vichar.