BSSC Sports Trainer Recruitment: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से स्पोर्ट्स ट्रेनर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस जॉब वैकेंसी के तहत करीब 379 पद भरे जाएंगे. अप्लाई करने की प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गई है. वहीं अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 नवंबर फिक्स की गई है. अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो BSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
BSSC Sports Trainer Eligibility: शैक्षणिक योग्यता
एलिजिबिलिटी के लिए ऑफिशियल नोटिस देखें. हालांकि, शॉर्ट में बताएं तो अप्लाई करने के लिए सभी कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं कैंडिडेट्स के पास स्पोर्ट्स से जुड़ा सर्टिफिकेट भी होना चाहिए जिसमें PGDSC जैसी डिग्रियां शामिल हैं. इसी के साथ किसी मान्य प्राप्त इंटरनेशनल प्रतियोगिता में देश को रिप्रजेंट करने वाले कैंडिडेट्स या किसी नेशनल चैंपिनशिप में रिप्रजेंट करने वाले कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं.
BSSC Sports Trainer Age Limit: आयु सीमा
- न्यूनतम- 21 वर्ष
- अधिकतम- 37 वर्ष
किसी भी कैंडिडेट्स की आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार बनाकर की जाएगी. वहीं आरक्षित कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम एज लिमिट (Maximum Age Limit) में छूट दी जाएगी.
BSSC Recruitment Selection Process: कैसे होगा सेलेक्शन?
इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को बता दें कि लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन होगा. नीचे लिखित परीक्षा का पैटर्न और मार्किंग स्कीम दिया गया है.
क्र.सं. | विषय (Subject) | प्रश्नों की संख्या | अंक (Marks) |
---|---|---|---|
A | सामान्य ज्ञान (General Knowledge) | 30 | 30 |
B | स्पोर्ट्सों में सहायक विज्ञान (Allied Science in Sports) | 60 | 60 |
C | मुख्य स्पोर्ट्स (Main Sports) | 60 | 60 |
BSSC Sports Trainer Application Fees: आवेदन शुल्क
एप्लीकेशन फीस की बात करें तो सभी कैंडिडेट्स को अप्लाई करने के लिए 100 रुपये की फीस देनी होगी. फीस ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा होगी इसकी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिस देखें.
BSSC Sports Trainer How To Apply: ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें.
- सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें और फीस जमा करें.
- अंत में कंफर्म करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें- खिलाड़ियों के लिए खुशसमाचारी! रेलवे ने निकाली शानदार Vacancy
The post 300 से ज्यादा पदों पर Vacancy, बिहार प्रशासन में स्पोर्ट्स ट्रेनर बनने का शानदार मौका appeared first on Naya Vichar.