चतरा. सत्य सांई संजीवनी अस्पताल द्वारा 20 और 21 मार्च को सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में नि-शुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में 74 बच्चों की इको कार्डियोग्राफी की गयी थी, जिसमें 34 बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की पुष्टि हुई. वहीं 39 बच्चों की रिपोर्ट सामान्य आयी थी. एक बच्चा रूमोटिक हाई डिजीज से ग्रसित पाया गया. अस्पताल के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर गौरव दत्ता ने बताया कि हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का इलाज देश के चार हॉस्पिटल (छत्तीसगढ़ के रायपुर, हैदराबाद, मुंबई व हरियाणा के पलवल) में नि:शुल्क किया जायेगा. साथ ही शिशु व माता-पिता के आने-जाने का किराया, ठहरने व खाने की संपूर्ण व्यवस्था, ऑपरेशन व दवा का खर्च अस्पताल द्वारा वहन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 34 बच्चों में पाया गया जन्मजात हृदय रोग, होगा नि:शुल्क इलाज appeared first on Naya Vichar.