Bihar Train News: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन पर होने वाले काम की वजह से रेलवे 29 नवंबर से 4 जनवरी तक कई ट्रेनों को रद्द किया है. जबकि कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. इस कड़ी में बिहार से चलने वाली रक्सौल उधना एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.
रद्द रहेगी 05559 रक्सौल-उधना साप्ताहिक स्पेशल
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रक्सौल से 29 नवंबर 2025 से 03 जनवरी 2026 तक चलने वाली 05559 रक्सौल-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं, उधना से 30 नवंबर 2025 से 04 जनवरी 2026 तक चलने वाली 05560 उधना-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
बदले रूट से चलने वाली ट्रेनें
दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल
इसके बाद दरभंगा से 1 दिसंबर 2025 से 05 जनवरी, 2026 तक चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन निर्धारित रूट कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी-बीना-गुना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-ग्वालियर-गुना के रास्ते चलेगी.
अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल
अहमदाबाद से 28 नवंबर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन तय मार्ग गुना-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर बदले रूट गुना-ग्वालियर-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी.
ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस
ग्वालियर से 25 नवंबर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस तय मार्ग ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर बदले रूट ग्वालियर-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते से चलेगी.
बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
वहीं, बरौनी से 24 नवम्बर 2025 से 07 जनवरी 2026 तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस तय रूट कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-ग्वालियर के रास्ते चलेगी.
ग्वालियर-बरौनी स्पेशल
इसके अलावा ग्वालियर से 26 नवंबर 2025 से 07 जनवरी 2026 तक चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन तय रास्ते ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी-गोविन्दपुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-इटावा-गोविन्दपुरी के रास्ते चलेगी.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
बरौनी-ग्वालियर स्पेशल
बरौनी से 24 नवंबर 2025 से 05 जनवरी 2026 तक चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग गोविन्दपुरी-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी-ग्वालियर के स्थान पर बदले मार्ग गोविन्दपुरी-इटावा-ग्वालियर के रास्ते चलेगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Train News: खुशसमाचारी! बिहार से चलने वाली इस ट्रेन में सफर हुआ सस्ता, इस दिन से घटेगा किराया
The post 4 जनवरी तक कैंसिल रहेगी बिहार से चलने वाली यह ट्रेन, दो का हुआ रूट डायवर्ट, जानिए पूरी डिटेल्स appeared first on Naya Vichar.