मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
राज्यभर के पीडीएस डीलर 5 मई को जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे. यह निर्णय रविवार को रामगढ़ में फेयर प्राइस शॉप डीलर संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक में लिया गया. बैठक से लौटकर जमशेदपुर पहुंचे फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहनलाल साव पारस और महासचिव प्रमोद गुप्ता ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि ई-केवाइसी की प्रक्रिया डीलरों के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 2जी नेटवर्क पर काम कर रहे ई-पॉस मशीन से 30 अप्रैल तक शत-प्रतिशत ई-केवाइसी पूरा करना लगभग असंभव है. डीलरों की मांग है कि ई-पॉस में 4जी नेटवर्क की सुविधा दी जाए और केवाइसी कार्य के बदले बंगाल की तर्ज पर प्रति केवाइसी ₹2.50 का कमीशन मिले. इसके अलावा, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के ग्रीन कार्डधारियों को पिछले 18 महीनों और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीएच व अंत्योदय श्रेणी के लाभुकों को पिछले 5 माह से राशन वितरित करने के बावजूद डीलरों को कमीशन नहीं मिला है. पूर्वी सिंहभूम सहित राज्य के सभी 24 जिलों के 1,485 डीलर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 5 मई को पीडीएस डीलर करेंगे राज्यव्यापी धरना, कमीशन व तकनीकी समस्याओं को लेकर नाराजगी appeared first on Naya Vichar.