पीरो.
पीरो नगर के वार्ड नंबर 12 स्थित तालाब में डूबे छह वर्षीय शिशु मो इसराफिल का शव 50 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार को बरामद कर लिया गया. बता दें कि वार्ड नंबर 12 निवासी मो सफीक शाह का पुत्र मो इसराफिल मंगलवार को स्पोर्ट्सने के दौरान पैर फिसलने से पानी भरे तालाब में गिर गया था. शिशु के तालाब में डूबने के बाद ढूंढने के लिए स्थानीय युवकों के साथ एसडीआरएफ की टीम लगी थी. दरअसल पानी के बहाव के कारण शव बहकर बीच तालाब में चल गया था. वहीं तालाब में भरे कीचड़ और कचरे के कारण भी शव को ढूंढने में लगी टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मंगलवार को शिशु के डूबने की समाचार के बाद ही उसको ढूंढने का अभियान स्थानीय लोगों द्वारा शुरू कर दिया गया था. बाद में एसडीआरएफ की टीम भी इस कार्य में जुट गयी थी, लेकिन मंगलवार और बुधवार को काफी प्रयास के बाद भी ढूंढा नहीं जा सका था. इसके बाद गुरुवार को इस अभियान में उतरी टीम को आखिरकार सफलता हासिल हुई. दो दिनों तक तालाब में रहने के कारण शव की स्थिति काफी बिगड़ गयी है. शव मिलने के बाद उसके परिवार के लोग बिलख कर रोने लगे, जिससे माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया. इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 50 घंटे की मशक्कत के बाद तालाब में डूबे शिशु का मिला शव appeared first on Naya Vichar.