पटना. चार जनवरी को होने वाली एकीकृत 70वीं बीपीएससी संयुक्त पीटी पुनर्परीक्षा के लिए भी तीन नये प्रश्नपत्र सेट कराये गये थे. आयोग के प्रावधान अनुसार एलीमेंट ऑफ सरप्राइज के तहत इनमें से एक सेट प्रश्नपत्र का चयन कर पुनर्परीक्षा में उपयोग किया गया. उक्त जानकारी बीपीएससी ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी और कुछ कोचिंग संचालकों द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे भ्रम का विरोध किया कि एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा में प्रश्नपत्र का नया सेट प्रिंट नहीं कराकर 13 दिसंबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रिंट कराये गये प्रश्नपत्र के सेट में से ही अप्रयुक्त प्रश्नपत्र के एक सेट का इस्तेमाल किया था. आयोग की मानें, तो नये प्रश्नपत्र सेट प्रिंट कराने के कारण ही पुनर्परीक्षा आयोजित करने में 21 दिनों का समय लगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 70वीं पीटी पुनर्परीक्षा के लिए भी नये प्रश्नपत्र करवाये गये थे प्रिंट : बीपीएससी appeared first on Naya Vichar.