आमंत्रित लोगों को सुबह 8:30 बजे तक ग्रहण करना होगा स्थान
नया विचार पटना– पटना गांधी मैदान में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह पर रविवार को राजकीय समारोह होगा. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे. समारोह को लेकर गांधी मैदान तिरंगे के रंग में सज-धज कर तैयार है. सुरक्षा को लेकर मंच से लेकर वीआइपी गैलरी तक मेटल डिटेक्टर से जांच की गयी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों के साथ गांधी मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों को देखा. उन्होंने कहा कि समारोह को लेकर पूरी तैयारी हो गयी है. सुरक्षा के लिए चार सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा 71 जगहों पर 113 मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. 128 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जायेगी. अस्थायी थाने के साथ 18 वाच टावर से गतिविधियों पर नजर रहेगी. तीन क्यूआरटी सक्रिय रहेंगी. समारोह में आमंत्रित लोगों को सुबह 8:30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेना है. लोगों के प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट से व्यवस्था की गयी है. समारोह के कवरेज के लिए आनेवाले वाहनों की एंटी सबोटॉज जांच होगी.
15 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन होगा : समारोह में प्रशासन के विकास व लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान और स्त्री सशक्तीकरण कार्यक्रमों को झांकियों के माध्यम से दिखाया जायेगा. 15 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन होगा. अलग-अलग गेट से प्रवेश की व्यवस्था गांधी मैदान में समारोह में आनेवाले लोगों के लिए अलग-अलग गेट से व्यवस्था की गयी है.
अतिथियों का प्रवेश : गेट संख्या 10 व 11 स्त्रीओं का प्रवेश :गेट संख्या 12 व 13 आम लोगों का प्रवेश :गेट संख्या 4, 5, 6 व 7 मीडियाकर्मियों का प्रवेश :गेट संख्या 9
परेड में 21 टुकड़ियां होंगी शामिल :
परेड में 21 टुकड़ियां शामिल होंगी. यूपी पुलिस भी परेड में शामिल रहेगी. सीआरपीएफ, आइटीबीपी, एसएसबी, एसटीएफ, बीवीसपु(पुरुष), बीवीसपु (स्त्री बटालियन), यूपी पुलिस, बिहार पुलिस (पुरुष), बिहार पुलिस (स्त्री), पटना ट्रैफिक स्त्री, जेल पुलिस, मद्यनिषेध पुलिस, बीएचजी (शहरी), बीएचजी (ग्रामीण), एनसीसी आर्मी (पुरुष), एनसीसी आर्मी (स्त्री), एनसीसी एयरफोर्स स्त्री/पुरुष, एनसीसी नेवी स्त्री/पुरुष, स्काउट गाइड स्त्री/पुरुष, स्वानदस्ता, बीआरसी बैंड शामिल हैं. परेड की कमान दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह संभालेंगे, जबकि सेकेंड इन कमांड डीएसपी पल्लवी कुमारी हैं.