-5-प्रतिनिधि, अररिया 25, 26 व 27 अप्रैल को तीन दिवसीय मशाल 2024 कार्यक्रम जिले के 862 मध्य व उच्च विद्यालयों में आयोजित किया जायेगा. ये जानकारी डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान के राशिद नवाज ने दी. उन्होंने बताया कि जिला के कुल 862 मध्य व उच्च विद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस प्रतियोगिता में कुल 30632 शिशु भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में एथलीट्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, विधा में प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे. डीपीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगिता सुबह बजे दस बजे पूर्वाह्न तक आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता विद्यालय के हेड मास्टर व सभी शिक्षक सुचारू रूप से संचालित कराएंगे. साथ ही इस प्रतियोगिता का अपने स्तर से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे. इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधि और बच्चों के अभिभावक के बीच व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 862 स्कूलों में होगा मशाल कार्यक्रम का आयोजन appeared first on Naya Vichar.