नया विचार प्रतिनिधि,मोरवा ।प्रखंड मुखिया संघ ने मोरवा प्रखंड के पंचायतों में सोलर लाइट योजना में की गई भारी धांधली की घोर निंदा की है। सोलर लाइट योजना में मुखिया गणों को नजर अंदाज करते हुए , पदाधिकारी स्तर पर ब्रेडा कंपनी के द्वारा मनमानी तरीके से सोलर लाइटें लगायी गयी हैं। सभी पंचायतों के सभी वार्डों में लगाये जाने की बजाय सभी पंचायतों में केवल चार वार्डों में लगायी गयी , उनमें आधे से अधिक सोलर लाइटें लगाने के साथ ही खराब हो चुकी हैं।लरुआ पंचायत के पंसस चंदन साह ने पंचायत में सोलर लाइटें लगाने के साथ ही पच्चीस सोलर लाइटें खराब हो गई हैं। यही हाल अधिकांश पंचायतों का है। सोलर लाइट लगाने में करोड़ों के घोटाले की आशंका जताई गई है।मुखिया संघ अध्यक्ष प्रिय रंजन गोपाल के द्वारा पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन देकर खराब हो चुके सैकड़ों सोलर लाइटों को शीघ्र ठीक कराने की मांग की है। अतिशीघ्र नहीं ठीक कराने पर मुख्यमंत्री के आगामी प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री से शिकायत करने का निर्णय लिया गया है।