नया विचार प्रतिनिधि,मोरवा : हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत पचभिंडा एवं केशो नारायणपुर के तीन युवकों द्वारा पिस्तौल लहराने का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होते ही हलई पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, अलग अलग स्थानों से पिस्तौल सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान अभिषेक कुमार, सूरज कुमार और राहुल कुमार के रूप में की गई है। थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह के अनुसार आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।